Friday, December 11, 2015

3 जनवरी को होगा पश्चिम महाराष्ट्र प्रांत का ‘शिवशक्ती संगम शिविर’

पश्चिम महाराष्ट्र (विसंकें). राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पश्चिम महाराष्ट्र प्रांत की ओर से 3 जनवरी को पुणे में शिवशक्ती संगम शिविर का आयोजन किया जा रहा है. हिंजवडी (आईटी पार्क) के पास मारुंजी गांव में दोपहर साढ़े तीन बजे होने वाले कार्यक्रम में परम पूजनीय सरसंघचालक और सरकार्यवाह सुरेश भय्या जी जोशी उपस्थित रहेंगे. इस अवसर पर प्रांत के सातों जिलों के सभी तहसील, बाजार केंद्रों के गांवों तक तथा शहर की हर बस्ती के स्वयंसेवक उपस्थित रहेंगे.
पहली बार ऑनलाईन पंजीकरण
शिवशक्ती संगम शिविर के लिए संघ की ओर से पहली बार ऑनलाईन पंजीकरण किया गया है तथा दिसंबर माह के पहले सप्ताह में अब तक 82,000 स्वयंसेवकों का पंजीकरण हो चुका है. दिसंबर के अंत तक एक लाख से अधिक पंजीकरण होने की संभावना है. पहली बार आईटी का वर्ग संघ की ओर मुड़े, इस हेतु मोबाईल एप भी विकसित किया गया है. गुगल प्ले स्टोर पर शिवशक्ती नाम से यह उपलब्ध है. 450 एकड़ भूमि पर शिवशक्ती संगम का भव्य कार्यक्रम होगा, इसलिए पुणे शहर के 7500 स्वयंसेवक कार्यक्रम की तैयारी में लगे हैं.
सूखा निधि संकलन - शिवशक्ती संगम के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं जनकल्याण समिति की ओर से सूखाग्रस्त इलाकों में विभिन्न स्थानों पर सूखा निधि संकलन तथा जलसंधारण के काम किए जाएंगे. साथ ही अनाज वितरण और जानवरों के लिए चारा शिविर बनाए जाएंगे.
DCIM146MEDIA* गृह संपर्क अभियान - इस अभियान के अंतर्गत पुणे शहर के 1000 संघ कार्यकर्ता 8 दिनों तक पूरा समय शिवशक्ती संगम की जानकारी देने हेतु एवं शिवशक्ती संगम कार्यक्रम में नागरिकों को स्वयंसेवक के रूप में पंजीकृत करने हेतु जाएंगे.
शिवशक्ती संगम व्यापक अभियान - पुणे शहर के प्रमुख चौराहों-चौराहों में कुल 1000 स्थानों पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता पंजीकरण तथा प्रचार एवं नागरिकों को जानकारी देने के लिए व्यापक जनसंपर्क करेंगे.
महाविद्यालयीन संपर्क अभियान - शहरों के सभी प्रमुख महाविद्यालयों से नुक्कड़ नाटक, पोस्टर और पत्रकों का वितरण कर कार्यक्रम में सहभागी होने के लिए महाविद्यालयों के युवक-युवतियों से संपर्क करेंगे.
पुणेकर परिवार देंगे स्वयंसेवकों के लिए फूड पैकेट्स - कार्यक्रम के लिए बाहर गांव से आने वाले स्वयंसेवकों के लिए पुणे एवं पिंपरी चिंचवड शहर से 80,000 परिवार फूड पैकेट्स के रूप में भोजन देंगे.
शिवशक्ती संगम हेतु महिलाओं का योगदान - शिवशक्ती संगम के कार्यक्रम में महिलाओं का सहभाग बड़ा है और स्वयंसेवकों को फूड पैकेट्स देना, नगरीय संपर्क में सहभाग, साथ ही कार्यक्रम के स्थान पर आसन व्यवस्था के लिए विभिन्न आयु वर्ग से 2000 महिलाओं का सहभाग इसमें रहेगा.
शिवशक्ती संगम कार्यक्रम की विशेषताएं
DCIM146MEDIA* पश्चिम महाराष्ट्र के सरकारी सात जिलों के स्वयंसेवकों का गणवेश में सबसे बड़ा एकत्रीकरण.
* पश्चिम महाराष्ट्र के सभी तहसीलों के सभी मंडलों से और शहरी इलाकों की सभी बस्तियों से उपस्थिति
* शिवशक्ती संगम कार्यक्रम के उपलक्ष्य में महाराष्ट्र के सूखाग्रस्तों के लिए सहायता निधि का संकलन
* भव्य दुर्ग प्रतिकृति एवं 200 x 100 फिट का भव्य मंच कार्यक्रम का आकर्षण
* 40 सिद्धता केंद्र जिसमें हर एक में 2 से 3 हजार स्वयंसेवक ठहर सकेंगे
* पूरा कार्यक्रम पर्यावरण पूरक (इको फ्रेंडली) बनाने की पूरी कोशिश
* पश्चिम महाराष्ट्र के विभिन्न क्षेत्रों से अनुमानतः 10 हजार विशेष अतिथियों के उपस्थित रहने की आशा
* अनुमानतः 1.5 हजार स्वयंसेवकों द्वारा घोष (बैंड) की प्रस्तुति
* कार्यक्रम के कारण यातायात अवरोध न हो, इसलिए सार्वजनिक यातायात का प्रबंध
* कार्यक्रम स्थल पर संघकार्य की जानकारी देने वाली भव्य डिजिटल प्रदर्शनी

No comments: