Sunday, July 01, 2012

पिपिली कांड का सीबीआइ जांच कराए सरकार : भाजपा

पिपिली कांड का सीबीआइ जांच कराए सरकार : भाजपा


पिपिली कांड का सीबीआइ जांच कराए सरकार : भाजपा

, संबलपुर :

बहुचर्चित पिपिली कांड को लेकर भाजपा ने एक बार फिर नवीन पटनायक सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और राज्यपाल को इस आशय का ज्ञापन प्रेषित कर इस कांड की जांच सीबीआई से कराए जाने और मृतका बबीना बेहरा को न्याय दिलाए जाने की मांग की है।

शनिवार को संबलपुर जिला भाजपा की ओर से पिपिली कांड का प्रतिवाद करते हुए जिलाधीश कार्यालय के सामने प्रदर्शन किए जाने समेत जिलाधीश के हवा से राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस ज्ञापन में भाजपा ने आरोप लगाया है कि नवीन पटनायक के सरकार के राज में महिलाओं पर अत्याचार काफी बढ़ा है। पिपिली कांड इसका सबूत है। दुराचारियों ने न केवल बबीना बेहरा के साथ सामूहिक दुराचार किया बल्कि डाक्टरों और पुलिस की लापरवाही से बबीना की असमय मौत भी हो गई। मामले को रफादफा करने की हरसंभव कोशिश की गई और मामले की जांच क्राइम ब्रांच के हवाले किया गया है। जिसका कोई इस नतीजा नहीं निकलने वाला ऐसे में, जिला भाजपा को उपाध्यक्षा सरोजनी बंछोर, रश्मिता आचार्य, वेणुधर दास, हरिहर महानंद, गुरुचरण बाग, पवित्र महानंद एवं अन्य ने दोषियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने और घटना की जांच सीबीआई से कराए जाने की मांग की है।

No comments: