Source: VSK-ENG Date: 26 Feb 2014 18:12:16 |
सरगांव,रायपुर(छत्तीसगढ़) 26 फरवरी.
हरिहर क्षेत्र केदार (माण्डूक्य) द्वीप मदकू में कल 25 फरवरी को प्रारंभ तीन दिवसीय सामाजिक सद्भाव सम्मेलन के अंतर्गत आज प्रात:काल वैदिक मंत्रोच्चारों के साथ यज्ञ प्रारंभ हो गया. कल कलश यात्रा के साथ इसका शुभारंभ हुआ था. ग्राम मदकू के महामाया मंदिर से मदकू द्वीप यज्ञ स्थल तक 3000 महिलायें एवं बालिकायें सिर पर कलश लेकर बाजे गाजे एवं मांदर की धुन के साथ पहुंची. महिला कलश यात्रियों का यज्ञ स्थल पर पहुंचने पर पुष्प वर्षा एवं आतिशबाजी के साथ जोरदार स्वागत किया गया. कलश यात्रा में सरगांव नारायणपुर किरना ठेलकी बासीन धूमा बारगांव देवाकर बडि़याडीह लमती कड़ार परसवानी कोटमी अकोली की महिलायें एवं बालिकाएं सम्मिलित हुईं. कलश यात्रा के पश्चात रूद्र महायज्ञ प्रारंभ हुआ.
सामाजिक सद्भाव रूद्र महायज्ञ में समाज के सभी वर्गो के यजमान हैं. उक्त यजमानों के भोजन एवं आवास की व्यवस्था एक ही भवन में की गई है. उक्त व्यवस्था से सामाजिक सद्भाव की भावना को पुष्ट करने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है.
सामाजिक सद्भाव यज्ञ एवं सम्मेलन में साध्वी प्रभा भारती जी, रामेश्वर जी शास्त्री महाराज मनकुंवर आश्रम दल्लीराजहर, घनश्याम दास जी महाराज, मेघाघाट मानव सेवा संस्थान कुरूद, निरंजन बाबा आलेख महिमा आश्रम बसन, सिध्देश्वरानन्द जी महाराज लोमश ऋषि आश्रम, राजिम गोवर्धन शरण व्यास सिरकिट्टी आश्रम कुटेना गरियाबंद, आदि संत शामिल हो रहे हैं. संतो के साथ ही देवांगन साहू, कुर्मी, ब्राम्हण, ठाकुर, लोधी, सतनामी, वैष्णव, बस्तर से हल्बा एवं गोंड वनवासी समाज के प्रमुख भी हिस्सा ले रहे हैं.
सायंकाल 7 बजे से भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें सुरेन्द्र निषाद विश्रामपुर एवं गोपाल वर्मा नेवरा की प्रस्तुतियों को सभी ने सराहा. बाद में प्यारे लाल ध्रुव एवं उनके साथियों द्वारा करमा नृत्य प्रस्तुत किया गया.
No comments:
Post a Comment