Monday, September 19, 2011

शिक्षकों को आदर्श समाज गठन का सूत्रधार

Sep 19,
राउरकेणला, visakeo
गुणात्मक शिक्षा के विकास के लिए अच्छे शिक्षकों की जरूरत होती है पर विभिन्न वर्ग में शिक्षकों की नियुक्ति से यह प्रक्रिया बाधित हो रही है। निखिल उत्कल प्राथमिक शिक्षक फेडरेशन, खारबेल नगर के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि संघ के प्रदेश सचिव कमलाकांत त्रिपाठी ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के पढ़ाई के साथ साथ मध्याह्न भोजन, विभिन्न सर्वेक्षण व चुनाव में नियोजित करने पर शिक्षा के स्तर में गिरावट आने की बात कही।

मुख्य अतिथि श्री त्रिपाठी ने कहा कि केन्द्र सरकार 6000 प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों को पीपीपी में 111 स्कूल शामिल किये गये हैं। सर्व शिक्षा अभियान की ओर से मिलेनियम डेस्टीनेशन गोल को हासिल करने के लिए 2020 में संप्रसारित किया गया है। शिक्षकों की पदोन्नति के लिए शिक्षा सचिव का निर्देश प्रगति पर होने की बात उन्होंने कही। उन्होंने शिक्षकों को आदर्श समाज गठन का सूत्रधार बताया और इसके लिए उन्हें अपने कर्तव्य के निर्वहन का आह्वान किया।

No comments: