Saturday, March 01, 2014

हिंदु युवतीका विनयभंग कर हिंदुत्ववादी कार्यकर्ताके साथ मारपीट तथा हिंदुओंपर आक्रमण !

हिंदु युवतीका विनयभंग कर हिंदुत्ववादी कार्यकर्ताके साथ मारपीट तथा हिंदुओंपर आक्रमण !


March 1, 2014

फाल्गुन अमावस्या, कलियुग वर्ष ५११५

चेन्नईमें  धर्मांधोंद्वारा गुंडागर्दी !


 
धर्मांधोंकी मारपीटमें घायल, युवतीका भाई
 
पुलिस थानाके बाहर इकट्ठे हुए हिंदु धर्माभिमानी

चेन्नई - चेन्नईमें धर्मांधोंद्वारा हिंदु युवतीका विनयभंग करनेपर उसका उत्तर पूछने गए उसके भाईके साथ मारपीट की गई । तत्पश्चात हिंदुत्ववादियोंके परिवाद करनेपर एक धर्मांधको बंदी बनाया गया । अत: धर्माधोंने उसे छोडने हेतु पुलिसपर दबाव डाला । उस समय उन्होंने `हिंदु मुन्नानी’ (हिंदुओं हेतु अग्रसर) संगठनके पदाधिकारी एलांगोपर आक्रमण किया । पुलिस थानामें इकट्ठे हुए हिंदुत्ववादी जब वहांसे जा रहे थे, उस समय धर्मांधोंने उनपर पुन: आक्रमण किया । इससे वहां तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई थी ।

१. मुठियालापेठसे एक हिंदु युवती दोपहर ३ बजे अपना काम समाप्त कर घर वापिस जा रही थी, जब कुछ धर्मांध युवकोंने उसे घेर लिया तथा सबके सामने उसका विनयभंग किया । युवतीने घर जाकर अपने भाईसे यह बात कही, तदुपरांत वह घटनास्थल पहुंच गया । उस समय ३०-४० धर्मांधोंने उसके साथ मारपीट की । रक्तस्राव होनेके कारण उसे रुग्णालयमें भरती किया गया ।
२. इस घटनाके घटते ही युवतीके संबंधी एवं स्थानीय हिंदु पुलिस थाना गए तथा उन्होंने घटनाका परिवाद प्रविष्ट किया । इस घटनामें पुलिसने शहाजहान नामके एक धर्मांधको बंदी बनाया ।
३. बंदीका वृत्त प्राप्त होते ही तामिलनाडु मुस्लिम मुनेत्र कलगम तथा तामिलनाडु तौहीद जमात संगठनोंके सदस्य एवं अन्य धर्मांधोंने पुलिस थानापर आक्रमण किया । उन्होंने पुलिसको शहाजहानके विरुद्ध कार्यवाही न करनेकी धमकी दी ।
४. यह घटना ज्ञात होते ही हिंदु मुन्नानी हिंदुत्ववादी संगठनके नगर महासचिव एलांगोके परिवाद प्रविष्ट करने तथा उस युवतीको सुरक्षा उपलब्ध करानेकी मांग करने पुलिस थाना जानेपर वहां इकट्ठे धर्मांधोंने एलांगो तथा उनकी वाहनपर आक्रमण किया साथमें वाहनके साथ उन्हें जलानेकी धमकी दी ।
५. तत्पश्चात हिंदुओंका समूह भी पुलिस थानाके सामने इकट्ठा हुआ । उन्हें देखकर धर्मांधोंने ‘अल्ला जिंदाबाद’, ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ , ऐसी घोषणा देना प्रारंभ किया । पुलिस प्रेक्षककी भूमिकामें थी । उनकी विनतीके अनुसार हिंदुओंने वापिस जाना प्रारंभ किया ।
६. हिंदु जब वापिस जा रहे थे, ४०-५० धर्मांध  उनपर तथा उनके वाहनोंपर आक्रमण किया ।
पुलिसको जब यह घटना बताई गई, तब उन्होंने हिंदुओंको सुरक्षा उपलब्ध करानेका केवल आश्वासन दिया; किंतु धर्मांधोंके विरुद्ध कुछ भी कार्यवाही नहीं की । (यदि ऐसी पुलिस जिहादी आतंकवादी तथा धर्मांधोंके आक्रमणमें मार दी जाती हो, तो हिंदुओंको क्या कभी भी दुख होगा ? हिंदु ऐसी पुलिसके नाम सनातन प्रभातको भेजें । हिंदु राष्ट्रमें उन्हें आजन्म कठोर साधना करनेका दंड दिया जाएगा ! - संपादक, दैनिक सनातन प्रभात )
७. इस घटनाके निषेधमें चेन्नई स्थित मुठियालापेठ, सावकारपेठ, ब्रॉडवे तथा निकटके क्षेत्रोंमें बंद रखा गया ।

No comments: