Saturday, March 01, 2014

हिंदु धर्मद्रोहियोंकी विवादस्पद किताब ‘द हिंदूज़: एन अल्टरनेटिव हिस्ट्री’ के बारे में क़ानूनी लड़ाई लड़ने की अपील !

हिंदु धर्मद्रोहियोंकी विवादस्पद किताब ‘द हिंदूज़: एन अल्टरनेटिव हिस्ट्री’ के बारे में क़ानूनी लड़ाई लड़ने की अपील !


March 1, 2014

फाल्गुन अमावास्या, कलियुग वर्ष ५११५ 

 

देश विदेश के कई जाने माने शिक्षाविदों ने प्रकाशक पेंगुइन इंडिया से अमरीकी लेखक वेंडी डोनिगर की हिन्दू धर्म पर लिखी गई विवादस्पद किताब ‘द हिंदूज़: एन अल्टरनेटिव हिस्ट्री’ के बारे में क़ानूनी लड़ाई लड़ने की अपील की है। 

आशीष नंदी, पार्था चटर्जी, रोमिला थापर और मार्था नुसबाउम सहित कई शिक्षाविदों ने चेंजडॉटओआरजी पर एक याचिका डाली है जिसमें पेंगुइन से इस मामले में ऊपरी अदालत में लड़ाई लड़ने की अपील की गई है। 

समझौता

'शिक्षा बचाओ आंदोलन' संगठन का कहना था कि इस किताब से हिन्दुओं की भावनाओं को ठेस पहुँची है और उसने साल २०११ में इसे अदालत में चुनौती दी थी। 
पेंगुइन ने इस संस्था के साथ अदालत के बाहर समझौता कर लिया था जिसके बारे में ऑनलाइन जानकारी दी गई थी। 
पेंगुइन के इस फ़ैसले की कड़ी क्लिक करें आलोचना हुई थी। कई लोगों का कहना था कि यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर कुठाराघात है।
साथ ही कई लोगों ने यह भी सवाल उठाया कि पेंगुइन जैसी बड़ी कंपनी ने कैसे एक अंजान संस्था के आगे 'हथियार डाल दिए'।
डोनिगर ने उनकी किताब को वापस लिए जाने पर प्रतिक्रिया जताते हुए कहा था कि वह इसके लिए प्रकाशक को ज़िम्मेदार नहीं मानती हैं लेकिन उन्होंने भारत में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की स्थिति पर दुख जताया था।
देश में धार्मिक संगठन जिस तरह से अभिव्यक्ति की आज़ादी का गला घोंट रहे हैं उससे कई और लोग भी इसके ख़िलाफ़ मुखर हो गए हैं।
स्त्रोत : BBC हिंदी

No comments: