Tuesday, April 01, 2014

पाकिस्तान में मूर्ति तोड़ी, मंदिर में आग लगाई

पाकिस्तान में मूर्ति तोड़ी, मंदिर में आग लगाई

Source: VSK-ENG      Date: 01 Apr 2014 18:27:35
कराची:
$img_title








पाकिस्तान के सिंध प्रांत में 3 अज्ञात लोगों ने एक मंदिर में आग लगा दी. इस मंदिर में दो हफ्ते बाद एक वार्षिक उत्सव होना था. कराची के लतीफाबाद स्थित हनुमान मंदिर की देखभाल करने वाले दर्शन नाम के व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को 3 लोग प्रार्थना में शामिल होने आए थे. पूजा-अर्चना में शामिल होने के बाद इन लोगों ने पहले हनुमान की मूर्ति को तोड़ा और फिर मिट्टी का तेल छिड़ककर मंदिर में आग लगा दी. दर्शन ने आगे बताया कि जब वह मदद के लिए चिल्लाए तो हमलावर भाग गए. इन लोगों ने अपने चेहरे ढक रखे थे.
इस मंदिर में हर साल 14 अप्रैल को एक मेले का आयोजन होता है. जिस इलाके में मंदिर स्थित हैवहां करीब500-600 अनुसूचित जाति के हिन्दू परिवार रहते हैं. घटना के विरोध में शहर में कई जगहों पर प्रदर्शन किया.
आईजी सनाउल्ला अब्बासी ने बताया कि स्थानीय डीएसपी और थाना प्रभारी को इस घटना के चलते निलंबित कर दिया गया है.
गौरतलब है कि इससे पहले 15 मार्च को पाकिस्तान के लरकाना में भीड़ ने एक धार्मिक पुस्तक को कथित तौर पर अपवित्र किए जाने को लेकर एक मंदिर और धर्मशाला को आग लगा दी थी. तब पुलिस को क्षेत्र में कर्फ्यू लगाना पड़ा था.

(एजेंसी) 

No comments: