Thursday, August 28, 2014

आइएसआइएस आतंकियों के लिए लड़ने इराक गए महाराष्‍ट्र के चार नौजवानों में से एक की मौत

भाद्रपद शुक्ल पक्ष तृतीया, कलियुग वर्ष ५११६
नई दिल्ली / बगदाद- इराक में आईएसआईएस का साथ दे रहे एक भारतीय युवक की मौत की खबर है। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के कल्याण का रहने वाला आरिफ फैय्याज माजिद सीरिया में गोलीबारी में मारा जा चुका है।बताया जा रहा है कि मजीद की मौत इराक के मोसुल में हुई। उसकी मौत की खबर उसके अन्य साथी फहद तनवीर शेख के चाचा इफ्तिखार शेख ने दी है। इफ्तिखार को यह जानकारी मंगलवार रात शाहीन फारुकी टंकी के हवाले से मिली। एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, शाहीन ने आरिफ के चाचा को बताया कि वह उसकी खैरियत जानने के लिए पूछताछ कर रहा था, तभी पता चला कि आरिफ सीरिया में जिहादियों के साथ लड़ते हुए मारा जा चुका है। शाहीन के पास इसके अलावा और कोई जानकारी नहीं है। इफ्तिखार ने कहा, "अभी तक मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।" हालांकि, एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आईएसआईएस ने भी अपनी वेबसाइट पर माजिद के मारे जाने की पुष्टि की है।
आरिफ इंजीनियरिंग का छात्र था। गत २३ मई को आरिफ, फहद तनवीर शेख, अमन नईम तंदेल और शाहीन फारुकी टंकी अचानक घर से लापता हो गए थे। फहद शेख इंजीनियरिंग का स्‍टूडेंट है, जबकि  टंकी कॉल सेंटर में काम करता था। इसके कुछ दिन बाद आरिफ के परिजनों ने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी थी। इराक का रुख करने से पहले आरिफ ने एक खत छोड़ा था। इसमें उसने लिखा था, "अब हमारी मुलाकात जन्नत में होगी।"जानकारी के मुताबिक, चारों जिहादियों का परिवार कल्याण (ठाणे के पास) के दुध नाका गोविंदवाड़ी इलाके में ही रहता है। महाराष्ट्र एंटी टेररिज्म स्क्वैड ने १४ जुलाई को आरिफ के घर से लैपटॉप और पेनड्राइव बरामद किया था। जिसके बाद १८ जुलाई को आरिफ के पूरे परिवार ने दिल्ली जाकर गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी।  इस मामले की जांच एटीएस के साथ-साथ कई जांच एजेंसियां कर रही हैं।
स्त्रोत : दैनिक भास्कर

No comments: