Thursday, December 08, 2016

संगठित एवं संपन्न समाज से ही देश का विकास संभव है: भागैया

संबलपुर :देश के सर्वागीण विकास के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के योगदान पर प्रकाश डालते हुए संघ के अखिल भारतीय सह-सरकार्यवाह बी भागैया ने कहा कि संघ समाज का एक संगठन नहीं बल्कि समाज को संगठित कर रहा है। संगठित एवं संपन्न समाज से ही देश का विकास संभव है।
गुरुवार को ओडिशा सांस्कृतिक समाज भवन में आयोजित संघ के 90 वर्ष पूरे होने के अवसर पर भागैया मुख्यवक्ता के तौर पर उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि संघ किसी समुदाय या समूह का विरोधी नहीं है। समाज के समस्त वर्गो के बीच आपसी समन्वय स्थापित कर देश का सर्वागीण विकास और नागरिकों में देशभक्ति की भावना और व्यक्ति का चरित्र निर्माण करने के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहा है।
प्रांत कार्यवाह अध्यापक दुर्गा प्रसाद साहू के संयोजन में आयोजित इस समारोह में संघ के पश्चिम ओडिशा प्रांत के संघचालक विपिन बिहारी नंद ने समारोह की अध्यक्षता की। इस अवसर पर संघ की ओर से प्रकाशित हिंदी पत्रिका पांचजन्य और अंग्रेजी पत्रिका आर्गानाइजर के विशेष अंक का विमोचन भी हुआ।


No comments: