Thursday, July 17, 2014

सिंध पाक में पर इसकी जड़ें हिन्दुस्थान में : इंद्रेश जी

सिंध पाक में पर इसकी जड़ें हिन्दुस्थान में : इंद्रेश जी


Indresh- Sidhi Today Vimochanनई दिल्ली. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य एवं सिंधु दर्शन समिति के संयोजक इंद्रेश कुमार ने कहा है कि सिंध भले ही पाकिस्तान में हो, लेकिन उसकी जड़ें आज भी भारत में देखी जा सकती हैं.
उन्होंने शालीमार बाग में सिंधी भाषा के साप्ताहिक समाचार पत्र सिंधी टुडे का विमोचन करते हुए कहा कि सिंध हिन्दुस्थान में था, सिंध हिन्दुस्थान के राष्ट्रगान में है और सिंधी हिन्दुस्थानियों के दिलों में है.
श्री इंद्रेश जी ने सिंधी समाज और भाषा के क्रमिक विकास पर अपने विचार प्रकट किये. उन्होंने कहा कि सिंधी समुदाय ने पराधीन भारत में स्वाधीनता लाने से लेकर विश्व की चौथी अर्थव्यवस्था बनने तक अपना योगदान दिया है.
Deep Prajjwalan Sindhi Today Vimochanगद्दीनशीन दरबार दिल्ली के जगदीश लाल ने कमल खत्री को सिंधी भाषा के विकास का वाहक करार दिया. उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह समाचारपत्र समाज की आवाज बनेगा.

No comments: