Wednesday, June 27, 2012

बच्चों को गैरकानूनी तरीके से रोककर रखने वाले चर्च के फादर को गिरफ्तार

बाल मजदूरों को लाने दो टीम तमिलनाडु गई



भुवनेश्वर : तमिलनाडु के चर्च से मुक्त कराए गए बच्चों को वापस लाने के लिए ओड़िशा से दो टीमें कन्याकुमारी के लिए रवाना हो गई हैं। उद्धार किए गए सभी बाल मजदूर गजपति जिले के हैं एंवं उनका स्वास्थ्य ठीक है। बच्चों को गैरकानूनी तरीके से रोककर रखने वाले चर्च के फादर को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह सूचना राज्य समाज कल्याण बोर्ड के निदेशक सुजाता आर.कार्तिकेयन ने दी है। सभी बच्चों की उम्र 5 से 10 साल के अन्दर है। श्रीमती कार्तिकेयन ने तमिलनाडु पुलिस से मिले तथ्यों के आधार पर बताया है कि सभी बच्चों को वहां के शरणालयम में रखा गया है एवं तमिलनाडु शिशु कल्याण समिति जांच के दायित्व में है। इसके अलावा राष्ट्रीय शिशु सुरक्षा कमीशन द्वारा भी इस मामले में हस्तक्षेप किया गया है। तमिलनाडु भेजे गए दो टीम में चाइल्ड लाईन सदस्य एवं आईपीसीआई के एक कंस्लटेंट को प्रतिनिधि के रूप में इस टीम में भेजा गया है। यह टीम सभी बच्चों को तमिलनाडु से ओड़िशा लाकर उनके परिवार वालों को सौंप देगी।



No comments: