लखनऊ. लखनऊ में आयोजित स्तंभ लेखकों की संगोष्ठी के दौरान संवर्धिनी पुस्तक का विमोचन किया गया. “संवर्धिनी” महिला विषयक भारतीय दृष्टिकोण पुस्तक का विमोचन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सदस्य मधुभाई कुलकर्णी जी, अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख डॉ. मनमोहन वैद्य जी, सह प्रचार प्रमुख जे नंद कुमार जी ने किया. पुस्तक का संपादन नरेंद्र ठाकुर जी ने किया है और प्रकाशक विचार विनिमय प्रकाशन नई दिल्ली है.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचार विभाग ने गत वर्ष महिला विषयक भारतीय दृष्टिकोण विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया था, जिसमें देश भर से विद्वतजनों ने भाग लिया था. पुस्तक में संगोष्ठी में विद्वतजनों द्वारा रखे गए विचारों का संकलन किया है. जिनमें महिलाओं के प्रति भारतीय दृष्टिकोण स्पष्ट होता है. संगोष्ठी के समापन सत्र को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत जी ने संबोधित किया था, जिसमें भारतीय दृष्टिकोण के साथ ही संघ का दृष्टिकोण भी स्पष्ट होता है.
No comments:
Post a Comment