Monday, June 18, 2012

गौ-चालान को लेकर दो समुदायों में हिंसक झड़प हुई

सुंदरगढ़ पुलिस के तलसरा थाना अधीनस्थ वनडेगा पुलिस चौकी अंचल में गौ-चालान को लेकर दो समुदायों में हिंसक झड़प हुई। जिसमें गौ-चालान में संलिप्त कारोबारियों की ओर से इसका विरोध करने वाले लोगों के साथ पुलिस चौकी में घुसकर मारपीट करने की घटना से वहां तनाव बना हुआ है। इसकी सूचना मिलने से सुंदरगढ़ एसपी संजीव अरोरा ने पुलिस टीम तथा मजिस्ट्रेट के साथ वहां पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। इस घटना से दो समुदाय के लोगों में तनाव होने से वहां किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

वनडेगा अंचल में रहने वाले अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की ओर से यहां से अन्यत्र गौ-चालान किया जाता है। जिसमें हिन्दू संगठनों से जुड़े कुछ लोगों ने इसका विरोध किया था। इसकी रोकथाम करने को तलसरा थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराई जा चुकी है। लेकिन कोई कार्रवाई न होने से इन संगठनों से जुड़े कुछ लोग शनिवार के पूर्वाह्नं वनडेगा पुलिस चौकी में शिकायत करने पहुंचे थे। इसका पता चलने गौ-चालान से जुड़़े अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने वहां पहुंचकर विरोध करनेवाले लोगों की पिटाई कर दी। जिसमें लव रणा समेत पांच लोग घायल हो गए। इस घटना के बाद दोनों समुदायों के लोगों में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। इसकी सूचना मिलने से अपराह्नं के समय एसपी संजीव अरोरा ने पुलिस बल तथा मजिस्ट्रेट के साथ वहां पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। जिसमें स्थिति तनावपूर्ण किन्तु नियंत्रण में बताई जा रही है। यहां पर किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त पुलिस तैनात किया गया है।

No comments: