Sunday, September 18, 2011

शिविर में सात सौ मरीजों का इलाज

शिविर में सात सौ मरीजों का इलाज
राउरकेला,visakeo मार्श शिखर सोसाइटी व उत्कलमणि गोपबंधु होम्योपैथिक कालेज अस्पताल की ओर से नगरपालिका के वार्ड नंबर 13 अंतर्गत टिंबर कालोनी आंगनबाड़ी सेंटर में निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। इसमें विभिन्न रोगों के मरीजों का इजाज करने के साथ साथ सात सौ से अधिक लोगों को डेंगू, मलेरिया व चिकुनगुनिया प्रतिरोधक दवा प्रदान किया गया।

टिंबर कालोनी में लगे शिविर में होम्योपैथिक कालेज अस्पताल के डा. ज्ञान रंजन गिरी, प्रिंसिपल डा. एसके राउत, पार्षद प्रमिला दास बतौर अतिथि उपस्थित थे। उन्होंने बस्ती क्षेत्र में इस तरह का शिविर लगाकर लोगों को चिकित्सा के प्रति जागरूक करने की सराहना की। चिकित्सा शिविर पूर्वाह्न 10 से लेकर अपराह्न 2 बजे तक चला। इसमें टिंबर कालोनी के विभिन्न बस्तियों के महिला, पुरुष एवं बच्चे शामिल हुए। शिविर में होम्योपैथिक कालेज के मेडिकल आफिसर डा. ज्ञानरंजन गिरी, डा. भरत भूषण दास डा. नीलमाधव स्वाई, डा. प्रत्यूष प्रियदर्शिनी डा. शुभश्री साहू, डा. स्वाति सरिता नायक, डा. शुभेन्दु दास एवं अन्य चिकित्सकों ने मरीजों का इलाज करने के साथ ही उन्हें दवा दिया। इस शिविर के आयोजन में मार्श शिखर सोसाइटी के सचिव डीएन कुमार, कोषाध्यक्ष रंजू सिंह, संयुक्त सचिव करुणा वार्ला, कार्यकारिणी सदस्य विशाखा महतो, एमके महतो, शिशिर शर्मा, राजेश यादव, पातरास वार्ला समेत अन्य लोगों ने अहम भूमिका निभाई। इस शिविर में आंगनबाड़ी सेविका मनोरमा नंदी, सत्यभामा समेत अन्य लोगों ने भी सहयोग

No comments: