Thursday, April 16, 2015

नवकलेवर को लेकर भक्तों के मन में आध्यात्मिक भावना जागृत करने हेतु प्रयास आरंभ कर दिया गया है


भुवनेश्वर, : महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी के नवकलेवर को लेकर तमाम रीति-नीति शुरू हो गई है। दारू संग्रह का कमाम जोरों से चल रहा है। ऐसे में श्रीजगन्नाथ संस्कृति प्रचार समिति की तरफ से भक्तों के मन में आध्यात्मिक भावना जागृत करने हेतु प्रयास आरंभ कर दिया गया है। गुरुवार को यहा आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन में समिति के अध्यक्ष राजकिशोर साहू, आवाहक इंजीनियर सूर्य रथ, श्रीजगन्नाथ मंदिर महासुआर निजोग के अध्यक्ष बावन महासुआर एवं विश्व संवाद केन्द्र ओडिशा के अध्यक्ष रघुनाथ पति ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि समिति की तरफ से श्रीजीओ के घट परिवर्तन के समय सभी भक्तों से उपवास करने एवं आषाढ़ मास कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि अर्थात 15 जून 2015 को निर्जल उपवास करने तथा मौनव्रत पालन करने को अनुरोध किया गया है। सभी उत्कलीय ब्राह्मणों को इस घट परिवर्तन के समय प्रत्येक दिन किसी भी विष्णु पीठों में एक हजार आठ मंत्र विधि पूर्वक जप करने को अनुरोध किया गया है। इसके अलावा नए विग्रह दर्शन के साथ वचनवद्ध होकर गो संपद सुरक्षा करने तथा सभी चमड़ा से बनी वस्तु का बहिष्कार करने का अनुरोध किया गया है।




No comments: