Tuesday, April 08, 2014

वाराणसी में मुस्लिम महिलाओं ने की रामनवमी पर श्रीराम की पूजा

  वाराणसी में मुस्लिम महिलाओं ने की रामनवमी पर श्रीराम की पूजा   
वाराणसी,8 अप्रैल । दुनियां में पहली बार रामनवमी के पर्व पर मुस्लिम समुदाय द्वारा बने ‘रामनाम उर्दु बैंक’ के मंगलवार को एक वर्ष पूरे हुए। इस अवसर पर वाराणसी के लल्लापुरा स्थित विशाल भारत संस्थान के तत्वाधान में मुस्लिम महिलाओं व पुरूषों द्वारा भगवान श्रीराम का पूजन अर्चन किया गया। इस दौरान उर्दू के प्रसिद्ध शायर विनय कपूर ‘गाफिल’ ने ‘उर्दू रामनाम’ का प्रदर्शन किया व वहां उपस्थित मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा रामनाम लिखा पत्र अपने खाते में जमा किया गया। इस दौरान विशाल भारत संस्थान के संस्थापक डाॅ.राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि इस बैंक का शुभारंभ वर्ष 2013 में रामनवमी के दिन ही हुआ था और इसे मुस्लिम समुदाय के महिलाओं व पुरूषों की सहायता से ही खोला गया था। उन्होंने बताया कि अब तक इस बैंक में कुल 21000 रामनाम जमा हो चुका है, जो इन लोगों द्वारा ही लिखकर जमा किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि अब तक लगभग 40 पुरूष व 60 महिलाये जो मुस्लिम समुदाय से ही है, इस बैंक के सदस्य है और इनका यहां खाता खुला हुआ है और अभी हाल ही में छः और मुस्लिम महिलायें इससे जुड़ी है।
कार्यक्रम के दौरान उर्दु में लिखी राम आरती बैंक में जमा करने वाली नाजनीन अंसारी ने कहा कि श्रीराम हमारे पूर्वज है, हम उनकी संतान है और हमें कोई रामनाम से अलग नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि यह दुनियां का पहला ऐसा बैंक है, जो सौहार्द का ब्याज और शांति का लोन देता है।कार्यक्रम का संचालन अर्चना भारतवंशी ने एवं धन्यवाद ज्ञापन नजमा परवीन ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डाॅ.मृदुला जायसवाल,निकिता जायसवाल,शबाना बानो, आशा बेगम, मुन्नी बेगम,आफरीन,इली सहित दर्जनों मुस्लिम महिलायें व पुरूष शामिल रहें।

No comments: