Saturday, September 08, 2012

कांग्रेस के खिलाफ महिला बीजद का मोर्चा

कांग्रेस के खिलाफ महिला बीजद का मोर्चा

जागरण संवाददाता, vsk
राजधानी भुवनेश्वर के पीएमजी चौक पर छह सितंबर को कांग्रेसियों की रैली में एक महिला पुलिस कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल होने तथा अन्य कई पुलिस कमियों को चोट लगने के मामले में महिला बीजद ने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जिसमें महिला बीजद की राउरकेला जिला ईकाई की ओर से शनिवार को एडीएम से मिलकर इस घटना में संलिप्त दोषी कांग्रेसियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इसके समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जगदीश टाइटलर के भाषण के बाद कांग्रेस कमियों के उग्र होने के कारण उनकी भी गिरफ्तारी की मांग पर ज्ञापन सौंपा गया।

राउरकेला जिला महिला बीजद की अध्यक्ष मिनती देवता की अगुवाई में स्थानीय बीजद नेत्रियों के एक प्रतिनिधि दल ने शनिवार के पूवाह्नं एडीएम आरएन मिश्र से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में कांग्रेस की रैली में एक महिला कांस्टेबल पर कांग्रेस कमियों ने हमला करने से उनका सर फट जाने समेत शरीर के अन्यान्य स्थानों पर भी गहरी चोट लगी है। उन्होंने इस मामले की निंदा करने समेत इस घटना के लिए कांग्रेसी नेता जगदीश टाइटलर को जिम्मेदार ठहराते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की है। इसके समेत इस मामले में शामिल दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके, इसके प्रति ध्यान देने की मांग की गई है।

No comments: