अधिवक्ता परिषद की दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न
Thu, 05 Dec 2013
पुरी : अधिवक्ता परिषद ओडिशा की ओर से सशक्त समाज के गठन में वकीलों की भूमिका नामक शीर्षक से यहां कार्यशाला आयोजित की गई। श्रीगुंडिचा मंदिर के पास भक्त निवास में आयोजित कार्यशाला के उद्घाटन अवसर पर अधिवक्ता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलदेवराज महाजन और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील जयदीप राय बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। वहीं अधिवक्ता परिषद के कार्यकर्ता प्रभाकर साहू, क्षेत्रीय संपादक अजीत पटनायक ने कार्यशाला में भाग लिया। ओडिशा हाईकोर्ट के वरिष्ठ वकील अनूप कुमार बोष, कैलाश चन्द्र कर, विभू प्रसाद नायक, सर्वेश्वर बेहेरा प्रमुख कार्यशाला में भाग लेते हुए सशक्त समाज बनाने में वकीलों की भूमिका पर चर्चा किए। अधिवक्ता परिषद के जिला अध्यक्ष विवेकानंद मिश्र, तरुण कान्त गजेन्द्र, अभ्यर्थना कमेटी के अध्यक्ष देवाशीष राय, संयोजना समिति के कार्यकर्ता एडवोकेट गिरीश नायक के संचालन किया। कार्यशाला में संयोजना अधिवक्ता परिषद के संयोजक एडवोकेट लक्ष्मीधर महापात्र ने किया। एडवोकेट सविता प्रतिहारी, सस्मिता प्रधान, सस्मिता रथ, रीताराणी साहू, प्रधान धीरेन राय, विभूति शंकर त्रिपाठी, कार्तिक प्रधान प्रमुख सहयोग किए थे।
Thu, 05 Dec 2013
पुरी : अधिवक्ता परिषद ओडिशा की ओर से सशक्त समाज के गठन में वकीलों की भूमिका नामक शीर्षक से यहां कार्यशाला आयोजित की गई। श्रीगुंडिचा मंदिर के पास भक्त निवास में आयोजित कार्यशाला के उद्घाटन अवसर पर अधिवक्ता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलदेवराज महाजन और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील जयदीप राय बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। वहीं अधिवक्ता परिषद के कार्यकर्ता प्रभाकर साहू, क्षेत्रीय संपादक अजीत पटनायक ने कार्यशाला में भाग लिया। ओडिशा हाईकोर्ट के वरिष्ठ वकील अनूप कुमार बोष, कैलाश चन्द्र कर, विभू प्रसाद नायक, सर्वेश्वर बेहेरा प्रमुख कार्यशाला में भाग लेते हुए सशक्त समाज बनाने में वकीलों की भूमिका पर चर्चा किए। अधिवक्ता परिषद के जिला अध्यक्ष विवेकानंद मिश्र, तरुण कान्त गजेन्द्र, अभ्यर्थना कमेटी के अध्यक्ष देवाशीष राय, संयोजना समिति के कार्यकर्ता एडवोकेट गिरीश नायक के संचालन किया। कार्यशाला में संयोजना अधिवक्ता परिषद के संयोजक एडवोकेट लक्ष्मीधर महापात्र ने किया। एडवोकेट सविता प्रतिहारी, सस्मिता प्रधान, सस्मिता रथ, रीताराणी साहू, प्रधान धीरेन राय, विभूति शंकर त्रिपाठी, कार्तिक प्रधान प्रमुख सहयोग किए थे।
No comments:
Post a Comment