Friday, July 27, 2012

काश्मीर सुरक्षा मंच ओडिशा की तरफ से एक विशाल धरना का आयोजन किया गया

भुवनेश्वर, v.S.k.:

काश्मीर सुरक्षा मंच ओडिशा की तरफ से एक विशाल धरना का आयोजन किया गया। जम्मू काश्मीर समस्या एवं इसके समाधान के लिए भारत सरकार द्वारा दिलीप पदगांवकर के नेतृत्व में एक तीन सदस्यीय कमेटी को वहां भेजा गया था। इस कमेटी द्वारा दिए गए विवरण सभी को आश्चर्यचकित कर दिया है। इस कमेटी द्वारा जम्मू काश्मीर से भारतीय सेना को वापस लाने, सुरक्षा वाहिनी के विशेष अधिकार को खत्म करने, आतंकवादियों से बातचीत करने, नियंत्रण रेखा पर ढिलाई देने जैसे प्रसंग उठाया गया है। पूरे देश में इस रिपोर्ट का विरोध किया जा रहा है। इसी आधार पर भुवनेश्वर में भी आज काश्मीर सुरक्षा मंच ओडिशा द्वारा राजभवन के सामने धरना प्रदर्शन किया गया है। मंच के आवाहक डॉ जतीन महान्ति के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि दल राजभवन जाकर राष्ट्रपति के उद्देश्य में एक स्मारक पत्र प्रदान किया। सुकान्त पाणीग्राही के संयोजन में आयोजित इस गणधरना में अशोक कुमार साहू ने काश्मीर समस्या पर विस्तार से चर्चा की।

No comments: