संबलपुर :बजरंग दल की संबलपुर शाखा की ओर से कुंभारपाड़ा स्थित कार्यालय में छह दिसंबर के इतिहास को याद करते हुए शौर्य दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बजरंगियों ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के अस्तित्व को बचाए रखने और इसके लिए समस्त प्रकार के बलिदान करने का संकल्प लिया।
तपन गड़नाकय की अध्यक्षता में आयोजित शौर्य दिवस के अवसर पर बजरंग दल के पश्चिम प्रांत संयोजक सुधीर रंजन बहिदार, विपिन बिहारी गड़नायक, चंद्रकांत पाणिग्राही और बुलू महापात्र अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। सबों ने इस दौरान अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर के इतिहास और श्रीराम जन्मभूमि के आंदोलन पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर विशाल कुंभार, बसु मुंडा, नीलू मुंडा, अंजय छत्तर, मुना मुंडा, सहदेव राउत, कार्तिक ओराम, अमित मुंडा, सनी राव, गौरव महानंद, तापस बेहेरा, सीमांत ¨सह, जितेन बाग व जीतू भोई सहित अन्य भी शामिल थे।
No comments:
Post a Comment