Friday, April 11, 2014

ऐसे ही मूर्त रूप लेगी परिवर्तन की जनाकांक्षा

ऐसे ही मूर्त रूप लेगी परिवर्तन की जनाकांक्षा

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक परम पूज्य डा. मोहन राव भागवत ने कल प्रात: 7 बजकर 10 मिनट पर नागपुर में मतदान कर लोकतंत्र के प्रति अपनी गहरी प्रतिबद्धता प्रकट की. डा. भागवत पिछले एक वर्ष से शतप्रतिशत मतदान के लिये जनता को उत्प्रेरित करते रहे हैं. उनके साथ मतदान करने आए सरकार्यवाह भय्या जी(सुरेश) जी जोशी ने कहा कि संघ सौ प्रतिशत मतदान का इसलिये आकांक्षी है क्योंकि राष्ट्रहित में परिवर्तन की जनाकांक्षा सही अर्थों में तभी मूर्त रूप लेगी.
संघ के अभियान का काफी अनुकूल परिणाम सामने आया है. लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की 91 सीटों के लिये कल हुए मतदान का प्रतिशत पिछले चुनाव की तुलना में काफी बढ़ गया. अगले चरणों में होने वाले मतदान में मतदान प्रतिशत और बढ़ने की अपेक्षा है. संघ क्षेत्र में तो आलम यह था कि अतिवृद्धावस्था में भी मतदान को राष्ट्रीय दायित्व की भांति लेने की लहर ही चल पड़ी. देश की राजधानी में संघ के मुख्य कार्यालय केशव कुंज में रह रहे 90 वर्षीय प्रचारक श्री सोहन सिंहजी ने व्हील चेयर की सहायता से और समान आयु के श्री भोला नाथजी ने झंडेवालान क्षेत्र में अपने मताधिकार का प्रयोग किया.


No comments: