Wednesday, September 30, 2015

गरबा में प्रवेश से पहले गोमूत्र छिडकने, तिलक लगाने का फरमान

मांडवी (गुजरात) – यहां गरबा ऑर्गनाइजर्स ने फैसला किया है कि गरबा में आने वाले हिंदुओं को तिलक लगाने के साथ ही गोमूत्र का छिड़काव भी करना होगा। ऑर्गनाइजर्स के मुताबिक, इन दोनों शर्तों को पूरा करने के बाद ही कोई गरबा में पहुंच सकेगा। मुस्लिम गरबा में शामिल नहीं हो सकेंगे। उनके यहां आने पर पाबंदी लगा दी गई है।
सनातन हिंदू समाज के बैनर तले १५ से २० गरबा आयोजकों की रविवार को हुई बैठक में ये फैसला लिया गया। एक संस्था के प्रमुख रघुवीर सिंह जडेजा ने कहा, “माताजी के पावन पर्व की पवित्रता बनाए रखने और दूसरे धर्म के लोगों को आने से रोकने के लिए ये फैसले किए गए हैं।”

गोमूत्र के छिड़काव और तिलक लगाने के बाद ही मिलेगी एंट्री

गरबा स्थल पर आने वाले हर हिंदू के माथे पर तिलक लगाया जाएगा और उस पर गोमूत्र का छिड़काव किया जाएगा। इसके बाद ही वह गरबा में शामिल हो सकेगा। मांडवी कच्छ क्षेत्र का हिस्सा है, जिसकी जनसंख्या ५० से ६० हजार है। ऑर्गनाइजर्स का कहना है कि ज्यादातर लोग एक-दूसरे को चेहरे से पहचानते हैं। ऐसे में, पहचान की समस्या नहीं होगी।

फोटोग्राफी पर बैन

गरबा में फोटोग्राफी नहीं की जा सकेगी। ऐसा करते पाए जाने वालों के कैमरे और मोबाइल जब्त कर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा।
स्त्रोत : दैनिक भास्कर

No comments: