Monday, August 20, 2012

-भारत में व्यवस्था परिवर्तन की जरूरत

संस्कृति एवं समृद्धि में तालमेल जरूरी

संस्कृति एवं समृद्धि में तालमेल जरूरी

v s k संवाददाता, कटक :

भारत को विकास की ओर ले जाने के लिए संस्कृति एवं समृद्धि में तालमेल जरूरी है। यह बात भारत विकास संगम के संरक्षक व मार्गदर्शक के.एन.गोविन्दाचार्य ने कटक शताब्दी भवन में भारत विकास संगम की ओर से-भारत में व्यवस्था परिवर्तन की जरूरत-शीर्षक पर आयोजित एक कार्यशाला में मुख्य वक्ता के तौर पर भाग लेते हुए कही। आज के दौर में भारत में राजनीति व अर्थनीति में काफी गिरावट आई है। जिसकी वजह है भारतियों की सोच में पश्चिमी देशों की तरफ झुकाव भी एक प्रमुख वजह है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर फकीर मोहन विश्व विद्यालय के कुलपति डा.कुमरवर दास, सम्मानित अतिथि के तौर पर प्रफुल्ल कुमार रथ ने भाग लिया। विभूति चन्द्र मिश्र के अध्यक्षता में चले इस कार्यक्रम में एक पुस्तिका का भी विमोचन किया गया।

No comments: