मेरठ (विसंकें). सूरजकुंड रोड स्थित, केशव भवन विश्व संवाद केंद्र पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मेरठ प्रान्त की ओर से प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. मेरठ प्रांत संघचालक सूर्यप्रकाश टोंक जी ने हैदराबाद में संपन्न राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारी मण्डल की बैठक से संबंधित जानकारी प्रदान की. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में संघ कार्य का देशभर में विस्तार हुआ है. जिसमें दैनिक लगने वाली शाखाओं की संख्या 52,102, सप्ताह में लगने वाली साप्ताहिक मिलन शाखा 13,774, मासिक संघ मण्डली शाखाओं की संख्या 8,121 है. इसी प्रकार हिन्दू स्वयंसेवक संघ (HSS) की विश्व में 36 देशों में 1,161 शाखाएँ हैं. जिनमें कैरिबियन देश, यूएसए, यूके, श्रीलंका, आस्ट्रेलिया सहित अन्य शामिल हैं.
उन्होंने बताया कि कार्यकारी मंडल की बैठक में दो प्रस्ताव पारित किए गए हैं. 1. केरल में साम्यवादियों द्वारा अनियंत्रित हिंसा, 2. वर्तमान वैश्विक संकट का समाधान एकात्म मानव दर्शन. इसी बैठक में संघ के सरकार्यवाह सुरेश भय्याजी जोशी द्वारा विभिन्न राज्यों में जेहादी सांप्रदायिक हिंसा पर एक वक्तव्य भी जारी किया गया है.
उन्होंने बताया कि देशभर में संघ एवं सम्बंधित अन्य स्वयंसेवकों द्वारा 1,08,881 स्थानों पर 1,54,138 सेवा कार्य चल रहे हैं. जिनमें 83,253 शिक्षा, 20,302 स्वास्थ्य, 28,535 सामाजिक तथा 22,048 स्वावलंबन के क्षेत्र में हैं. प्रेस वार्ता में संघ के क्षेत्र संघचालक दर्शनलाल अरोड़ा जी सहित अन्य उपस्थित थे.
No comments:
Post a Comment