सहकार भारती दिल्ली का अधिवेशन संपन्न
नई दिल्ली. सहकार भारती दिल्ली प्रांत का 2 दिवसीय तृतीय अधिवेशन गत 14-15 जून को सम्पन्न हुआ. अधिवेशन के उद्घाटन सत्र में केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उत्तर क्षेत्र के संघचालक श्री बजरंग लाल गुप्त ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का विधिवत् शुभारंभ किया.
अधिवेशन में सहकारी क्षेत्र की उपलब्ध्यिों का ब्योरा प्रांत अध्यक्ष श्री लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने प्रस्तुत किया. प्रांत के महामंत्री श्री किशोर सारसर ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. इस अवसर पर आयोजित सहकार प्रदर्शनी में सहकारी उपक्रमों द्वारा उत्पादित विभिन्न वस्तुओं का का प्रदर्शन किया गया. सहकार ध्वज को फहराकर सहकार शपथ कार्यकर्ताओं का दिलाई गई. सहकार भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष-श्री सतीश मराठे, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष-श्री जीतू भाई व्यास, राष्ट्रीय महामंत्री-श्री विजय देवांगन सहित भारतीय जनता पार्टी, सहकारिता प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय प्रभारी-श्री भगवत शरण ठाकुर, भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ के अध्यक्ष-श्री चन्द्रपाल सिंह यादव, दिल्ली राज्य सहकारी संघ के महामंत्री-श्री पी.एम. शर्मा, दिल्ली स्टेट कोऑपरेटिव बैंक फेडरेशन के अध्यक्ष-श्री लक्ष्मीदास, गुजरात स्टेट कोऑपरेटिव बैंक फैडरेशन के चेयरमैन-श्री ज्योतिन्द्र भाई मेहता, राष्ट्रीय मध्य प्रदेश एपेक्स बैंक के पूर्व निदेशक पं. हरिचन्द तिवारी, सहकार भारती के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय डेयरी विकास फेडरेशन निगम लि. के अध्यक्ष-श्री सुभाष मांडगे ने सहकारिता पर वर्तमान परिस्थितियों किए जा रहे प्रयासों पर विचार प्रकट किये.
सहकार भारती द्वारा दिल्ली सरकार एवं केन्द्र सरकार को सहकारिता की वृद्धि एवं शुद्धि हेतु चार ज्ञापन भी सौंपे गये. अधिवेशन के संयोजक श्री सुनील गुप्ता ने कार्यकर्ताओं का उनके सहयोग के लिये हार्दिक धन्यवाद किया. इस अवसर पर दिल्ली प्रान्त सहकार भारती की नई कार्यकारिणी की घोषणा भी की गई. सहकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने के लिये विभिन्न सहकारी संस्थाओं एवं उनके कार्यकर्ताओं को सहकार सम्मान से सम्मानित किया गया.
No comments:
Post a Comment