Thursday, July 05, 2012

मेडिकल कॉलेजों में 450 छात्रों का होगा दाखिला

भुवनेश्वर: इस साल से ओडिशा के तीन सरकारी मेडिकल कालेजों में 50-50 सीट बढ़ जाने के कारण अब 300 के बदले 450 छात्रों को दाखिला दिया जाएगा। लेकिन सभी छात्रों से बाण्ड लिखाया जा रहा है कि डाक्टर बनने के बाद उन्हें राज्य के सबसे पिछड़ा इलाका केबीके जिलों में कम से कम तीन साल काम करना पड़ेगा, अन्यथा उन्हें 5 लाख रुपये का जुर्माना भरना होगा। स्वास्थ्य सचिव प्रदीप्त कुमार महापात्र ने इसकी सूचना देते हुए कहा है कि 150 सीट बढ़ने के कारण तीनों मेडिकल कालेज में आधारभूमि विकाश के लिए 432 करोड़ खर्च आकलन कर केन्द्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है। इनमें से प्रति कालेज के लिए 100 करोड़ रुपये कर 300 करोड़ रुपया केन्द्र से एवं बाकी पैसा राज्य सरकार द्वारा दिए जाने का प्रस्ताव दिया गया है। इसके अलावा इस साल से एम्स के भुवनेश्वर शाखा में 50 सीट में डाक्टरी छात्रों का नाम लिखाया जाएगा। दूसरी ओर कोरापुट में एक मेडिकल कालेज खोलने के लिए नालको के साथ बातचीत चल रही है।

No comments: