Sunday, September 18, 2011

श्रद्धा से पूजे गए शिल्पदेव

श्रद्धा से पूजे गए शिल्पदेव
राउरकेला,visakeoसंवाददाता :

इस्पात नगरी राउरकेला में निर्माण के देवता व वास्तुदेव भगवान विश्वकर्मा की पूजा की धूम है। एक ओर जहां वाहन रखने वाले हर घर में इनकी पूजा हुई वहीं कारखानों से लेकर अस्पतालों तक में समारोह पूर्वक विश्वकर्मा पूजा की गई। देवगांव डंपिंग में विश्वकर्मा मेला लगा जिसका उद्घाटन सांसद हेमानंद विश्वाल ने किया। हालांकि स्पंज, फर्नेस उद्योगों व गैरेजों में विश्वकर्मा पूजा का रंग फीका रहा।

उड़ीसा की औद्योगिक राजधानी इस्पात नगरी राउरकेला में चहुंओर विश्वकर्मा पूजा की धूम है। पानी आपूर्ति करने वाली संस्था पीएचईडी के विभिन्न कार्यालयों, दर्जन भर से अधिक विद्युत कार्यालयों उदितनगर, डेलीमार्केट, टैक्सी स्टैंड आदि में पंडाल बनाकर विभागीय कर्मचारियों ने विश्वकर्मा पूजा की। आरएसपी की दो दर्जन से अधिक इकाइयों में इनकी पूजा हुई। नगरपालिका के वार्ड नंबर 5 व 6 स्थित इंडस्ट्रीयल इस्टेट के विभिन्न कारखानों, औद्योगिक अंचल कलुंगा, आईडीसी, वेदव्यास से लेकर राजगांगपुर, सुंदरगढ़, कुआरमुंडा, बीरमित्रपुर के बड़े बड़े कलकारखानों में छुट्टी रही और प्रबंधन के अधिकारियों ने कर्मचारियों के साथ मिलकर भगवान विश्वकर्मा की आराधना की। वेदव्यास में विश्वकर्मा पूजा के दिन मेला सा माहौल रहा। इस्पात जेनरल अस्पताल, आईजीएच में विभिन्न तकनीकी विभागों के कर्मचारियों ने अस्त्रोपचार में उपयोग आने वाले औजारों के साथ भगवान विश्वकर्मा की पूजा की गई जिसमें चिकित्सक भी बढ़चढ़कर शामिल हुए। राउरकेला ट्रक मालिका संघ व टीपर एसोसिएशन के कार्यालय में भी धूमधाम से पूजा हुई। भारी वाहनों से लेकर छोटे वाहनों के गैरेज तथा साइकिल मरम्मत करने वाली दुकानों में भी मजदूर छुट्टी पर रहे और यहां विश्वकर्मा की पूजा हुई। स्क्रैप के खरीददार नहीं मिलने से गैरेजों में पूजा का रंग फीका रहा। डेढ़ महीने से फर्नेस उद्योग बंद पड़ा है और स्पंज संयंत्र में लौह अयस्क के अभाव में संकट के बादल मंडरा रहे हैं जिससे इन स्थानों पर भी पूजा फीकी रही।

No comments: