Wednesday, April 22, 2015

भारत विकास परिषद के शपथ ग्रहण समारोह

संबलपुर :
आज के समाज में विभिन्न उद्देश्यों को लेकर विभिन्न संगठनों का गठन होने लगा है और इन संगठनों द्वारा विभिन्न समस्याओं का समाधान भी किया जा रहा है। ऐसे संगठनों के लिए ना केवल समस्याओं का समाधान बल्कि समाज सुधार की दिशा में भी कार्य किए जाने, भारत विकास परिषद के शपथ ग्रहण समारोह में महत्वपूर्ण बताया गया है।
रविवार की शाम, स्थानीय पांथनिवास में आयोजित भारत विकास परिषद के शपथ ग्रहण समारोह में नये अध्यक्ष के रूप में डॉ. राजकुमार बड़पंडा, सचिव के रूप में विरंचि नारायण महापात्र और कोषाध्यक्ष के रूप में सुरेंद्र कुमार पोदार ने अपने अपने पद के लिए शपथ ग्रहण किया। इस कार्यक्रम का संचालन डॉ. विनोद बिहारी नायक ने किया। इस अवसर पर संबलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. चितरंजन त्रिपाठी और मुख्यवक्ता डॉ. छायाकांत सडंगी ने अपने संबोधन में संगठनों को अपने कर्तव्य और जिम्मेदारी के प्रति सजग रहने का आह्वान किया। इस अवसर पर परिषद के निवर्तमान सचिव विशाल बंसल ने वार्षिक लेखाजोखा पाठ किया। सभारंभ में, परिषद के प्रदेश पृष्ठपोषक श्याम सुंदर शर्मा ने अतिथि परिचय प्रदान किया।

No comments: