Saturday, December 19, 2015

गाय संपूर्ण विश्व की माता है, हम सबको उसकी सुरक्षा करनी चाहिये – मो. फैज खान

d10346429
हापुड़ (विसंकें). गौभक्त फैज खान ने कहा कि गाय का घी, दूध दवा और मांस बीमारी है. इसलिये सभी धर्म के लोगों को गौ सेवा करनी चाहिये. छत्तीसगढ़ रायपुर से आए गौभक्त फैज खान हापुड़ जिले के पलवाड़ा ग्राम में स्थित मदरसे में आयोजित गौ-कथा में संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पाक हदीस में फरमाया गया है कि गाय का मांस खाने से कोढ़ होता है. गौ-कथा का आयोजन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गौ संवर्धन विभाग द्वारा किया गया था. गौ-कथा में बोलते हुए मुख्य वक्ता गौ-भक्त मो. फैज अहमद खान ने कहा कि गाय संपूर्ण विश्व की माता है, जिसके उत्थान के लिये हम सबको एक होकर उसका सम्मान और सुरक्षा करनी चाहिये. गाय दल नहीं दिल का विषय है. इसलिये गाय को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिये.
उन्होंने कहा कि गौ को माता का दर्जा उसके गुणों के आधार पर दिया गया है. गाय का दूध तो उपयोगी है ही, असली उपयोग तो गौमूत्र व गोबर का है. सभी किसान यदि खेतों में पुराने समय की भांति गोबर की खाद डालकर खेती करें तो अनेक बीमारियों को रोका जा सकता है. गौ-कथा में सैकड़ों की संख्या में हिन्दू-मुस्लिम समाज के लोग उनके विचार सुनने के लिए उपस्थित थे. अपने दो दिवसीय हापुड़ दौरे पर आये फैज खान ने कई जगह गौ-सम्मेलनों को सम्बोधित किया.

No comments: