गोपालन मंत्रालय गठित करने की मांग
Source: VSK-ENG Date: 25 Feb 2014 17:34:40 |
नई दिल्ली, 23 फरवरी. भारतीय गौ क्रांति मंच के तत्वावधान में दिल्ली के रामलीला मैदान में २३ फरवरी को आयोजित एक विशाल 'गौ हुंकार' रैली में ‘गौ माता’ को 'राष्ट्र माता' घोषित करने और गोपालन मंत्रालय गठित करने की मांग की गई.
आयोजक श्री गोपाल ‘मणि’ ने भारत के राष्ट्रपति श्री प्रणव मुख़र्जी और भारत सरकार को संबोधित प्रस्ताव रैली में रखा, जिसमें उक्त मांग की गई. इसका अनुमोदन देश व समस्त भारत से रैली में भाग लेने आये परमपूज्य संतों, विभिन्न धर्मो के धर्मोचार्यो, राजनेताओं, विद्वानों, गौ सेवकों ने सर्वसम्मति से किया.
रैली के आयोजन को उद्देश्य प्राप्ति की दिशा में पहला कदम बताते हुए श्री गोपाल 'मणि' ने कहा कि राष्ट्रपति को पत्र प्रेषित करने, हस्ताक्षर अभियान चलने, प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया (ईमेल, फेसबुक, व्हाट्स एप), व अन्य माध्यमों से देशव्यापी जनजागरण अभियान चलाया जायेगा.
रैली के आयोजक गोपाल 'मणि', प्रजाचक्षु परमश्रद्धेय रामभद्रचार्यजी महाराज, पूज्य चिदानंद मुनि (परमार्थ निकेतन),गौ ऋषि पूज्य दत्त शरणानंदजी महाराज, पूज्य ज्ञानानंद जी महाराज, पूज्य देवकीनंदन ठाकुर, पूज्य संजीव कृष्ण ठाकुर, महामंडलेश्वर प्रखरजी महाराज, स्वामी कृष्णानन्द जी, जैन मुनि लोकेश मुनि, मोहम्मद फैज़ खान व अन्य प्रतिष्ठित संतजनों ने इस रैली को प्रेरणास्पद उद्गारों से प्रेरित कर मार्गदर्शन दिया.
No comments:
Post a Comment