Sunday, December 25, 2016

हदुत्व ही देश का भविष्य है:प्रदीप जोशी

हदुत्व ही देश का भविष्य है:प्रदीप जोशी 

भुवनेश्वर: ¨हदुत्व ही देश का भविष्य है। इसके आधार पर ही भारत का विकास संभव है। इससे संघ ¨हदुत्व को अपने साधना में मूल आधार के रूप में चाहता है। संघ नित्य शाखा के जरिए राष्ट्र के लिए जरूरी व्यक्ति निर्माण साधना पिछले 91 साल से करते आ रहा है। शारीरिक, बौद्धिक, सेवा एवं संस्कारी व्यक्ति का निर्माण शाखा के जरिए किया जाता है। इसीलिए संघ शाखा को इतना महत्व देने की बात राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व क्षेत्र प्रचारक प्रदीप जोशी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दो दिवसीय शाखा कार्यकर्ता शिविर के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लेते हुए कही। शिविर के समापन समारोह शैलश्री विहार एफेयर कॉलोनी मैदान में आयोजित शिविर में स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रदीप जोशी ने कहा कि शाखा में कबड्डी खेलने वाले, संगीत पेश कर रहे नन्हें स्वयंसेवक आगामी दिनों में समाज के विभिन्न क्षेत्र का नेतृत्व लेते हैं। इससे शाखा ही संघ एवं समाज की वास्तविक शक्ति का केंद्र व राष्ट्र निर्माण का आधार है। भुवनेश्वर नगर निगम के 50 से अधिक शाखा से 500 से अधिक स्वयंसेवक इस कार्यक्रम में भाग लेकर योगासन व व्यायाम किए। इस अवसर पर संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य सुनील पदगोस्वामी एवं नगर कार्यवाहक प्रसन्न सेनापति भी मुख्य रूप से उपस्थित थे।


                           ‘SAKHA IS CENTRAL POINT OF NATION BUILDING’:‘Pradeep Joshi


Bhubaneswar,25/12:Hindutva is the future of Bharat as the latter’s development depends on Hinduism. For this, the Rashtriya Swayamsevak Sangha (RSS) has accepted Hindutva as basis of its functioning and kept up producing required good characters for the country through Sakhas for the last 91 years uninterruptedly, said RSS eastern region Pracharak Pradeep Joshi here on Monday.
Joshi said this while gracing as chief guest at the concluding ceremony of the two-day RSS Sakha Karyakarta Sibir held at Shailashree Vihar here.
“Individuals with good health, intellectuality, service mentality and good attitude are produced through Sakhas from childhood days, and they take leadership in different fields of the society. Hence, Sakha is the central point of nation building,” said Joshi. Over 500 RSS activists from 50 Sakhas of the city displayed various physical exercises and yoga activities.. - See more







video:https://www.facebook.com/golak.das.92
By Golakha Chandra Das

No comments: