Saturday, July 19, 2014

स्वयंसेवक की सतर्कता से आठ गायें कटने से बचीं

स्वयंसेवक की सतर्कता से आठ गायें कटने से बचीं

Photo 140718 cows died in the tempo,crowd rescuing othersनई दिल्ली. दक्षिणी दिल्ली के आश्रम चौक पर 18 जुलाई को प्रात: टाटा 407 में छुपाकर ले जा रहे दर्जन भर गौ वंश को विहिप बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की सूझबूझ से कसाFयों के चंगुल से मुक्त करा लिया गया. सैंकडों की संख्या में जमा गौ भक्तों ने पहले गौ वंश को टेम्पो से बाहर निकाला, गम्भीर रूप से घायल गायों का उपचार किया और फ़िर क्रुद्ध लोगों ने टेम्पो को आग के हवाले कर आश्रम चौक को विरोध स्वरूप जाम कर दिया. टेम्पो के ड्राइवर व क्लीनर भागने में सफ़ल हो गये.
इंद्रप्रस्थ विहिप की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार प्रात: लगभग सवा आठ बजे टैम्पो संख्या डीएल 1एल सी 9442 लाजपत नगर से आश्रम की ओर जा रहा था. आश्रम चौक के पास दिल्ली फ़ायर स्टेशन के सामने अचानक टेम्पो खराब हो गया और ट्रैफ़िक पुलिस ने उसे क्रेन बुलाकर रोड साइड करने की कोशिश की, किंतु टेम्पो के अंदर से कुछ आवाज़ें आने पर उनके कान खड़े हो गये. इतने में ही जहाँ एक ओर राह चलते गौ भक्त संघ के स्वयंसेवक श्री प्रदीप वशिष्ठ को गड़बड़ का भान हो गया और वह टेम्पो के ऊपर चढ़के गायों को बचाने में जुट गये वहीं दूसरी ओर कसाई, ड्राइवर और क्लीनर गाड़ी छोड़कर भागने में सफ़ल हो गये, पुलिस वाले देखते ही रह गये.
photo 140718 truck fired by the angry crowdदेखते ही देखते आश्रम गांव के लोगों के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ता घटना स्थल पर जमा होते चले गये. सबसे पहले गंभीर हालत में घायल कुछ गायों को काउ एम्बुलेंस बुलाकर बचाया गया तो शेष को गऊशाला भेज दिया गया. गौ वंश को टेम्पो में चारों ओर से सील किये जाने तथा नशीले इंजेक्शन दिये जाने के कारण तीन गायें टेम्पो में ही मृत पाई गईं. इन सभी को गऊकशी के लिये बूचड़खाने ले जाया जा रहा था.
प्रदर्शनकारियों मे विश्व हिन्दू परिषद के पूर्व प्रांत अध्यक्ष श्री स्वदेश पाल गुप्ता, विभाग :मंत्री श्री पीयूष चन्द्र, बजरंग दल के प्रांत संयोजक श्री नीरज दौनेरिया, जिला मंत्री श्री अजय गुप्ता, जिला संयोजक श्री बिहारी लाल, सह जिला संयोजक श्री राकेश पांडे व श्री ललित, प्रखंड अध्यक्ष श्री ब्रिज मोहन सैनी, सह मंत्री श्री संजय सीकरिया, प्रखंड संयोजक श्री सुनील कुमार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सायं जिला कार्यवाह श्री टिकेन्द्र अधिकारी, नगर कार्यवाह श्री अनिल सहित अनेक संगठनों के पदाधिकारी व गौ भक्त घटनास्थल पर तत्काल पहुंच गये थे.
Photo 140718 cows died in the tempo,crowd rescuing othersDSC_4210









Photo 140718 cows rescued from butchers in Ashram Chowk of South Delhi
0

No comments: