Thursday, August 28, 2014

‘आस्क मी बजार डॉट कॉम’की ओरसे हिन्दुओंके श्रद्धास्थानोंका अनादर !

भाद्रपद कृष्ण पक्ष दशमी, कलियुग वर्ष ५११६
भगवे वस्त्र परिधान किए हुए साधुको अपूर्ण वस्त्र परिधान करनेवाली
युवतीके साथ नृत्य करते हुए प्रसारित किया गया है ।
  • हिन्दुओ, आपके श्रद्धास्थानोंका अवमूल्यन करनेवाले ऐसे विज्ञापनोंपर प्रतिबंध लगाने हेतु वैध मार्गसे विरोध करें !

  • यह अनादर है, यह बात ‘आस्क मी बजार डॉट कॉम’को अस्वीकृत 

  • हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा विरोध

मुंबई - ‘आस्क मी बजार डॉट कॉम’ इस जालस्थलका विज्ञापन बनाते समय किसी भगवा वेश परिधान करनेवाले साधुके साथ अपूर्ण वस्त्र परिधान की हुई युवतीको नृत्य करते हुए प्रसारित किया गया है । इस अनादरके कारण हिन्दुओंकी भावना आहत हुई है । इस संदर्भकी याचिका प्रविष्ट करनेके पश्चात भी इस आस्थापनने, यह अनादर है, यह बात अस्वीकृत की है । (हिन्दुओंकी धर्मभावनाओंका अनादर कर उसे अस्वीकृत करनेवाले हिन्दुद्रोही ही हैं ! क्या इस प्रकार कभी किसी मुल्ला-मौलवी अथवा पादरीका अनादर करनेका दुस्साहस किया जाता ? हिन्दुओंकी सहिष्णुताका अनुचित लाभ उठानेवालोंके विरोधमें हिन्दूसंगठन करना अनिवार्य है ! - संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
१. ‘आस्क मी बजार डॉट कॉम’ तथा ‘यू-ट्युब’ इन जालस्थलोंपर यह विज्ञापन प्रसारित किया गया है ।
२. इसमें साधुका वेश परिधान करनेवाला कोई अपूर्ण वस्त्र परिधान करनेवाली अभिनेत्री कंगना राणावतको कहता है कि तुम इतनी अधिक मात्रामें विक्रय कैसे कर सकती हो ? उस समय वह जालस्थलपर ही उसे विक्रयके स्तरके संदर्भमें जानकारी देती है ।
३. तदुपरांत उस साधु तथा उस युवती नृत्य करते हुए प्रसारित किया गया है । (यह पढकर जिनका रक्त खौलकर नहीं उठता वे हिन्दू हैं ही नहीं ! - संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
४. यह प्रकरण हिन्दू संत एवं ऋषिमुनियोंकी परंपरा एवं धर्मका अनादर है ।
५. इस संदर्भमें हिन्दू जनजागृति समितिके श्री. शिवाजी वटकरने संबंधित कार्यालयमें संपर्क किया । उस समय वहां उपस्थित कर्मचारीने बताया कि इस विज्ञापनद्वारा अनादर नहीं किया गया है ।

राष्ट्रप्रेमी नागरिक निम्ननिर्देशित संपर्क क्रमांकपर निषेध पंजीकृत कर रहे हैं !

ई हाईट्स, प्लॉट १० तथा ११,
दूसरा एवं तीसरा माला, सी टॉवर, सेक्टर १२५,
नोएडा (गौतम बुद्ध नगर), उत्तर प्रदेश - २०१३०१

दूरध्वनि क्रमांक : १८६० २० ८८८८८ (टोल फ्री)
ई-मेल : help@askmebazaar.com
जालस्थल : www.askmebazaar.com 
मार्गिका : https://www.youtube.com/watch?v=wyupvwgndva&feature=youtub

No comments: