Thursday, April 16, 2015

बाल संस्कार शिविर का आयोजन

नोएडा. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नोएडा महानगर के तत्वावधान में एक दिवसीय बाल संस्कार शिविर का आयोजन भाऊराव देवरस सरस्वती विद्या मंदिर में किया गया. शिविर में नोएडा महानगर के 8वीं तक की कक्षा में अध्ययनरत 489 स्वयंसेवकों ने भाग लिया. शिविर का उद्देश्य बालको में नैतिक, मानसिक एवं देशभक्ति की भावना का विकास करना था. शिविर के माध्यम से अनुशासन टीम वर्क की भावना का विकास बालकों में किया गया. शिविर के प्रथम सत्र में महापुरुषों के चित्र पहचानो प्रतियोगिता का आयोजन  किया गया. एवं बाल लघु फिल्म महाराणा प्रताप, शिवाजी दिखाई गई. जिसका सभी ने आनंद लिया. शिविर में बच्चे उत्साह एवं उमंग से भरे हुए थे. दूसरे सत्र में शारीरिक प्रदर्शन हुआ, जिसमें योग एवं मल्लखम्ब का अदभुत प्रदर्शन किया गया. मल्लखम्ब का प्रदर्शन आगरा की सरस्वती शाखा से आये हुए स्वयंसेवकों द्वारा किया गया. इसी प्रकार हापुड से आये स्वयंसेवकों द्वारा संगीत की धुन के साथ योग  का अदभुत प्रदर्शन किया गया. शिविर में सबसे आकर्षण का केंद्र डीआइडी लिटिल चैम्प के बाल कलाकारों द्वारा सुंदर देशभक्ति के गीतों की प्रस्तुति रही. शिविर में अनेक बालकों को पुरस्कृत किया गया.
नोएडा महानगर बाल संस्कार शिविर
नोएडा महानगर बाल संस्कार शिविर
नोएडा महानगर बाल संस्कार शिविर
नोएडा महानगर बाल संस्कार शिविर
नोएडा महानगर बाल संस्कार शिविर
नोएडा महानगर बाल संस्कार शिविर

No comments: