Sunday, April 19, 2015

आतंकवादी मसर्रत आलम को सार्वजनिक जगह पर फांसी देने की एबीवीपी की मांग

भुवनेश्वर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) भुवनेश्वर शाखा की तरफ से यहा मास्टर
कैंटीन चौक पर आतंकवादी मसर्रत आलम का पुतला जलाने के साथ उसे देने कीमाग  की गई। एबीवीपी संगठन के सदस्यों ने कहा कि जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में अलगाववादी राष्ट्रद्रोही हुर्रियत नेता की रैली में भारत विरोधी नारा देने के साथ पाकिस्तान जिंदाबादए भारत के नबंर एक दुश्मन कुख्यात आतंकवादी हाफिज सईद के पक्ष में नारेबाजी की गई थी। इतना ही नहीं आतंकवादी अलमर कश्मीर की घाटी में युवकों को संगठित कर भारत के खिलाफ भड़काने का काम कर रहा है। इस तरह के देशद्रोही आतंकवादी को सार्वजनिक जगह पर फासी देने की एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने माग की। छात्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार को चेतावनी दी जा रही है कि यदि कश्मीर अलगाववादी राष्ट्रद्रोही को सार्वजनिक जगह पर फांसी देन दी गई तो देशभर में विद्यार्थी संगठन सड़क पर उतरने को मजबूर हो जाएगा। इस प्रदर्शन में एबीवीपी के प्रदेश सचिव प्रमोद राउत, नगर सचिव छत्रपति शिवाजी जेना, अविनाश प्रधान देवाशीष दास आदि के साथ बड़ी संख्या में एबीवीपी के छात्र शामिल थे।

No comments: