Wednesday, December 02, 2015

राष्ट्रीय विज्ञान मेले में दिखा विज्ञान वरदान है का साकार रूप

हरियाणा (विसंकें). गीता निकेतन आवासीय विद्यालय में 14वें राष्ट्रीय ज्ञान विज्ञान मेले के दौरान कुरूक्षेत्र नगर एवं जिले के कई विद्यालयों के विद्यार्थी विज्ञान मॉडल देखने पहुंचे. मेले में देशभर से पहुंचे बाल वैज्ञानिकों ने प्रदर्शनी एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से दर्शकों को अपने वैज्ञानिक दृष्टिकोण से अवगत करवाया. बाल वैज्ञानिकों ने बताया कि हम विज्ञान का उपयोग मानव विकास के लिए किस प्रकार कर सकते हैं.
DSC05757
संस्कृति ज्ञान प्रश्न मंच बाल वर्ग में पूर्वी उत्तर प्रदेश ने प्रथम, उत्तर पूर्व क्षेत्र ने द्वितीय तथा राजस्थान क्षेत्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, किशोर वर्ग में पूर्वी उत्तर  क्षेत्र ने प्रथम, पूर्व क्षेत्र ने द्वितीय तथा उत्तर क्षेत्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. तरूण वर्ग में उत्तर क्षेत्र ने प्रथम, पश्चिमी उत्तर प्रदेश ने द्वितीय तथा मध्य क्षेत्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.
वैदिक गणित प्रश्न मंच बाल वर्ग में पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रथम, पूर्वी उत्तर  प्रदेश द्वितीय तथा पूर्व क्षेत्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. किशोर वर्ग में पूर्व क्षेत्र प्रथम, उत्तर पूर्व क्षेत्र द्वितीय तथा उत्तर क्षेत्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.
विज्ञान प्रश्न मंच बाल वर्ग में मध्य क्षेत्र प्रथम, उत्तर पूर्व क्षेत्र द्वितीय तथा पूर्वातर क्षेत्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. तरूण वर्ग में पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्र प्रथम, पूर्व क्षेत्र द्वितीय तथा उत्तर क्षेत्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. विज्ञान पत्र वाचन में पूर्व उत्तर प्रदेश क्षेत्र ने प्रथम, पश्चिमी उत्तर प्रदेश ने द्वितीय तथा दक्षिण मध्य क्षेत्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.

No comments: