Saturday, July 26, 2014

आचार्य गिरिराज किशोर के कार्य को आगे ले जाना ही सच्ची श्रद्धांजलि: मोहन भागवत

श्रद्धांजलि सभा में उमड़ा विशिष्ठ जन सैलाब
Shradhanjaliनई दिल्ली. विश्व हिन्दू परिषद के दिवंगत वरिष्ठ नेता व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक आचार्य गिरिराज किशोर जी को बड़ी संख्या में आये जन समूह  ने भावपूर्ण  श्रद्धांजलि अर्पित की . नई दिल्ली के लोधी रोड स्थित चिन्मय मिशन ऑडिटोरियम में 25 जुलाई को आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के परम पूज्य सर-संघचालक  डॉ. मोहन भागवत ने आचार्य गिरिराज किशोर जी को श्रद्धा-सुमन अर्पित किये. सरसंघचालक जी ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी कार्य को पूर्ण करने की अदम्य इच्छाशक्ति रखने वाले आचार्य गिरिराज किशोर जी आत्म विलोपित व आत्म विस्मृत स्थिति में रहते थे. सरलता, सकारात्मकता और सहचित्त होकर कार्य करना उनका ऐसा स्वभाव था जिसका अनुकरण हम सभी को करना ही चाहिये. उनका कार्य सतत् व सही दिशा में चलें यही उनकी आत्मा को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
विहिप संरक्षक श्री अशोक सिंहल ने कहा कि हिंदू समाज के बहुमत वाली संसद तो आचार्य जी ने देखी किंतु अयोध्या में भव्य राम मंदिर का उनका सपना अभी अधूरा रह गया. गौ रक्षा, गंगा रक्षा, राम जन्मभूमि हो या एकात्मता यात्रा सभी में उन्होंने निपुणता हासिल की. उनका कहना था कि मैंने जितनी बार उन्हें याद किया मेरे मन को बहुत शांति मिली. विहिप कार्याध्यक्ष डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया ने कहा कि श्री राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के आचार्य जी के संकल्प को हम अवश्य पूरा करेंगे.
Acharya Giriraj ji ko Shradhanjaliश्रीराम जन्मभूमि सहित अनेक सामाजिक आंदोलनों के पुरोधा आचार्य गिरिराज किशोर जी का 95 वर्ष की आयु में गत 13 जुलाई को दिल्ली में निधन हो गया था. उनके संकल्पानुसार, उनकी दोनों आँखें तथा शेष पूरा शरीर आर्मी मेडीकल कॉलेज को दान कर दिया गया है.
इस अवसर पर विहिप के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विष्णु हरि डालमिया, महामंत्री श्री चंपत राय, उपाध्यक्ष श्री ओम प्रकाश सिंहल, केंद्रीय मंत्री डॉ. सुरेंद्र जैन, प्रांत अध्यक्ष डॉ. रिखब चंद जैन, भाजपा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री रामलाल, साध्वी उमा भारती, श्री संजय जोशी, श्री विनय कटियार, श्री विजय गोयल, साध्वी ॠतंभरा, साध्वी विभानंद, प्रसिद्ध कत्थक नृत्यांगना नलिनी जी, मातृशक्ति संयोजिका श्रीमती माला रावल, धर्मयात्रा महासंघ के श्री मांगेराम गर्ग, राष्ट्रीय सिख संगत के सरदार चिरंजीव सिंह इत्यादि अनेक वक्ताओं ने आचार्य जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुये श्रद्धांजलि दी. देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, भूटान नरेश, संघ के सह-सरकार्यवाह श्री सुरेश सोनी, भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री लालकृष्ण आडवाणी, राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे, श्री प्रेम कुमार धूमल, संघ के सह-कार्यवाह भैया जी जोशी, डॉ. मुरली मनोहर जोशी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, केंद्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह व आचार्य धर्मेंद्र तथा डॉ. नित्यानंद जी जैसे अनेक लोगों ने पत्र के माध्यम से श्रद्धांजलि दी. मंच का संचालन श्री प्रकाश शर्मा ने किया.
Shradhanjali Karyakram Swargeey Giriraj ji





Ritambhara ji- Togadiya ji

No comments: