Tuesday, May 24, 2016

इंदौर में नारद जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन

इंदौर (विसंकें). आबीएन-7 के सह संपादक सुमित अवस्थी जी ने कहा कि आज के इस वैश्विक युग में जिसमें सोशल मीडिया, इलैक्ट्रानिक मीडिया एवं प्रिंट मीडिया बदलते हुए वातावरण के साथ अपने आप को उस वातावरण के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ना चाहते हैं. श्रोता पक्ष एवं मीडिया के बीच एक बड़ा अंतर हमेशा बना रहता है. जिसमें आम तौर पर मीडिया को गैर जिम्मेदार बताया जाता है या हर खबर को एक एजेंडे के साथ दिखाने का आरोप लगता है. परंतु कई बार मीडिया कुछ सकारात्क पक्ष दिखाना चाहता है तो देखने वाला, या पाठक उसे पसंद नहीं करता है. आज के इस युग में पाठकों को नकारात्मक खबर अधिक समय तक याद रहती है एवं उसे देखना अधिक पसंद किया जाता है, इसलिए आज के पाठकों, दर्शकों को आदर्श पत्रकारिता के लिए जागरूक होना बहुत आवश्यक है.
सुमित जी विश्व संवाद केंद्र द्वारा नारद जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम में इंदौर के पत्रकार, साहित्यकार, एवं मीडिया जगत से जुड़े लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता जयपीद कर्णिक ने की. विश्व संवाद केंद्र के संयोजक सागर चौकसे ने बताया कि पिछले सात वर्षों से लगातार विश्व संवाद केंद्र पत्रकारों के बीच पत्रकारिता विषय पर व्याख्यान आयोजित करता आया है, कार्यक्रम का संचालन विवेक गोरे ने किया तथा आभार नितिन दुबे ने व्यक्त किया.
नारद जयंती इंदौर (3)

No comments: