Monday, December 14, 2015

विहिप, बजरंग दल ने कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी

जयपुर (विसंकें). विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल ने टोंक जिले के मालपुरा कस्बे में समुदाय विशेष द्वारा आयोजित रैली में खुले आम आईएसआईएस के समर्थन में नारे लगाये जाने के मामले को लेकर विहिप कार्यालय भारत माता मन्दिर में बैठक आयोजित की. बैठक को बजरंग दल सह प्रान्त संयोजक अशोक सिंह राजावत ने सम्बोधित किया. उन्होंने कहा कि ऐसी घटना न सिर्फ टोंक जिला प्रशासन बल्कि राजस्थान सरकार के लिये अत्यंत चिंताजनक विषय है. कुछ दिनों पूर्व जयपुर में आईएसआईएस के एजेंट सिराजुद्धीन का पकड़ा जाना और अब आईएसआईएस के समर्थन में खुलेआम मालपुरा में रैली निकाले जाने पर राजस्थान आईएस आईएस का केन्द्र बनता दिखाई दे रहा है. रैली का मुख्य आयोजक कांग्रेसी पार्षद मरगूब अहमद अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है.
विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्त मीडिया प्रभारी रविन्द्र शर्मा ने बताया कि टोंक जिले के मालपुरा कस्बे में देश विरोधी कृत्य प्रशासन तथा राजस्थान सरकार के लिए चिंता का विषय है. विहिप, बजरंग दल राजस्थान सरकार से मामले में त्वरित कार्रवाई करने, रैली के आयोजकों की धरपकड़ करने एवं इस अक्षम्य शिथिलता के लिये दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग करता है. अगर सरकार, प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई तो आन्दोलन करेगा, उसमें किसी भी प्रकार की कोई क्षति होती है तो उसकी जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी.

No comments: