Sunday, September 27, 2015

उत्तरप्रदेश : बकरीद पर नमाज के स्थान पर स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा को कपडे से ढका !

उत्तरप्रदेश के फीरोजाबाद में बकरीद की नमाज से पहले प्रशासन ने गांधी पार्क पर चौराहे पर स्थित स्वामी विवेकानंद और पद्मभूषण स्व. दादा बनारसीदास चतुर्वेदी की प्रतिमाओं को कपड़े से ढकवा दिया।
इस बेतुकी कार्यवाई की शहर भर में तीखी प्रतिक्रिया में हुई तो नमाज के बाद कपड़ा हटवा दिया गया। फिलहाल मामले को तूल पकड़ता देख डीएम ने टेंट ठेकेदार और सफाई इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है। निगम प्रशासन ने इस पर चुप्पी साध रखी है।
बताया जा रहा है कि पूर्व के वर्षों में भी स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा नमाजियों के सामने नहीं पड़े, इसके लिए प्रतिमा के सामने दमकल वाहन को खड़ा कर दिया जाता था।
इस बार भी प्रतिमा के सामने दमकल वाहन तो खड़ा किया ही गया साथ ही प्रतिमा को सफेद पन्नी और कपड़े से ढक
दिया गया। इसके साथ ही स्वतंत्रता सेनानी, साहित्यकार और राज्यसभा सदस्य रहे पद्मभूषण स्व. दादा बनारसीदास चतुर्वेदी की प्रतिमा को भी ढक दिया गया।
राजनैतिक दलों के कैंपों में पहुंचे लोगों के बीच इसको लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गई और प्रशासन द्वारा शुरू की गई इस परंपरा पर सवाल उठने लगे तो नमाज के बाद कपड़ा हटवा दिया गया।

No comments: