Friday, June 01, 2012

आदिवासी कला और कला सामग्री पर एक कार्यशाला

भुवनेश्वर :(vsk) राज्य जनजाति संग्रहालय में आदिवासी कला और कला सामग्री पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इस कार्यशाला का प्रमुख उद्देश्य विभिन्न आदिवासी संप्रदाय के मध्य भावों का आदान प्रदान को मजबूत बनाने के साथ उनके विकास पर ध्यान देना है। शुक्रवार को दर्शकों के लिए संग्रहालय परिसर में टच स्क्रीन का उद्घाटन किया गया था। टच स्क्रीन के जरिए संग्रहालय घूमने आने वाले दर्शकों को प्रदेश के विभिन्न आदिवासी गुट के रहन-सहन, चाल-चलन की जानकारी स्क्रीन टच करते ही मिल जाएगी। इसके अलावा संग्रहालय को नया रुप दिया गया है। पर्यटकों के लिए आदिवासी गुटों के विविधता पूर्ण समाज शैली की विस्तृत जानकारी के लिए प्रयास किया गया है। अनुसूचित जाति व जनजाति विकास विभाग के निदेशक एसके पुपुली इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

No comments: