Tuesday, September 27, 2016

बैहर में पुलिस कर्मी जियाउल ने की संघ कार्यालय में घुसकर जिला प्रचारक से मारपीट

शिकायत पर एएसपी, टीआई, एएसआई के खिलाफ मामला दर्ज
बालाघाट. बालाघाट जिले के बैहर थाना प्रभारी जियाउल हक ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक सुरेश पुत्र भागीरथ यादव के साथ मारपीट की. घटना के बाद से बैहर क्षेत्र में संघ कार्यकर्ताओं में रोष बढ़ गया है. संघ के प्रचारक सुरेश जी की शिकायत पर एएसपी राजेश शर्मा, निरीक्षक जियाउल हक, उपनिरीक्षक अनिल अजमेरिया, सुरेश व अन्य के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 147, 392, 307,452 के तहत अपराध दर्ज किया गया है. इसी तरह स्वामी प्रसाद पिता स्व. मनोहर असाटी की शिकायत पर एएसपी राजेश शर्मा, एसआई अनिल अजमेरिया सहित अन्य सात-आठ के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 452, 147 के तहत अपराध दर्ज किया गया है. घटना की सूचना मिलते ही एसपी डॉ. असित यादव भी बैहर पहुंचे थे. उन्होंने बैहर पहुंचकर वस्तुस्थिति की जानकारी ली. फिलहाल बैहर में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.
सुरेश यादव के अनुसार 25 सितम्बर की रात्रि करीब 8 बजे वे बैहर स्थित संघ कार्यालय में एक बैठक में उपस्थित थे. बैठक में जिला कार्यवाह चित्रसेन चौधरी, सह विभाग प्रचारक राकेश, प्रांत ग्राम विकास प्रमुख विजय विश्वकर्मा भी मौजूद थे. उस समय एएसपी राजेश शर्मा, टीआई जियाउल हक, एसआई अनिल अजमेरिया, एएसआई सुरेश, आरक्षक उइके,पंद्रे, एसएएफ सहित अन्य छह पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे.
उनके साथ नवाब खान उर्फ शेरा, सज्जू खान, दानिश खान, आदिल खान उर्फ बंटी, शाहीद खान, फरीद खान उर्फ राजा खान सहित अन्य भी पहुंचे थे. सभी ने संघ कार्यालय में घुसकर उनके साथ अश्लील गाली-गलौज की और मारपीट करते हुए वाहन में बैठा लिया. इसके बाद थाने लेकर गए, जहां थाने के सामने भी मारपीट करने लगे. तभी वे अपनी जान बचाकर एक मेडिकल स्टोर में चले गए. टीआई ने मेडिकल स्टोर में भी उनके साथ मारपीट की. वहीं थाने में लाकर पुन: मारपीट की, जिससे वे बेहोश हो गए.
मारपीट से घायल हुए संघ प्रचारक सुरेश यादव को तत्काल ही जिला चिकित्सालय में लाकर भर्ती किया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद जबलपुर रेफर कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में भाजपा नेता, संघ से जुड़े पदाधिकारी भी जिला चिकित्सालय में पहुंचे.
इधर, मारपीट के विरोध में सोमवार की सुबह से लेकर दोपहर तक बैहर पूरी तरह से बंद रहा. भाजपा नेता, संघ पदाधिकारी और अन्य नेताओं ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों पर अपराध दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार और निलंबित किए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों के अनुसार यदि पुलिस अधिकारियों पर न्यायोचित कार्रवाई नहीं होती है तो पूरा जिला बंद कर उग्र आंदोलन किया जाएगा.
बैहर में फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. जगह-जगह पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.   –  डॉ. असित यादव, एसपी, बालाघाट
महाकौशळ प्रांत संघचालक प्रशांत सिंह ने घटना की निंदा की तथा कहा कि संघ के सभी स्वयंसेवक इस घटना से प्रक्षोभित हैं और प्रशासन से अपेक्षा करते हैं कि इस घटना की तीव्रता समझकर कार्यवाही करें. अन्यथा इस अंसतोष की प्रांत व्यापी प्रतिक्रिया संभावित है. पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की मांग की.

No comments: