Friday, July 27, 2012

स्वामी लक्ष्मणानंद सरस्वती जी के हत्यारों के खिलाफ नए सिरे से जांच के लिए स्वामी लक्ष्मणानंद सरस्वती श्रद्धांजलि समिति द्वारा मांग कर राजभवन के सामने धरना

भुवनेश्वर, v.s.k :

समाज सुधारक स्वामी लक्ष्मणानंद सरस्वती जी के हत्यारों के खिलाफ नए सिरे से जांच के लिए स्वामी लक्ष्मणानंद सरस्वती श्रद्धांजलि समिति द्वारा मांग कर राजभवन के सामने धरना दिया गया है। समिति के राज्य संपादक डॉ लक्ष्मीकान्त दास के अध्यक्षता में आयोजित इस सभा में वक्ताओं ने कहा कि 2008 अगस्त 23 तारीख के दिन कंधमाल के जलेसपटा आश्रम में स्वामी लक्ष्मणानंद एवं उनके चार सहयोगियों की हत्या की गई। सरकार द्वारा कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया। लेकिन मुख्य आरोपी एवं षडयंत्रकारियों को पकड़ने के लिए सरकार द्वारा कोई कदम नहींउठाया गया। इसी कारण समिति की तरफ से 22 तारीख से एक सप्ताह तक सभी जिला महकमा में धरना देने के साथ साथ जिलाधीशों के जरिए राज्यपाल को स्मारक पत्र दिया गया है। गणधरना के अंतिम दिवस पर प्रो.डॉ रत्नाकर चइनी एवं स्वामी प्राणरूपा नंद सरस्वती के नेतृत्व में धरना के बाद राज्यपाल को एक ज्ञापन दिया गया है। जस्टिस शरत चन्द्र महापात्र के निधन के बाद जांच कमीशन के नए जांच अधिकारी की नियुक्ति की भी मांग की गई है।

No comments: