वैशाख कृष्ण पक्ष ५, कलियुग वर्ष ५११६
नई दिल्ली- तिरुवनंतपुरम के पद्मनाभ स्वामी मंदिर के खजाने की चोरी का शक जताया जा रहा है। एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक चोरी का शक सुप्रीम कोर्ट में सौंपी रिपोर्ट में जताया गया है। ये रिपोर्ट मंदिर में ३५ दिन की पड़ताल के बाद एमाइक्स क्यूरी गोपाल सुब्रमण्यम ने तैयार की है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि जांच के दौरान मंदिर परिसर में सोने की परत चढ़ाने वाली मशीन मिली। ऐसा लग रहा है कि पद्मनाभ मंदिर से असली सोने की चोरी कर उसकी जगह नकली गहने रख दिए गए हैं। रिपोर्ट में इस चोरी के पीछे गहरी साजिश की बात कही गई है और पूर्व कैग विनोद राय से ऑडिट कराने की सिफारिश की है। पद्मनाभ स्वामी मंदिर के खजाने की कीमत १ लाख करोड़ आंकी गई है।
गौरतलब है कि ३ साल पहले तिरुवनंतपुरम के पद्मनाभ स्वामी मंदिर के ६ खजानों में से पांच खजानों को खोला गया था। इसमें मिले खजाने की कीमत करीब एक लाख करोड़ रुपये आंकी गई थी।
No comments:
Post a Comment