Thursday, May 31, 2012

सीमावर्ती बिसरा प्रखंड में भारत बंद


बिसरा,vsk

सीमावर्ती बिसरा प्रखंड में भारत बंद अभूतपूर्व सफल रहा। गठबंधन टूटने के तीन साल बाद भाजपा और बीजद के कार्यकर्ता एक साथ बंद कराने के लिए निकले। शहर में दुकान बाजार बंद रहे तथा सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में कामकाज ठप रहा।

भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए द्वारा आहूत भारत बंद को सफल बनाने के लिए पूर्व विधायक शंकर उरांव की अगुवाई में भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ता झंडा लेकर दुकान बाजार बंद कराने निकले। यहां बीजद नेता व ब्लाक चेयरमैन सुरेश उरांव व सुशील हलवाई की अगुवाई में बंद कराने के लिए विभिन्न स्थानों में गये। राज्य में भाजपा व बीजद का गठबंधन टूटने के तीन साल बाद एक बार फिर दोनों ही पार्टियों के नेताओं व कार्यकर्ताओं को एक साथ बंद कराने के लिए निकलते देखा गया। महंगाई से तंग आ चुकी जनता का भी इस बंद को पूरा समर्थन मिला। बिसरा में पहली बार इस तरह का बंद देखा गया एवं सुबह से ही बाजार बंद रहा। बंडामुंडा में बीजद नेता बसंत जेना, अजय पांडे,शिव मिश्र, रमाकांत परीडा, संजीत राउतराय, गोविंद राव की अगुवाई में बंद कराया गया। महीने के अंतिम गुरुवार को सेक्टर-सी मार्केट एवं डीजल कालोनी मार्केट बंद रहता है। भारत बंद के कारण अन्य मार्केट के दुकानदारों ने भी अपनी अपनी दुकानें बंद रखी जिस कारण शहर में बंद पूरी तरह से सफल रहा।

Sushasaks(Good Administrators) needed for Sushasan (Good Governance): Ram Madhav

Sushasaks(Good Administrators) needed for Sushasan (Good Governance): Ram Madhav

May 29th, 2012, 5:55 pm
(Text of the concluding speech delivered by Sri Ram Madhav at the Rambhau Mhalgi Prabodhini workshop on ‘Quality Manpower for Good Governance’ on 26-05-12 at MewDelhi)

After 60 years of experience with governance in India more and more people feel that it is not working. This system of governance is not delivering.
What is after all the ultimate objective of governance? It is the Yogakshema – security and welfare of the people. Acharya Chanakya, in his seminal treatise Artha Shastra, delineated two principle functions of the government and administration: one is Vitta Shastra – the science of managing wealth; and the second is Danda Neeti – the security policy. The government and administration should strive to secure for its people ample wellbeing and security from internal and external threats.
After 60 years of Independence where do people of India stand today? We are one of the poorest nations in the world with over 612 million people – that is a staggering 50% of our population – suffering from multidimensional poverty. India stands at 161st position in terms of per capita GDP of the countries of the world. Our per capita GDP is $ 3500. We are behind even war-torn countries like Iraq, whose per capita GDP stands at $ 3800. Qatar has the highest GDP per capita of $ 160,000. USA, in its worst financial condition last year, registered a GDP of around $ 48,000. China has more than double the GDP than ours at $ 7500.
It is not just the question of GDP alone, because the GDP can sometimes be misleading. If we look at the actual figures the picture is much more horrifying. The World Bank has set $ 1.25 – roughly INR 70 – per day as the International Poverty Line. A whopping 42.5% population of India lives below this poverty benchmark. Remember, 42.5% in India means around 500 million people.
Our own Government has set a much lower benchmark for poverty. According to Montek Singh Ahluwalia led Planning Commission of India earning INR 20 in urban areas and INR 11 in rural areas can catapult you above the poverty line. The Supreme Court of India had frowned at the utterly low benchmark and demanded from the government an explanation as to how can one subsist on such horrendously low income figures.
But the real story is something else. Even this low benchmark for BPL (Below Poverty Line) couldn’t produce encouraging results. The Planning Commission claims that the poverty levels have come down from 37.5% to 32%. That means even after taking such low figures our poor population who can’t earn even INR 20 a day are around 400 million.
Yet we register an impressive growth rate of around 9% annually. Last year the Forbes magazine announced that India has 55 billionaires. Three of them – Lakshmi Mittal of the Ispat Group, Mukesh Ambani of Reliance Industries and Azim Premji of Wipro – are among the top 50 of the world. It points to the growing disparity between the rich and poor in the country. Several top executives in our country earn INR 6 million in a year. That puts their daily income at around INR 15000. And 400 million Indians subsist on just INR 20 a day. The difference is 750 times.
In Mahabharata the king was advised that Dharma – Rule of Law – cannot be sustained in the face of not only the penury of the people but also over-affluence.
‘Abhavova prabhavova yatra nastyarthakamayoh
Samaje swatmarupeshu dharmachakra pravartanam’
- The Dharma Chakra – Rule of Law – will prevail only when there is neither shortage nor excess of Artha – the prosperity and Kama – the desires in a society
Whose failure is this? Certainly the system that we have created has not produced the desired results. Two most important wings of the Government – the Executive and the Legislature – have to shoulder this responsibility. A serious rethinking is needed in order to ensure that equitable distribution of wealth is possible. Bold and path-breaking reforms need to be envisioned.
But the problem is that those who have the power to reform the system have developed a vested interest in the existing model. They will find ways to protect their vested interest even while attempting to tinker with the system here and there. That is why neither the Socialism of the first 30 years had helped us nor the liberalization of the last 30 years.
Woodrow Wilson – former President of America – was the first senior leader to talk seriously about administrative reforms. His seminal work on the theme had led to development of a complete discipline of ‘Public Administration’. He insisted upon separating politics and administration. He advocated for a dichotomy of politics and administration. But is that really an answer today?
The politicians will argue that without their control the administration will simply go berserk. Moreover a politician can be removed in five years if he doesn’t deliver whereas an administrator cannot be. But then the administrator argues that it is too much of political intervention that is preventing proper delivery by the administration. Latest case in point is the Supreme Court mandated Police Act. The new Acts drafted by several states witnessed huge tussle between the political class and the police over the control of the police administration. While the political class wants control over police administration for obvious reasons the police administration wants to get rid of not only the political control but also the control of civilian bureaucracy. It showcased how entrenched the vested interests are when it comes to reforming the system.
But one thing appears to be certain. The role of political involvement in a society should shrink. It was Chanakya who explicitly stated that the best government is one which governs the least. In our times renowned management guru Peter Drucker emphasized this aspect in his writings. “The government can’t do everything” he insisted. He called upon the governments of the world to understand what they can do and give up on what they can’t do.
What we need today is less of government. Karl Marx looked at the administration and bureaucracy as instruments of exploitation in the hands of the ruling class. That may be a bit far fetched but the fact remains that concentration of powers in the hands of a few in Delhi and in various state capitals leads to severe anomalies. We are experiencing them day in and day out. Dr. Ram Manohar Lohia described Civil Services bureaucracy as the cancer of our polity. What Marx and Lohia said about the bureaucracy should be taken in a context. We need to decentralize the powers of authority. Let there be decentralization of powers to various rungs.
The success of the western democracies lies in their decentralized power structure. As Lohia said, the answer to non-functioning democracy is not corporatization but more democracy. Delegation of more powers to lower rungs of governance is an important reform that needs to be given a try.
In mid-80s we introduced the Panchayat Raj reforms. But it remained only a half-hearted measure, more of political expediency than real reform. Under Panchayat Raj reforms the Union Government sought to bypass State Governments – most of which in 80s and 90s had been opposition-ruled ones – to provide funds directly to Village Panchayats. What is needed is not funds alone, but delegation of powers. In western democracies a County or a City Municipality enjoys enormous freedom and authority. But in our system a village has no say even in decisions like whether the said village should have a liquor shop or not. Everything is decided at a State capital or the national capital.
This is another way to reduce corruption and red tape too. The more the decentralization is the less the scope for corruption would be. Delivery also would improve because of the limitations of jurisdiction and local factors like acquaintance etc.
It calls for reorientation of our training mechanism also. A bottom-up training model should be developed where the functionaries of a Village Panchayat also get training similar to the administrators of a state or central bureaucracy.
The bottomline should be a small government. In the last few years governments in India have adapted some innovative methods. There is a marked increase in PPP – Public Private Partnership projects. Several infrastructure projects have now been handed over to private operators under PPP scheme. In one state the officials claimed that while the government-owned infrastructure corporation has projects worth 2000 crores under its belt the projects under PPP scheme like highways, expressways and flyways etc are worth 28000 crores.
No doubt private participation brings in efficiency and speed. But certain pitfalls have to be kept in mind while granting such projects to private parties. The same state government is contemplating handing over PHCs – Primary Health Centers – that provide for basic health needs of the people in rural areas, to private companies under PPP scheme. In some states key public services like water supply are being handed over to private – sometimes foreign companies.
This move ought to be pondered over. Providing basic public services like health, water supply etc is the primary responsibility of the government. It collects taxes from the public in order to deliver these services. Key factor in these services is that they should be treated as services in true sense. However if a private party is handed over this crucial area it wouldn’t look at it as a non-profit service. For that matter no private company would do work as a charity. Commodification of basic human needs like water is fraught with serious consequences.
Hence a new PPP model should also be thought of. That is Public Public Participation. The government can hand over certain functions to the people themselves. A shining example is the construction of over 140,000 check dams in Gujarat wherein the government got direct participation of the people of all the beneficiary villages. The dams could be completed with great efficiency in record time and with less input costs.
The bureaucracy needs to be encouraged towards such new methods by which neither corporatization nor privatization but public participation in the administration is promoted. Sadly here again no vested interest can be served if public replaces private. Hence rather than encouraging and rewarding officials who attempt such innovative methods we come across cases where the officials have been punished for the same.
All this boils down to one critical issue – the sensitivity in the administration. Swami Vivekananda had exhorted the reformers to have intense feeling for the subjects of their reform. “Feel from the depth of your heart”, he proclaimed, “Do you feel? Do you feel that millions are starving today and millions have been starving for ages? Do you feel…. That ignorance has come upon this holy land like a dark cloud? Does it make you restless? Does it make you sleepless? Has it entered your blood, coursing through your veins become almost consonant with your heartbeat? Have you become almost mad with that one idea of the misery of your people and forgotten about your name, fame and everything else?”
Today our administration lacks that ‘feeling’. It has become utterly insensitive to the trials and tribulations of ordinary citizens.
Chanakya proclaimed in Artha Shastra that the happiness of the king lies in the happiness of his subjects. But what we see today is just the opposite. Our governance is happy and nonchalant while tens of millions suffer in misery and deprivation.
Sushasan – Good Governance – is possible only when we have Sushasak – Good Administrators. We must strive to create them in large numbers.
Share this:

Engineers, doctors among those attending Rashtriya Swayamsevak Sangh camp

Engineers, doctors among those attending Rashtriya Swayamsevak Sangh camp



NAGPUR:vsk- Rashtriya Swayamsevak Sangh headquartered in the city is often viewed with suspicion and labelled as a communal organization. But among those attending the annual camp for the third-year training course currently underway at Reshimbagh grounds are doctors, engineers, lawyers, teachers and students from every nook and corner of the country.

The camp inaugurated on May 14 will conclude on June 11. For the first time, after an age bar of 40 was fixed for participants, the number of trainees has crossed 1,000 mark, according to Jayantibhai Bhedasia and Jaswant Khatri who are conducting the camp this year. The total number of participants this time is 1013. They include 5 qualified doctors, 12 engineers, 10 lawyers, 192 teachers, 224 employees, 119 self-employed, 90 farmers, 7 journalists, one chartered accountant and 213 students. From Jammu and Kashmir, north-eastern states, south India virtually every part of India is represented at the camp.

Khatri told reporters that the camp activities start at 4am and end at 10pm when the trainees retire for the day. The trainees and committed Sangh activists have paid a fixed camp fee and bear their own expenses to attend it. Besides physical fitness exercises, they are imparted ideological and social work training. Former RSS chief Sudarshan and general secretary Bhaiyyaji Joshi have already addressed the trainees. A visit to the house where Sangh founder Dr Keshav Hedgewar lived and the Mohitewada shakha at Mahal, the first unit of the RSS, are part of the camp activity.

The valedictory function on June 11 evening will be marked by special address by RSS chief Mohan Bhagwat . Director of 'Punjab Kesri' Ashwin Kumar will be the chief guest.

मजहबी आरक्षण के खतरे

आंध्र के उच्च न्यायालय ने कमाल कर दिया। जाति के आधार पर दिए जा रहे आरक्षण से देश पहले ही बिखर रहा है, अब मजहब के आधार पर भी आरक्षण दिया जाने लगा था। इसी साल पांच राज्यों में चुनाव जीतने की बड़ी चुनौती कांग्रेस के सामने थी। उसने सोचा यदि उसे मुसलमानों के थोकबंद वोट हथियाने हैं तो वह उनके सामने आरक्षण की गाजर लटका दे।


उत्तरप्रदेश में इस हथकंडे के सफल होने की आशा सबसे ज्यादा थी। दिसंबर 2011 में केंद्र सरकार ने घोषणा कर दी कि शिक्षा और सरकारी नौकरियों में मुसलमानों को भी 4.5 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। लेकिन मुसलमान जरा भी नहीं फिसले। उन्होंने चुनावों में कांग्रेस को सबक सिखा दिया। अब आंध्र के उच्च न्यायालय ने दोहरी मार लगा दी। सांप्रदायिक आरक्षण को राजनीति और कानून दोनों ने रद्द कर दिया।


अदालत ने सरकार के इस आदेश को चलताऊ बताया है। उसका कहना है कि सरकारी वकील यह नहीं बता सके कि ‘अल्पसंख्यक’ का अर्थ क्या है? क्या ईसाई, बौद्ध, सिख, जैन, यहूदी और पारसी भी अल्पसंख्यक नहीं हैं? यदि अल्पसंख्या का आधार धर्म या मजहब ही है तो मुसलमानों के मुकाबले ये अन्य धर्मावलंबी तो कहीं ज्यादा बड़े अल्पसंख्यक हैं, क्योंकि इनकी संख्या तो बहुत कम है।


हालांकि अदालत ने यह तर्क नहीं दिया है, लेकिन तर्क तो यह भी बनता है कि यदि आरक्षण का आधार अल्पसंख्या है तो जो अत्यल्पसंख्यक हैं, उन्हें भी आरक्षण मिलना चाहिए और ज्यादा मिलना चाहिए। पहले मिलना चाहिए।


सरकारी आदेश में इसके बारे में कोई संकेत नहीं है यानी अदालत की नजर में यह आदेश जारी करते समय सरकार ने लापरवाही बरती है। अदालत की यह आलोचना जरा नरम है। उसे कहना चाहिए था कि सरकार ने लापरवाही नहीं बरती, बल्कि बड़ी चतुराई से थोकबंद वोट खींचने की साजिश की थी।


वास्तव में हमारी अदालतों को चाहिए कि वे ‘अल्पसंख्यक’ शब्द पर ही गंभीर बहस चलाएं। राजनीति में ‘अल्पसंख्यक’ कौन है? वही है, जो खुद हार जाए या जिसका उम्मीदवार हार जाए। हर चुनाव में मतदाताओं का एक हिस्सा बहुसंख्यक सिद्ध होता है और दूसरा अल्पसंख्यक! बहुसंख्या और अल्पसंख्या बदलती रहती है।


लोकतंत्र में कोई भी स्थायी रूप से अल्पसंख्यक और बहुसंख्यक नहीं हो सकता। भाषा, धर्म, जाति, रंग-रूप में जरूर स्थायी अल्पसंख्यक-बहुसंख्यक हो सकते हैं, लेकिन उनके नाम पर चलने वाली राजनीति क्या शुद्ध राजनीति होती है? वह भ्रष्ट राजनीति होती है। मुसलमानों के लिए 4.5 प्रतिशत आरक्षण का मकसद भला क्या था? यदि सरकार का तर्क यह है कि उसने मुसलमानों को नहीं, बल्कि मुसलमानों में जो पिछड़े हैं, सिर्फ उन्हें आरक्षण दिया है तो यह तर्क भी बड़ा लचर है। इसके विरुद्ध कई तर्क खड़े हो जाते हैं।


सबसे पहला तर्क तो यह है कि आप कैसे तय करेंगे कि मुसलमानों में पिछड़ा कौन है? यह सिर्फ जातियों के आधार पर ही तय करेंगे यानी आप कानूनी तौर पर यह मानेंगे कि इस्लाम में जातियां होती हैं। यह इस्लाम के सिद्धांतों के विरुद्ध होगा, क्योंकि इस्लाम तो इंसानी बराबरी का धर्म है। इस्लाम पर जातिवाद क्यों थोपा जा रहा है? दूसरा, मुसलमानों में जिन जातियों को आप पिछड़ा मान लेंगे, वे फायदे में रहेंगी और जिन्हें पिछड़ा नहीं मानेंगे, वे नुकसान में रहेंगी। आप धार्मिक आरक्षण के नाम पर अपना उल्लू तो सीधा कर लेंगे, लेकिन मुसलमानों को आपस में लड़वा देंगे।



तीसरा, यदि आप गरीबी के आधार पर पिछड़ापन तय करते हैं तो फिर गरीबों में भी फर्क क्यों डालते हैं? एक गरीब और दूसरे गरीब में फर्क क्या है? क्या गरीब लोग सिर्फ हिंदुओं और मुसलमानों में ही हैं, दूसरे मजहबों में नहीं हैं? सिर्फ मजहबों की ही बात नहीं है। यह बात जाति पर भी लागू होती है। कोई किसी भी जाति का हो, यदि वह गरीब है तो उसे आरक्षण क्यों नहीं मिलना चाहिए? किसी भी जाति या मजहब के अमीर व शक्तिशाली व्यक्ति को आरक्षण देना सामाजिक न्याय नहीं, सामाजिक अन्याय है।


चौथा, अनेक मुस्लिम संगठनों ने मांग की थी कि आरक्षण देना है तो सभी मुसलमानों को दें ताकि आरक्षित पदों को भरने वाले उपयुक्त लोग तो मिल सकें, क्योंकि आरक्षितों में उन पदों पर पहुंचने की इच्छा, जरूरत और न्यूनतम योग्यता भी तो होनी चाहिए। पांचवां, यह आरक्षण मुसलमानों को स्वतंत्र रूप से नहीं दिया गया था।


यह पिछड़ों के 27 प्रतिशत के कोटे में से काटकर दिया गया था। यानी गांव-गांव में रहने वाले हिंदू पिछड़ों और मुस्लिम पिछड़ों में तलवारें खिंचतीं, उनमें वैमनस्य फैलता। इसका एक नतीजा यह भी हुआ कि कांग्रेस ने हिंदुओं और मुसलमानों दोनों के वोट खोए। आंध्र की अदालत ने दो-टूक फैसला देकर भारत के सांप्रदायिक सद्भाव को सबल बनाया है। छठा, अदालत ने इस सरकारी आदेश को असंवैधानिक करार दिया है, क्योंकि इसका आधार मजहब था। यह कानूनी दृष्टि है, लेकिन राजनीतिक दृष्टि से देखें तो मजहबी आरक्षण आगे जाकर पता नहीं कितने और कैसे-कैसे ‘नए पाकिस्तानों’ को खड़ा कर देगा, क्योंकि हमारे यहां तो संप्रदायों के अंदर भी अनेक उप-संप्रदाय होते हैं।


इस फैसले के विरुद्ध उच्चतम न्यायालय में अपील करने के बजाय भारत सरकार को चाहिए कि वह मजहब के अलावा जाति के आधार पर दिए जाने वाले आरक्षण पर भी पुनर्विचार करे और यह भी सोचे कि आरक्षण सिर्फ शिक्षा में दिया जाए और नौकरी में बिल्कुल भी नहीं। यदि आरक्षण सिर्फ शिक्षा में दिया जाए तो देश के 80 करोड़ गरीबों की जिंदगी में नया उजाला पैदा हो जाएगा।




वे जो भी पद पाएंगे, वह किसी की कृपा से नहीं, बल्कि अपनी योग्यता से पाएंगे। उनके आरक्षण का आधार उनकी जरूरत होगी, उनकी जाति नहीं। वे लोग अपने पद पर पहुंचकर सिर्फ अपनी जाति नहीं, पूरे देश की से

पेट्रोल मूल्य वृद्धि के विरोध में एनडीए द्वारा बुलाए गये भारत बंद सफल रहा

भुवनेश्वर,vsk
पेट्रोल मूल्य वृद्धि के विरोध में एनडीए द्वारा बुलाए गये भारत बंद सफल रहा। हालांकि इस बंद में एनडीए समर्थित दलों के अलावा राज्य शासक दल बीजू जनता दल द्वारा समर्थन दिए जाने के कारण ओड़िशा में बंद पूरी तरह से असरदार रहा है। राजधानी भुवनेश्वर में बीजद कार्यकर्ता संघवद्ध तरीके से धरना पर बैठे दिखाई दिए। बीजद के अलावा भारतीय जनता पार्टी, सीपीएम, सीपीआईएम, समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रैली निकाल यातायात पूरी तरह से ठप कर दिया। इससे तमाम एक्सप्रेस गाड़ियों को जगह-जगह पर रोक दिया गया एवं कई लोकल गाड़ियों का आवागमन रद्द कर दिया गया।पेट्रोल की कीमत में बढ़ोत्तरी के विरोध में बुलाए गये बंद का खासा असर रेल यातायात पर दिखाई दिया। बंद के कारण कई रेलगाड़ियों को विभिन्न स्टेशनों पर रोक दिया गया तो कइयों के सेवा को ही रद्द कर दिया गया है।

पूर्वीतट रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 12507 एर्णाकुलम-गुवाहाटी एक्सप्रेस को बालूगांव में, 22878 पुरी-दीघा एक्सप्रेस को भद्रक में, 12807 विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन समता एक्सप्रेस को रायगड़ा में, 12753 चेन्नई-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस को छत्रपुर में, 1826 दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस को कटक में, 12842 चेन्नई-हावड़ा कोरोमंडल एक्सप्रेस को जयपुर केऊंझर रोड में, 12074 भुवनेश्वर-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस, 12880 भुवनेश्वर एलटीटी एक्सप्रेस, 12660 शालीमार-नागेरकोली एक्सप्रेस और 12839 चेन्नई-हावड़ा मेल को कटक में रोक दिया गया है। उसी तरह 18416 पुरी-बड़बिल एक्सप्रेस को डेलांग में, 18448 जगदलपुर-भुवनेश्वर हीराकुद एक्सप्रेस को बरहमपुर में, 16309 एर्णाकुलम-पटना एक्सप्रेस को भद्रक में, 12863 हावड़ा-यशवंतपुर एक्सप्रेस को कालूपड़ाघाट, 12831 धनबाद-भुवनेश्वर गरीब रथ एक्सप्रेस को अनुगुल में, 12879 एलटीटी-भुवनेश्वर एक्सप्रेस को निर्गुण्डी में, 18463 भुवनेश्वर-

यशवंतपुर प्रशांति एक्सप्रेस को निराकारपुर में एवं 12704 सिकंदराबाद-हावड़ा फलकनामा एक्सप्रेस को बरहमपुर स्टेशन पर रोक दिया गया है। उसी तरह बंद को ध्यान में रखते हुए रेलवे विभाग की तरफ से 18303 एवं 18304 संबलपुर-पुरी सम्बलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, 18101 एंवं 18103 सम्बलपुर-रायगड़ा-सम्बलपुर इण्टरसिटी एक्सप्रेस, 58421 एवं 58422 अनुगुल-पुरी-अनुगुल पसेंजर, 58413 एवं 58414 तालचेर-पुरी-तालचेर पसेंजर,, 58417 पुरी-गुणुपुर पसेंजर,, 58434 एवं 58433 बरहमपुर-कटक-बरहमपुर पसेंजर,, 58436-58435-58423-58424 कटक-भद्रक-कटक पसेंजर,, 78407-78409 भद्रक-धानमण्डल-भुवनेश्वर पसेंजर, 58010 जाजपुर केऊंझर रोड-खड़गपुर पसेंजर, को रद्द कर दिए जाने की सूचना पूर्वीतट रेलवे से जानने में आई है

हालांकि भारतीय जनता पार्टी द्वारा बुलाए गए बंद के कारण पहले से ही बस, आटो आदि सड़क पर नहींदिखाई दिये। पेट्रोलियम पदार्थ में की गई बेतहासा वृद्धि के कारण इस बंद को राजनीतिक दलों के अलावा आम लोगों का भी समर्थन मिला है। राजधानी भुवनेश्वर समेत, कटक, पुरी, खुर्दा, बरहमपुर, अनुगुल आदि शहरों में बंद पूरी तरह से असरदार रहा है। बंद के दौरान कहीं से किसी प्रकार की हिंसा की घटना नहींहुई है। प्रशासन ने राजधानी भुवनेश्वर में प्रदर्शन कर रहे हजारों प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर बाद में छोड़ दिया। बीजद नेताओं ने आरोप लगाया है कि वर्ष 2004 से कांग्रेस नेतृत्व में चल रही केंद्र सरकार आवश्यक सामानों के दामों में लगातार बढ़ोत्तरी जारी रखी है। नेताओं ने कहा कि उपभोक्ता सामानों का व्यापार कर रहे मुनाफाखोर व्यवसायियों के हित के लिए केंद्र की सरकार ने देश के 90 प्रतिशत लोगों को घोर समस्या में डाल रही है। पेट्रोलियम पदार्थ पर नियंत्रण लगाने के बजाय इस सरकार ने 26 जून 2010 से 23 मई 2012 तक पेट्रोल की दर 28.01 रुपया बढ़ा चुकी है। बीजद नेताओं ने कहा कि आम लोगों के हित को ध्यान में रखते हुए इस बढ़े हुए दर का गैर कांग्रेसी दलों द्वारा एक साथ विरोध किए जाने के बावजूद विभागीय मंत्री एस.जयपाल रेड्डी द्वारा कहा जाना कि बढ़ी हुई दर वापस नहींली जाएगी, दुर्भाग्यजनक है

Wednesday, May 30, 2012

बंद को सफल बनाने भाजपा की जिला इकाई ने पूरी ताकत झोंक दी

राउरकेला,vsk

पेट्रोलियम पदार्थो की दर वृद्धि एवं बढ़ती महंगाई को लेकर भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन द्वारा आहूत बंद को सफल बनाने भाजपा की जिला इकाई ने पूरी ताकत झोंक दी है। इसके लिए जगह जगह नुक्कड़ सभा एवं प्रचार पत्र बांटे गये। दूसरी ओर बंद के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं।

भाजपा की ओर से आरोप लगाया गया है कि केन्द्र सरकार की गलत आर्थिक नीति एवं अदूरदर्शिता के कारण देशवासियों को कई तरह की असुविधा हो रही है। बेतहाशा बढ़ती महंगाई को रोकने में सरकार पूरी तरह से विफल है। इसके विरोध में एनडीए की ओर से आहूत बंद को सफल बनाने के लिए राउरकेला में भाजपा की ओर से बिसरा चौक से लेकर मेन रोड में उदितनगर तक जगह-जगह नुक्कड़ सभा की गई। इसमें भाजपा कर्मियों ने लोगों को केन्द्र सरकार के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया। इसमें जिला भाजपा अध्यक्ष धिरेन सेनापति, राजेन्द्र साहू, शंकर उरांव, दुर्गा तांती, अक्षय दास, रंजीत नायक, इरशाद खान, सुव्रत पटनायक, सुशांत महापात्र, संजीव राउत समेत अन्य भाजपा नेताओं ने केन्द्र सरकार के खिलाफ अपने विचार रखे एवं 31 मई को दुकान बाजार बंद रखकर बंद को पूरी तरह से सफल बनाने का आह्वान किया गया।

भारत बंद के मद्देनजर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं। पुलिस अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में जवानों को विभिन्न चौक चौराहों व भीड़ वाले बाजार क्षेत्र में तैनात किया गया है।

Anna has old ties with us, says RSS

Anna has old ties with us, says RSS



NAGPUR: Rashtriya Swayamsevak Sangh joint general secretary Dattatray Hosbale on Tuesday said that the organization had old ties with anti-corruption crusader Anna Hazare and would continue to support his movement. The remark comes in the wake of Anna's recent statements disowning any links with the RSS and having known its functionaries.

Hosbale, seen by many as the man being groomed as the next RSS chief, was categorical when he said, "We have no issues with Anna distancing from the RSS and it is for the people to interpret it. But it is a fact that when HV Sheshadri was general secretary of the RSS (in the mid 80s), Anna had addressed a summer camp of RSS third year trainees on rural development. Later, the RSS also held a special camp at Ralegan Siddhi, Anna's hometown," he said.

He was addressing reporters on the sidelines of the RSS annual camp for trainees which got underway at the Reshimbagh grounds here. A 1013 activists from all over the country are participating in it. Known for being very choosy in interacting with media, Hosbale was more than willing to speak on topics like Anna Hazare, controversial Sanjay Joshi's resignation from the BJP post and the changing of rules to grant a second consecutive term to the BJP president which should enable Nitin Gadkari continue at the helm.

Asked about the reported displeasure among some senior BJP leaders over the decision to amend rules, Hosbale said, "Differences and varied voices are a sign of democracy. If there is no such dissent in a party it would be akin to dictatorship." The remark made it clear that the RSS was firmly behind Gadkari. "How the leaders deal with this decision is a test for them," he added.

On Joshi's resignation from the BJP national executive as a condition imposed by Narendra Modi to attend the conclave which concluded in Mumbai last week, Hosbale said it was an internal matter for the BJP and Gadkari was free to take a call on it. "If Joshi wants to return to RSS work, we could welcome him," said Hosbale.

भाजपा झारसुगुड़ा जिला कार्यकारिणी की बैठक

ब्रजराजनगर,vsk
बुधवार को स्थानीय अग्रसेन भवन में भाजपा की झारसुगुड़ा जिला कार्यकारिणी की बैठक दल के जिलाधीश प्रमोद कुमार सेनापति की अध्यक्षता में हुई। दल के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व त्रिपुरा प्रभारी सुरेश पुजारी ने बतौर मार्ग दर्शक बैठक में अपनी उपस्थिति दर्ज की। दल के प्रदेश सचिव व झारसुगुड़ा के प्रभारी गोविंद अग्रवाल, राज्य कार्यकारिणी सदस्य दिनेश जैन, जिला उपाध्यक्ष अनिल नायक, अमरेंद्र राय तथा कैलाश नायक, जिला महासचिव अरुण बेहरा एवं दीपक पटेल, ब्रजराजनगर, मंडल अध्यक्ष हृदानंद मांझी, बंधबहाल मंडल अध्यक्ष सामल नायक एवं महासचिव गुणनिधि बारीक लखनपुर के चकानन सा, क्षितीश प्रधान, सहदेव मिश्र, सुदाम प्रधान, जीतेन प्रधान, युवा मोर्चा के प्रदेश सचिव कवि स्वाई, जिला अध्यक्ष श्याम रावलानी, महासचिव संजय सलूजा, बेलपहाड़ के राजू अग्रवाल व पारस जायसवाल सहित अनेक दलीय कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। बैठक में यूपीए सरकार की जन विरोधी नीतियों की जमकर आलोचना हुई। बैठक में दल की सांगठनिक स्थिति पर विस्तृत चर्चा की गई एवं कहा गया कि दल में कार्यकर्ताओं की बजाए नेताओं का बाहुल्य होने से दल में आंतरिक मजबूती की कमी देखी गई। इसके अलावा बरगढ़ लोकसभा क्षेत्र को दो भागों में बांटने वाली महानदी पर लखनपुर ब्लाक के महुलपाली में पुलिस का निर्माण, बंद पड़ी ओरिएंट पेपर मील खोलना, झारसुगुड़ा में चौकीपाड़ा तथा बेलपहाड़ के फाटक में रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण तथा खाद का दाम कम करने इत्यादि विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में आनंद प्रधान को सर्व-सम्मति से जिला सदस्यता प्रभारी नियुक्त किया गया।

concluding ceremony of Sangha Sikshya Barga



Concluding ceremony of Sangha Sikshya Barga was held at Blasore with a huge audience. It was the training camp of eastern Jone . successful camp run under the guidance of khetriya adhikari and some prantiya adhikari to build national human wealth in the name of swayamsevak .swayam sevak was demonstrated their physical technique in front of the public.

Tuesday, May 29, 2012

VHP welcome AP HIGH COURT judgement scrapping 4.5% Muslim Resrevation - Dr. Togadia

VHP welcome AP HIGH COURT judgement scrapping 4.5% Muslim Resrevation - Dr. Togadia

Delhi.28 May 2012

VHP International Working President Dr Pravin Togadia Welcomes AP High Court judgement scrapping 4.5% Muslim Resrevation. High Court criticises AP and Central Govt and asked 'How Muslims are Backward?' High Court told that Muslim resrevation is violation of Constitution Article 15 & 16. It was forth time AP High Court scrapped Muslim reservation. This time it was refered by Supreme court.

VHP demands that In view of AP High Court judgment Centeal Govt shoud immediately withdraw 4.5% Muslim reservation from OBC quota, otherwise VHP will excercise judicial option as well as Pubic Agitation to cancel Muslim Reservation by Central Govt.

Land Jihad: The new threat in Kerala when Hindus sliding to a Minority

Land Jihad: The new threat in Kerala when Hindus sliding to a Minority

May 29th, 2012, 3:09 pm
by VSK-Karnataka

Of late, Kerala has been suffering from a new syndrome, the Land Jihad! Known as ‘Gods own Country’, Kerala s always been a victim of cultural and religious invasions. The state which is already suffering from forcible conversions, love jihad, violence, increased teenage crimes, murders, communal violence, corruption, is a shelter and training center for terror activities well. LAND JIHAD is the latest addition to the long and seemingly endless list.


Land for Sale in Kerala
Land Jihad is a kind of systematic attempt by Muslim Land Mafia, to own a land at any price through a purely legal procedure. The land meant for sale will be purchased by Muslim land owners at the market price or a price even higher than that. As a result across Kerala, in the last 10 years, a large portion of lands now has Muslim ownership. Nobody can go to court as nothing is illegal and nothing is hidden.

“This phenomenon was expected as Muslims in Kerala want to widen their base when the Hindu population is declining to a minority,” say intellectuals.

Kerala’s principal religions are Hinduism (56.2%), Islam (24.7%), and Christianity (19.0%). In comparison with the rest of India, Kerala experiences relatively little sectarianism.

The phenomenon of Land Jihad began from Muslim dominant Malappuram district. It has then progressively migrated across Kerala. Kasaragod is the most affected part where largest agricultural lands of areca palms, rice paddy were long ago sold to Muslims by Hindus, with Muslim land dealers offering a huge price than the market value. They purchase land in terms of acres paying crores. “To purchase such fertile land a huge amount of money is flown from Gulf countries,” according to experts.

200 गायों को कसाइयों से बचाया बजरंग दल

ब्रजराजनगर,vsk

बजरंग दल की ब्रजराजनगर शाखा के सदस्यों ने सोमवार की आधी रात को ओडि़शा-छत्तीसगढ़ की सीमा पर कनकठोरा के पास छत्तीसगढ़ के दलालों द्वारा कसाइयों के पास ले जाई जा रही 200 से अधिक गायों को बचाने में सफलता हासिल की।

जानकारी के अनुसार बजरंग दल की स्थानीय शाखा को सोमवार की देर रात में छत्तीसगढ़ की गौ सुरक्षा समिति द्वारा सूचित किया गया कि कुछ दलाल 200 से अधिक गायें छत्तीसगढ़ से कनकतोरा होते हुए सुंदरगढ़ जिले के सर्गीपाली पशु-बाजार ले जा रहे हैं इन गायों को कसाइयों को ब्रिकी जाएगा एवं तदुपरांत इन गायों को कटने के लिए कोलकाता भेजे जाने की व्यवस्था की जाएगी। यह खबर पाकर बजरंग दल के सदस्यों के कान खड़े हो गए एवं आधी रात में अंकिम दास के नेतृत्व में बुलू गरुड़, तुषार गरडि़या, सुनील मंदोदरी तथा चूड़ामणि हिरमा इत्यादि सदस्यों ने आनन-फानन में कनकतोरा पहुंच कर सैकड़ों गायों को अपने कब्जे में कर लिया। बजरंग दल के सदस्यों के घेराबंदी देखकर दलाल गायों को छोड़कर वहां से फरार हो गए। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रात में गायों को झारसुगुड़ा, ब्रजराजनगर तथा संबलपुर स्थित गौशाला में ले जाना संभव न होने पाने के कारण रात को गायों को पास के काली मंदिर के मैदान में रखा गया, ताकि अगले दिन मंगलवार को इन गायों को विभिन्न गौ शालाओं में भेजा जा सके। रात में ही मामले की सूचना कनकतरा पुलिस चौकी को भी दे दी गई थी। इन गायों में से अनेक गाय जंगल में भाग गई थी एवं कुछ गायें उनके मालिक ले गए एवं 38 बची गायों को गोशाला पहुंचाने का काम बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा आज मंगलवार को किया गया।

Monday, May 28, 2012

विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा के लिए श्रीक्षेत्र में समन्वय कमेटी की तीसरी बैठक सोमवार को हुई

पुरी,vsk
विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा के लिए श्रीक्षेत्र में समन्वय कमेटी की तीसरी बैठक सोमवार को हुई। बैठक में निर्णय के अनुसार सिंहद्वार से गुण्डिचा मंदिर तक स्नानपूर्णिमा से नीलाद्री विजे के मध्य बड़़दांड में मांस बिक्री पर रोक लगा दिया गया है। इसके अलावा बड़दांड के पा‌र्श्व में मौजूद असुरक्षित मकानों पर किसी को भी चढ़ने नहीं दिया जाएगा। रथयात्रा के10 दिन पहले उक्त मकानों को सील कर दिया जाएगा। इसके लिए वरिष्ठ अधिकारियों को लेकर एक कमेटी बनाई जाएगी। इसका विरोध करने पर उक्त व्यक्ति के खिलाफ फौजदारी मामला दायर किया जाएगा। बैठक में नगर विकास विभाग सम्पूर्ण रूप से विफल होने के सवाल पर नगर विकास मंत्री शारदा नायक ने कहा कि हम समीक्षा कर रहे हैं। पुरी परिमल के लिए एक मास्टर प्लान तैयार किया गया है। मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के समीक्षा से पहले अधिकांश काम पूरा हो जाएगा। रथयात्रा से पहले भक्तों के यातायात के लिए 25 सिटी बस चलाई जाएंगी। कानून मंत्री श्री आरूख ने रथयात्रा को शांति संपन्न कराने के लिए सभी से सहयोग मांगा है। कानून मंत्री विक्रम केशरी आरुख की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पंचायतीराज मंत्री महेश्वर महान्ति, नगर विकास मंत्री शारदा नायक, परिवहन मंत्री संजीव साहू, केन्द्रांचल राजस्व आयुक्त तथा श्रीमंदिर के मुख्य प्रशासक डा.अरविन्द कुमार पाढ़ी, आइजी अरुण राय, जिलाधिकारी अरविन्द अग्रवाल, श्रीमंदिर के नीति प्रशासक देवी प्रसाद पंडा, नगरपालिका अध्यक्ष शांतिलता प्रधान समेत विभिन्न विभाग के राज्य व जिला स्तर के पदाधिकारी उपस्थित थे।

ओड़िशा में पकड़ाया मणिपुर का आतंकवादी

भुवनेश्वर : मणिपुर का आतंकवादी संगठन पिपुल्स लिब्रेशन आर्मी(पीएल) के कैप्टन इम्बो लिम्नो आंसेस उर्फ आंगो को ओड़िशा पुलिस ने नई दिल्ली के नेशनल इंटेलीजेंस एजेंसी (एनआइए) की सहायता से गिरफ्तार कर लिया गया है। एनआइए द्वारा फरार आंगो की गतिविधिओं को मोबाइल के जरिए ट्रेकिंग किया जा रहा था। ओड़िशा के बरहमपुर में होने की सूचना मिलते ही इसे ओड़िशा पुलिस के एक विशेष दस्ते ने धर दबोचा। सोमवार देर रात उसे अपने कब्जे में लेकर पुलिस द्वारा एनआइए टीम को इसकी सूचना दे गई है। मणिपुर में चल रहे जन आंदोलन पीएलए को मणिपुर सरकार द्वारा गैर कानूनी संगठन करार दिया गया है। इसके बारे में ओड़िशा पुलिस को ज्यादा कुछ जानकारी नहीं है।

31 मई को भारत बंद की तैयारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने बैठक की।

कटक : 31 मई को भारत बंद की तैयारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने बैठक की। कटक नगर जिला भाजपा की ओर से आयोजित इस बैठक में कटक नगर भाजपा अध्यक्ष ललाटेंदु बडु अध्यक्षता किये। बैठक में भाजपा के राज्य महासचिव नयन किशोर महांती , राज्य उपाध्यक्ष नयन रंजन प्रसाद, भाजपा नेता रवि मिश्र, शाक्य सिंह, जिला उपाध्यक्ष नंद नेवा, मिलन बडु, सचिव अन्नदा दास, युवा मोर्चा के अध्यक्ष लिंगराज हाति, प्राज्ञा पारमिता, स्वामतिमा व कई कार्यकर्ता व नेता शामिल हुए।

volunteers of Rastra Sevika samiti at the closing ceremony of State level training camp in Bhubaneswar,27 May 2012



Sunday, May 27, 2012

भारतीय जनता पार्टी भाजपा की स्टील टाउनशिप मंडल की बैठक

राउरकेला : भारतीय जनता पार्टी भाजपा की स्टील टाउनशिप मंडल की एक बैठक मंडलाध्यक्ष अक्षय दाश की अध्यक्षता में हुई। सेक्टर-3 स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित इस बैठक में सेक्टर अंचल में भाजपा के सदस्य संग्रह अभियान पर चर्चा की गई। इस बैठक में प्रत्येक सेक्टर में सौ से भी ज्यादा सदस्य बनाने पर जोर दिए जाने समेत प्रत्येक सेक्टर के लिए सदस्यता प्रभारी के नामों की घोषणा की गई। संगठन सचिव परशुराम विशोई ने संगठन तथा सदस्यता ग्रहण के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर आगामी 30 जून के अंदर सदस्यता संग्रह अभियान पूरा करने पर जोर दिया गया। अन्य लोगों में जिलाध्यक्ष धीरेन सेनापति, महासचिव प्रफुल्ल मिश्र, युवा मोर्चा अध्यक्ष सुब्रत पटनायक, वरीय नेता पद्मनाभ कर, शिशिर दास, मन्मथ डे, सुरेंद्रनाथ, राम इकबाल वर्मा, राजेंद्र प्रसाद आदि शामिल थे। युवा मोर्चा के जिला महासचिव प्रलय शतपथी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

राष्ट्र सेविका समिति का प्रशिक्षण शिविर संपन्न




राष्ट्र सेविका समिति का प्रशिक्षण शिविर संपन्न
भुवनेश्वर vsk राष्ट्र सेविका समिति के ओड़िशा शाखा की ओर से आयोजित प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में अखिल भारतीय राष्ट्र सेविका समिति की सह-संपादक सुलभा ताई देश पांड़े मुख्य अतिथि की रूप में उपस्थित थीं। उन्होंने कहा कि नारी शक्ति की उपेक्षा करने वाला समाज पतन की ओर जाता है। नारी शक्ति का युगों-युगों से बोलबाला रहा है। भारतीय समाज में नारी शक्ति को सदैव सम्मान का स्थान दिया गया है। आधुनिक समाज में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाली नारी का प्रदर्शन स्थानीय निलाद्री बिहार में आयोजित राष्ट्र सेविका समिति के प्रशिक्षण शिविर में देखने को मिला। इस शिविर में भाग लेने वाले प्रशिक्षार्थियों में से अधिकतर ने माना कि ऐसे आयोजन नारी शक्ति की महत्ता को उजागर करने के साथ उनमें आत्म विश्वास भरते हैं। राष्ट्र सेविका समिति की सदस्यों ने पथ संचालन में हिस्सा लिया।

भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में एक उच्चस्तरीय बैठक कर बंद को सफल बनाने की रणनीति तैयार की गई।

भुवनेश्वर : आगामी 31 मई को प्रस्तावित भारत बंद को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों ने तैयारी शुरू कर दी है। भाजपा द्वारा आहूत इस बंद को स्थानीय शासक दल बीजद ने भी समर्थन किया है। बीजद के कारण बंद का ओड़िशा में खासा प्रभाव पड़ने वाला है। भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में एक उच्चस्तरीय बैठक कर बंद को सफल बनाने की रणनीति तैयार की गई। उधर वाम दलों ने भी पेट्रोल दर वृद्धि के खिलाफ जन आक्रोश को देखते हुए आन्दोलन करने की धमकी दी है। केवल कांग्रेस ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जो पेट्रोल दाम बढ़ाए जाने को ठीक बताते हुए इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम बढ़ने को कारण बताया है।

पुर्तगाल के दो पति-पत्नी खुलेआम कंधमाल में घूमते

भुवनेश्वर vsk: कंधमाल से दो इतालवी नागरिकों के अपहरण के बाद राज्य सरकार ने विदेशी नागरिकों को बिना सुरक्षा कंधमाल तथा आदिवासी इलाके का दौरा न करने की सख्त हिदायत दी गई थी। इसके बावजूद पुर्तगाल के दो पति-पत्नी खुलेआम कंधमाल में घूमते पाये गये। कंधमाल के बालीगुड़ा में रविवार के दिन एक फोर्ड फिगो गाड़ी में पुर्तगाल के आनामारिया एवं विक्टोर रिकाडेनि संतोष भवन होटल में पहुंचकर कमरा की मांग की। उन्होंने इसकी सूचना थानेदार एवं जिलाधीश को दे दी। पुलिस होटल पहुंचकर छानबीन की तो पता चला कि ये लोग बाराखमार के डोकरा केंद्र बेल घर केकाठनंशला एवं पाओलो की तरह कुछ पर्यटक स्थल घूमने आ रहे हैं। पुलिस ने उन्हें कमरा तो दिला दिए लेकिन घूमने से मना कर दिया।

Saturday, May 26, 2012

यज्ञ की पूर्णाहुति

ब्रजराजनगर,vsk

कोताबगा कीर्तन मंडली हरिजनपाड़ा द्वारा आयोजित एवं पिछले तीन दिनों से जारी अष्टप्रहरी नामयज्ञ का कल आध्यात्मिक वातावरण में संपन्न हुआ। शुक्रवार शाम को यज्ञ की पूर्णाहुति के साथ नाम यज्ञ का समापन हुआ। गांव के मीनेकतन कुमार एवं श्रीमती रमा कुमार ने कार्य का दायित्व निभाया।

इस नामयज्ञ में अनेकों कीर्तन मंडलियों ने अंश ग्रहण किया, जिनमें दरलीपाली, राजपुर, जमेरा, तलीबहाल, रामपुर, पतरापाली, सागरपाली, ईटाभट्टा, चूनाभट्टा इत्यादि जगहों की कीर्तन मंडलियां शामिल हैं। बड़ी संख्या में महिलाओं सहित आसपास के गांवों के लोगों ने इस यज्ञ में शिरकत की। प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले एवं पिछले 25 वर्षो से जारी इस नामयज्ञ के सफल आयोजन में स्थानीय पार्षद विजय कुमार, संजय छरिया, तेजराज कांटा, हृषिकेश तांती, डोन छुरिया, दोलामणि तांती, राकेश छुरिया, बबलू तांती आदि की अहम भूमिका रही।

शिव-पार्वती विवाह

कटक,vsk

शीतल षष्ठी के चलते कटक शहर में मौजूद विभिन्न शिवालयों में शुक्रवार को उत्सव का माहौल बना रहा है। दिन भर शिव-पार्वती विवाह को तमाम तैयारियां की गई, जबकि शाम के समय भगवान शिव का एक विशाल शोभायात्रा मंदिर परिसर से निकलकर शहर परिक्रमा करते हुए वापस मंदिर परिसर पहुंची, जहां पर माता पार्वती का विवाह विधि पूर्वक हुआ। मंदिर परिचालन कमेटी के कुछ कार्यकर्ता जिसमें भगवान शिव व पार्वती के माता पिता के तौर पर उपस्थित रहकर विवाह कार्य सम्पन्न किए। इस अनोखे आध्यात्मिक कार्यक्रम को देखने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ कटक के विभिन्न शिवालयों में देखने को मिली। कटक बक्सी बाजार स्थित अमरेश्वर मंदिर, सअंत साही स्थित नीलकण्ठेश्वर मंदिर, महानदी तट में मौजूद गड़गड़ेश्वर मंदिर, अन्दरपुर में मौजूद स्वपनेश्वर आदि कई मंदिरों में शीतल षष्ठी पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। मंदिर को इस मौके पर सजाया गया था। इस विवाह उत्सव में भाग लेकर श्रद्धालु प्रसाद सेवन किए।

संतोषी मां मंदिर के तृतीय वार्षिकोत्स

राउरकेला, vsk
सेक्टर-6 स्थित श्री श्री संकटेश्वर महादेव मंदिर परिसर में श्री श्री संतोषी मां मंदिर के तृतीय वार्षिकोत्सव के परिप्रेक्ष्य में विविध धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव के अवसर पर पंच कुंडीय विश्व शांति महायज्ञ भी आयोजित किया गया है। शनिवार को विश्व शांति महायज्ञ में बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ जुटी है।

विश्व शांति महायज्ञ की पूर्व संध्या में शुक्रवार की शाम महिलाओं से कलश शोभायात्रा निकालने के बाद यज्ञ स्थल पर कलश की स्थापना की गई। जिसके बाद शनिवार की सुबह से पंच कुंडीय विश्व शांति महायज्ञ का शुभारंभ विधि-विधान के साथ किया गया। इस महायज्ञ में बड़ी संख्या में भक्तों ने शामिल होकर हवन-पूजन में भाग लिया। इस अंवसर पर भक्तों के लिए प्रसाद सेवन की व्यवस्था भी की गई थी। यह पावन कार्यक्रम मंदिर के संस्थापक ंवैष्णवचरण दास, मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सहदेव पाल, महासचिव वैशाख सुना, सलाहकार धरम सिंह दीप, घनश्याम सुना, सदस्य अनूप कुमार, मक्सिर सुना, भक्त नंद, सुनाधर कुंभार, मनोज बाग, महेश्वर बाग आदि की देखरेख में किया जा रहा है। इसके समेत पूजा-अर्चना में उपेंद्र नाग, विरंची महानंद तथा कुमारी नाग की ओर से सक्रिय योगदान के साथ सहयोग किया जा रहा है।

आकाश नामक मिसाइल ने पायलट विहीन विमान लक्ष्य पर सटिक निशाना साध

बालेश्वर,vsk

चांदीपुर के आईटीआर लंचिंग सेंटर 3 से शनिवार दोपहर 11:10 बजे आकाश नामक मिसाइल ने पायलट विहीन विमान लक्ष्य पर सटिक निशाना साधते हुए उसे जमीन से करीब 18 किमी. की ऊंचाई पर मार गिराया है।

शनिवार सुबह करीब 11 बजे पायलट विहीन विमान लक्ष्य को सबसे पहले हवा में उड़ाया गया। उसके करीबन 10 मिनट बाद आकाश नामक मिसाइल को आकाश नामक सम्पूर्ण स्वदेशी ज्ञान कौशल से निर्मित जमीन से हवा में मार करने वाले कम दूरी के प्रक्षेपास्त्र आकाश को हवा दागा गया। करीब 5.8 मीटर लम्बा, 35 सेमी. चौड़ा एवं 720 किग्रा. वजन का यह मिसाइल 55 किग्रा. वजन तक विस्फोटक ढोने की ताकत तथा 35 किमी. तक मार करने की क्षमता रखता है। आज जमीन से करीब 18 किमी. की ऊंचाई पर आकाश नामक मिसाइल ने लक्ष्य नामक पीटीए पर सटीक निशाना के तहत हवा में ही मार गिराया। यहां उल्लेखनीय है कि आकाश नामक मिसाइल का सबसे पहला परीक्षण चांदीपुर में ही सन् 1999 में किया गया था तथा 2007 में वायु सेना की ओर से लगातार 10 बार इस मिसाइल का प्रायोगिक परीक्षण किया गया था। इस वर्ष सन् 2012में मई के आखिरी सप्ताह में आकाश नामक मिसाइल का करीब आधा दर्जन से ज्यादा बार परीक्षण किए जाने की सम्भावना है, जिसके तहत तीन बार यह मिसाइल पीटीए लक्ष्य पर निशाना साधेगा, तथा तीन बार हवा में उड़ाए गए पैरासुट पर आकाश नामक मिसाइल निशाना साधेगा। आज परीक्षण के मौके पर वायु सेना के वरिष्ठ अधिकारियों समेत रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) एवं आईटीआर से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी एवं वैज्ञानिक मौजूद थे। सूत्रों की माने तो एक दिन के अंतराल के बाद इसका परीक्षण संभव है। इससे पहले गुरुवार को इसका सफल परीक्षण किया गया था।

SS So.Cal. Weekly Samachar Patrika - May 25, 2012

HSS So.Cal. Weekly Samachar Patrika - May 25, 2012

GURU VANDANA REPORT – SHIVA JI (WESTCHESTER, NEW YORK) SHAKHA
Shivaji Shakha of Westchester, NY, for the second time had conducted Guru Vandana on May 19, 2012 at 5:30 PM at YWCA, White Plains. Hon. Ken Jenkins, chairman of the county board of legislators was invited as the Chief Guest, Dr. Vidya Sagar, a NY State certified Teacher working at the Blind Brook High School in Rye who is well versed in our scriptures as well as western philosophy as our Mukhya Vaktha and our NY Vibhag Karyavah, Rudra Upadhyaya for the concluding remarks. Besides them, we had nine invited teachers from different school districts in Westchester; Mrs. Christine Cecere, an English Teacher and Mrs. Alexandra D. MacDougall, a Science teacher, both from Edgemont High School of Edgemont School district, Mrs.Nithya Brahmadesham, an aloha Math teacher, Mrs. Leslie Mignault; a speech/language teacher and Mrs. Rayna Shapiro; school psychologist , both from Seely Place Elementary School of Edgemont School District, Dr. Sansar Sharma, a professor of Cell Biology from New York Medical College, Valhalla, Mrs. Amanda Franco, a teacher at Pocantico Hills school of Pocantico school district, Mrs. Jyoti Chitur, a Sanskrit and Yoga teacher and Mrs. Keri Zurlini; a teacher from Chappaqua school district were the distinguished teacher guests.

The function started with introduction of the chief guest, Hon. Ken Jenkins by Shakha Karyavah, Sivadasan Nair, in which he gave a brief description of the term guru and significance of Guru in our culture followed by lighting of the lamp by all the invited guests. Our North East Sambhag Seva pramukh, PragyaKant ji explained the significance of lighting the lamp and assisted them. Then teachers were introduced and invited to the stage where the respective students offered flowers, namaskar (touching feet) and a token of appreciation. After the namaskar ceremony Mukhya vaktha was introduced and invited for the talk. Dr. Vidya Sagar gave an enlightening talk on the concept of guru, respect given to a teacher in Bharat versus the United States. He also emphasized Tagore’s words “all the gurus are teachers but all the teachers are not gurus”.

Following the key note speech was an action song by our adorable young swayam sevaks and sevikas under 7 years old. The teachers were invited to respond to the program, our chief guest Hon: Ken Jenkins gave a brief speech and all the teachers expressed their gratitude for the respect and recognition given to them. At this time Hon: Ken Jenkins presented a certificate of appreciation for all teachers acknowledging Hindu Education Foundation’s effort along with a token of appreciation.

A cultural presentation by children above 8 followed in which the kids chanted praise for Shiva, the universal Guru, performed bharatha natyam, an ancient Indian claasical
dance form, in praise of Saraswati, the goddess of knowledge, slokas praising Guru and evolution and teachings of Sanatana Dharma and lastly, explained the benefits of Surya Namaskar and demonstrated all the 10 postures with opening/ ending slokas with 13 manthras.
Our NY Vibhag Karyavah Rudra Upadhyaya thanked all the guests and explained what Hindu Swayamseval Sangh is, its activities in individual / character development as well as its activities in the community. The two hour long program ended with a scrumptious homemade still authentic dinner. All the guests relaxed, enjoyed and blended in easily with the swayam sevaks and sevikas during the dinner time. It was very memorable and successful event to add to the events conducted by Shivaji shakha.

One teacher response after the event “The thanks is all mine! What a special day. I can’t tell you how much I appreciate the honor bestowed upon my colleagues and me. The kids were a joy to watch—so talented and devout. The food was outstanding, and the gifts were too kind. I felt like a million bucks leaving the ceremony on Saturday.”

Big Aum to Jayaji and Vinayji for organizing such a good Guru Vandana Program for Shivaji Shakha. Big Aum to all Shivaji Shakha karyakartas and members. https://picasaweb.google.com/lh/sredir?uname=shivajishakha&target=ALBUM&id=5744823063144484337&authkey=Gv1sRgCI_G697Q-PiaJg&feat=email

MY SUMMER IN INDIA

Our Atlanta karyakarti Amruta Houde is doing YFS internship in Pune. She is also keeping her activities posted through her blog. Her recent post describes a camp in Pune. Very inspiring read....

http://mysummerinindia.blogspot.com/2012/05/eye-opening-camp.html

Alongside Amruta in her adventures is Rhucha Joshi, yuvati from Bay Area. Her blog:

http://anadventureabroad.wordpress.com/


SANGH IN ACTION

Cleaning drive by Swayamsevaks in a Govt. Hospital in Tamilnadu
*Sangh in Action - Cleaning drive by Swayamsevaks in a Govt. Hospital in
Tamilnadu.
*
The Government hospital at Royapettah in Chennai is entering its 100th year
of service catering to the poor and needy. RSS, South Chennai coordinators
approached the management for taking up a cleaning drive in the premises,
for which they readily supported the effort.

As planned on 13 May, 2012 over 180 volunteers of various teams like sports
group, IT professionals, auditors, teachers and students assembled in the
morning at the hospital from different parts of Chennai.

There was a brief inaugural session presided by Ma. Sanghachalak Durai
Shankar ji, famous actor Damu, Hospital Sergeants Thirumal and Khaleelullah
Rahman. Shri Durai Shankar said that sangha inculcates spirit of Sewa
through Shakha.

Actor Damu delivered a motivating speech to the audience. He was highly
impressed by the young disciplined crowd assembled there while others of
that age are taking it easy. He said that, “India is a unique country in
the world which cannot be compared with others. I would like to salute the
parents of such blessed youth”. He also emphasized on the need for taking
care of body and mind. “There are 12 vital organs in the body. I know the
importance of them and take adequate care. I appeal to you not to spoil the
health by getting into habits such as smoking. Do not get carried away by
the movie scenes. Some of the scenes may be good but the majority is bad”.
He exhorted the volunteers to continue serving the society.

Six groups were formed to clean a huge sump of 48,000 litres capacity, 5
Over head tanks, 2 wards, open space around the hospital and a little
temple.

Among the other areas planned for cleaning was abandoned godown in the old
hospital premises, area which was filled with food packets probably dumped
many weeks was also cleared.

This Sewa activity was covered by leading dailies and media. One of the
camera men who came to shoot the event said “Sir, as a common man I am
telling you. You are doing a great job. People come to a hospital to get
cured of diseases but it is a pity that the unhygienic condition in the
hospital creates more health issues for patients and attendants. I really
appreciate your work.”
A patient near the tea shop sincerely thanked the swayamsewaks for the
service.

At the end of the programme Sewa Pramukh Raman ji briefly spoke
appreciating the effort of swayamsewaks and asked them to take the efforts
to Shakha level. The RMO who went round the hospital to survey the work
carried out was very impressed and said “Only RSS can do such a work with a
cohesive team of people from different walks of life”.

GURU VANDANA REPORT – LONGMONT SHAKHA, COLORADO

The Colorado Chapter of the Hindu Swayamsevak Sangh (HSS), was conducting the Guru Vandana (Teacher’s Appreciation) program to honor the teachers. Longmont Shakha also celebrated Guru Vandana by inviting teachers from the Longmont School District region. Guru Vandana is being celebrated on May 6, 2012 at Friendship Center of the First Lutheran Church, Main Street, Longmont. The program was scheduled from 2.30 pm to 5.30 pm in a very formal and structured format.

The basic goal of the program was to give our children an opportunity to honor their teachers by expressing his/her gratitude for imparting knowledge and wisdom to them. The baseline for success of the program was to gather as many teachers in this zone as possible by the kids. The mission was to familiarize the teachers with the positive aspect of our country backing with its geography and intellectual history and achievements. Any such program needs a calculative move to get the desired result which usually is shouldered by experienced elders. But not anymore, our next generation...our kids worked it out in the smartest, impactful, energetic way with a right dose of fun in it.

The program commenced with the Mukhya Shikshak Pranavji addressing the attention of everyone present to the customary and significant ritual of Dhwaja Vandan. Yuva Sevak and Dhwaja Pramukh Deepak did the flag hosting followed by Dhwaja Vandana. The program then took off by the anchors from yuva varg sevaks / sevikas viz. Rohan and Manasa Deepak and Satvik, through very interesting power point presentation and interactive play of words welcomed the guests, explained the bifurcated meaning of the consonant GU and RU wherein former mean darkness and later mean remover of darkness and thus the two consonants together makes the word GURU...one who enlightens our dark thoughts, wisdom and knowledge. They narrated part by part meaning of the famous Gurur Bhrama, Guru Vishnu, Gurur Devo Maheshwara prayer from our ancient scriptures. Thus explaining all the teachers present, the importance of Guru in the Indian society and acknowledged the effort and dedication they put for the Shishya, the student. They also presented some facts of India.

To give a clear visual representation of cultural aspect of our tradition, many meaningful and entertaining cultural programs were lined up. Bala Sevika Divya Bhat enchanted everyone with her Bharatanatyam dance performance, followed by a devotional song sung by sevikas viz., Surekhaji, Lathaji, Barnaliji, Sunithaji and Mamtaji. There after a skit was presented to reflect the relationship of Guru - Shishya. Yuva sevak Surya enacted as the Guru and the obedient shishyagana were Amay, Manas, Abhinav, Aryan, Pranav, Rohan, Divya, Deepak, Satvik, Manasa. This was a very impressive skit wherein Guru and Shishyagana were having deliberation about their relationship and whom do they respect most... Eshwar, Mata-Pita or Guru. Witty replies maintained the mood of the skit and guest teachers’ laughter’s spoke for the entertainment part of it. Last but not the least, Bala sevak and sevikas viz., Divya, Advika, Prashansha, Aryan, Manas and Amay rocked the stage with a beautiful bhangra dance number i.e Yeh desh hai veer jawano ka, albelo ka..” from the movie Naya Daur ... where in Indian youth is iconically represented as smart and mesmerizing.

Then came the most awaiting felicitation time. Teachers representing their respective school from Niwot High School, Altona Middle School, Twin Peaks Charter Academy, Eagle Crest Elementary School and Small Wonders Preschool were invited on stage. During the setting up time, yuva sevika Manasa and yuva sevak Rohan shooted puns on the routine questions any child from Indian origin is surely asked... like the dot on the forehead of ladies, corruption, poverty. They did a commendable job of reflecting such serious questions or views in a very witty way. By now the stage was set and each kid with the parent assistance honored the teacher with flower and putting kumkum on their forehead as a customary of Hindu culture. Each student got the opportunity to speak their heart felt about the teacher and thanked them. In return, the respective teachers also reciprocated their views and happiness over this felicitation and rich Indian heritage of thanking the teachers. They unanimously expressed the same feeling how such an occasion makes their profession worth working.

Colorado Vibhag Karyavaha Madhusudan Bhatji presented the momentos and certificate assisting the kids to their respective teachers. There were in all 11 teachers with thier family members being felicitated, the ratio being 1: 1, lots of memories were captured in frame. It would be a memorable event for all the kids as they got to do in fact , exactly what they have been preached all through by family and in Balagokulam weekly shakhas.

Felicitation program was followed by customary Shakha conclusion of Sangha Daksha, Prarthana, Dhwaja Pranam and finally Sangha Veekira. But how can such an interesting function end up so dry. It was snack time with mouthwatering samosas, noodles, sweets, ice-cream, juice and fruits. Most of all, parents, respective teachers and students sat in an informal way chit-chatting and enjoying the snack time.

All in all, the most impressive of all is kids ranging from preschool to high school participated and got equal opportunity to render in Guru Vandana program. Interactions with teachers revealed how happy they felt and how much did they enjoy the program. Thus, may we say Guru Vandan program was a great success and we should endeavor to continue doing such programs in future.



SANSKRIT MAKES A MINI-COMEBACK, IN THE U.S.



Samskrita Bharati USA http://www.samskritabharatiusa.org/index.php





As you pull into the driveway of the Sri Lakshmi Hindu Temple in the Boston suburb of Ashland, Sanskrit chants reverberate from a building across the way where free classes are being held. From seven-year-olds to 70-year-olds, people in Boston, New York, Seattle, Dallas, Chicago, Los Angeles and other cities over the U.S. are attending Sanskrit classes, not just to chant shlokas but also to learn to speak, read and write this ancient language. A revival is brewing.
This endeavor is being led by Samskrita Bharathi, a non-profit organization that is working to bring Sanskrit back into the mainstream. Sanskrit, traditionally a classical and liturgical language, has a position in India and South Asia similar to that of Latin and Greek in Europe, and it is a central part of Hindu tradition.
Samskrita Bharathi runs weekly Sanskrit classes and camps for children and adults. Weekend and vacation classes and camps are one thing, but a full-fledged, well-structured three-year high school language program is another, particularly when it’s being driven by an organization primarily run by volunteers.
SAFL (Sanskrit as a Foreign Language) was created in 2008 as a resource for high school students, who wished to continue their Sanskrit studies without interruption after their summer camps and weekend classes. “The idea for such a course came about after discussions with several parents of teenagers who had attended our classes and camps,” says Giri Bharathan, a volunteer who is the director of the SAFL program.
“An online course to meet the requirements of a foreign language study was created similar to normal high school courses. At $700 per student per year, SAFL runs through the year and has continuous evaluation in the way of homework, projects and exams. Grades and transcripts are issued and students will potentially be able to get credits as a foreign language course or as an independent study.”
The curriculum for the three years, (six semesters and three direct contact programs, or residential camps) was designed by Sowmya Joisa, who also teaches in the program with another teacher, Vrunda Thakrar, and some university level Sanskrit professors.
The number of students signing up for this program has risen steadily. In the first year (2009-2010) there were 17 students from seven different states. The next year, there were 30 students from 11 different states, and this year there are 48 from 13 states. For the 2012-2013 year, the number is expected to increase to 75. The first group of eight students completed the third year course in 2011.
Giridhar Anand, a junior at Newton High School in Newton, Massachusetts, finds that the sound of the spoken language itself is so different from any other he has encountered: “The language is phonetic, and so it rolls off the tongue. There is little slurring, and there are no accents, as there are in English and Spanish,” he says. “I’ve also found the Sanskrit community to be very inviting. Every camp and every Samskrita Bharati event I have attended has been a fun, informal experience, and I have learned a lot in the process.” His siblings Aneesh and Suma (they are triplets) say they feel the same way about the program.
“While some refer to Samskritam as a ‘dead language,’ learning Samskritam has proven to be one of the most challenging and rewarding endeavors. It has taken me on a journey of self-discovery and helped me identify with my Indian roots,” adds Swathi Krishnan, a freshman at the University of Chicago who completed the SAFL program at Rye Country Day School in New York. Last summer, she attended a two-week immersion camp in Bangalore, an experience she describes as “one of the most intellectually stimulating” of her life.
Nandita Kumar a Senior at Westview High School in Portland, Oregon echoes that view. “I am an American of Indian origin, and I don’t want to lose that Indian part of me. Learning Samskritam directly lets me understand my culture and religion in the language it was written: it keeps me grounded.”
This ancient language that has served as the backbone of Hinduism is evolving into a resource for those who want to learn more about their roots, culture and tradition.


Visi Tilak is freelance writer with bylines in publications such as the Boston Globe, Indian Express, India Today and Tehelka. She can be reached via email visitilak@gmail.com, her website www.visitilak.com or on Twitter @vtilak. You can India Real Time on Twitter @indiarealtime.


HINDU CONTRIBUTION TO MATH & SCIENCE

http://satyameva-jayate.org/2012/05/21/hindu-contribution-to-maths-science/


NZ HINDU BUSINESS DELEGATION TO ATTEND WORLD HINDU ECONOMIC CONFERENCE

Thursday, May 10, 2012

IWK Bureau



Making Society Prosperous will be the theme at the World Hindu Economic Conference

The first World Hindu Economic Conference with the theme “Shaping the World Economy along with making Society Prosperous” will be held in Hong Kong on Saturday, June 30, and Sunday, July 1st.
This two-day conference will be inaugurated by Dr Navinchandra Ramgoolam, the Prime Minister of the Republic of Mauritius.
The conference organisers, World Hindu Economic Forum (WHEF), have invited New Zealand Hindu business community to participate in this conference and to have discussions with successful business leaders who have established well internationally.
Responding to the invitation, Hindu Council of New Zealand (HCNZ) is co-ordinating the first New Zealand Hindu business delegation to Hong Kong.
Vinod Kumar, a successful businessman from Auckland and the president of HCNZ, will lead the delegation.
"This is an opportunity to meet with established and successful business people from around the world," Mr Kumar said.
The conference will feature Group discussion sessions to discuss industry success stories, challenges and opportunities. Eminent panellists will discuss the future trends and expectations of various sectors.
Some of the keynote speakers at the conference include:
* Dr Subramaniam Swamy (Harvard Univ and former Union Minister, Government of India);
* Dr G Madhavan Nair (Ex-Chief of Indian Space Research Organisation);
* Dr Vijay Bhatkar (Scientist and designer of Param and Padam Super Computers);
* Dr Gautam Sen (London School of Economics);
* Prof R Vaidyanathan (Indian Institute of Management, Bangalore).
The world economy has greatly changed since the 1960s, and individually Hindus have created vast business empires. Many Hindus have also become the heads of a number of major corporations throughout the world. This impressive performance of individuals needs to be translated to the Hindu society on the whole as well by encouraging creation of wealth while being guided by the principles of Dharma.
The World Hindu Economic Forum (WHEF) promotes activities that make society prosperous, primarily through the generation and sharing of material wealth. Through this conference, WHEF aims to bring together disparate financially successful business people such as traders, bankers, technocrats, investors, industrialists, so that each group can share their business knowledge, experience, and expertise with their fellow business people to generate surplus wealth in service of society and Dharma.
"The sharing of this information will lead to the creation and strengthening of effective business networks to link financially successful Hindus together," said Dr Manoj Kumar Motwani, co-ordinator of this conference.
"Greater economic cooperation among Hindu entrepreneurs will also help create the conditions amenable for the generation of surplus wealth.”
Registration to the WHEC is selection-based, as this is a platform for a new group of entrepreneurs who believe in developing business skills that can aid in generating new streams of wealth which in turn encourages the overall development of the Hindu society as a whole.
The primary objectives of WHEF are to promote activities of developing enterprise and entrepreneurship globally; to develop solutions for most crucial of the issues on world economy like sustainable development, education, eradication of poverty, climate change and infrastructure development; and to promote a value based corporate governance system through organizing seminars, conferences, and research activities.
This conference gives an opportunity for New Zealand business people to cooperate, collaborate, and share business ideas and opportunities with investors.
"We will invite the Hindu business leaders from around the world to look for opportunities and invest in New Zealand," Dr Guna Magesan, co-ordinator of NZ Hindu business delegation and the General Secretary, Hindu Council of New Zealand.
This delegation is self funded. Those who are interested in being part of the NZ Hindu business delegation, please email hindu.nz@gmail.com
or contact one of the following:
Auckland: Vinod Kumar - 021 795 721; Wellington: Dr Rajiv Chaturvedi - 021 0795036
Rest of NZ: Dr Guna Magesan - 021 034 5621
The World Hindu Economic conference 2012 will be held at Holiday Inn Hong Kong-Golden Mile, 50 Nathan Rd, Tsimshatsui, Kowloon, Hong Kong on 30 June and 1 July, 2012.

WHEF website: http://wheforum.org/
Hindu Council of New Zealand website: http://hinducouncil.org.nz

CITY OF HASTINAPUR IN ARGENTINA

Very few person in India would know about the city of Hastinapur in Argentina. People here also pay homage to the gods of India and Pandava princes who ruled the Indian city by the same name for thousands of years ago. CITY OF HASTINAPUR IN ARGENTINA WORSHIPING INDIAN GODS

Report a map error



According to the Mahabharata, Hastinapur was the capital of an ancient Indian kingdom. The throne of this kingdom was the prize over which the Kurukshetra war was fought between the Kauravas and their cousins, the Pandavas.



Spread over 12 acres near the Buenos Aires, capital of Argentina, Hastinapur houses a dozen Indian temples of the gods. The air around this holy place is filled with the smell of agarbatti (incense) that devotees gather in droves to gain wisdom.

Hastinapura is clearly a place worthy of the god, to be satisfied with the cleanliness of the place, serene and green garden with trees rosewood. The only noise comes from the hundreds of birds that nest in trees. Then there’s the soft music of devotees singing bhajans. In fact it is a heavenly place that inspires holy thoughts and Holy Spirit.



During the weekend, the human population increases to over a hundred. Argentines do not go there looking for favors as many Indians do in Tirupati. They go there to wisdom. This is why it is called Hastinapur as the City of Wisdom. Many Argentines visit Hastinapur as a retreat from the hectic life of Buenos Aireswhich is about 50 km away.

The statues of the deities are placed in a flower garden, some standing on a pedestal, while some hang from the side walls and pillars. Lord Ganesh, Krishna, Surya Narayana and Shiva have their own temples, and the Pandavas also has one.

Yoga, meditation, philosophy, devotional songs, sacred theater, workshops and seminars, among other activities are organized. Festivals such as Ganesh Chaturthi and the Baisakhi are also held.

The founders and directors of the foundation work as managers, engineers, teachers, volunteer their time.



Hastinapur has a postgraduate course in yoga, which has three years to complete.Classes are held on weekends only. There are 2,500 students studying yoga and philosophy at the centers of Hastinapura. Students are taught by 100 teachers and 120 teachers philosophy of yoga.



HINDU AMERICAN VANAPRASTHI NETWORK
Hindu American Vanaprasthi Network

Presents The First ever Seminar for Retired Hindu Seniors

Sunday June 3rd, 11am to 4pm

At Sindhu Center 14117 Clarkdale Ave, Norwalk

(at Rosecrans) CA 90650

· Discover joy of engaging in meaningful activities.

· Stay connected and Learn the Art of Aging .

Topics : Health (physical, emotional & spiritual)

Happiness (Giving & Receiving)

“ Complimentary Lunch”

RSVP : Register by May 30th and save on Admission

Please Call : Sheela Kene 949 786 1364

Or e’mail to

Admission : $5 per person with RSVP/$10 without RSVP

Organized by Vishwa Hindu Parishad Of America, Inc. L A Chapter,

in cooperation with Sindhi Association of So. California

संकीर्तन शोभायात्रा महानगर परिक्रमा

राज्य पर्यटन व संस्कृति विभाग ओड़िशा संगीत नाटक एकेडमी व निखिल उत्कल संकीर्तन महासंघ के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय रवींद्र मंडप में शुक्रवार को शुरू हुआ जो रविवार तक चलेगा। ओड़िशा के दासकाठिया, पाला, लोकनृत्य एवं लोक नाटक जैसे संकीर्तन कला भी भिन्न है। अभ्यास के जरिए ही सुंदर संकीर्तन प्रस्तुत किया जा सकता है, वह मणिपुर के संकीर्तन मंडली से सीखने की जरूरत है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक संकीर्तन को काफी पसंद करते हैं। यहां तक कि संकीर्तन कलाकारों को कलाकार भत्ता प्रदान किए जाने की बात संकीर्तन महोत्सव के उद्घाटन उत्सव में भाग लेते हुए राज्य संस्कृति व पर्यटन मंत्री प्रफुल्ल सामल ने कही है। उद्घाटन समारोह में अतिथि के रूप में पधारे एकाम्र विधायक अशोक पंडा ने कहा कि श्री चैतन्य के ओड़िशा आगमन से पहले भी यहां संकीर्तन था। क्योंकि उनका स्वागत करने को उस समय कटक के गड़गड़िया घाट पर 72 संकीर्तन दल पहुंचे थे, जिसे देख चैतन्य खुश दिखे और उसी दिन इस स्थान को गड़गड़िया घाट के नाम से जाने जाने लगा। उत्सव के प्रारंभ में गंजाम जिला खलीकोट भुवनेश्वर,vsk


के भास्कर दास एवं उनके साथियों ने राधाकृष्ण के प्रेम पर आधारित संकीर्तन पेश किया। इस दल में नौ सदस्यों ने श्री चैतन्य की तरह अभिनय कर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया। इसके बाद संबलपुर, रेढाखोल से आए उत्सव प्रधान एवं उनके साथियों ने संकीर्तन प्रस्तुत किया। मणिपुर इंफाल से आए बालू एवं उनके साथियों ने सबसे आकर्षण संकीर्तन प्रस्तुत किया। मणिपुर के इन कलाकारों द्वारा प्रस्तुत संकीर्तन दर्शकों को खूब पसंद आया। इससे पहले एक संकीर्तन शोभायात्रा स्थानीय राममंदिर से निकलकर महानगर परिक्रमा करते हुए रवीन्द्र मंडप पहुंची।

शक्तिपीठ में हुई पहली बैठक में शहर की 90 सक्रिय महिला व पुरुष सदस्य शामिल हुए

राउरकेला, vsk

दिव्य साधना लोक शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में मां गायत्री शक्तिपीठ सेक्टर-2 में दो दशक बाद गठित नये ट्रस्ट बोर्ड का गठन हुआ है। शक्तिपीठ में हुई पहली बैठक में शहर की 90 सक्रिय महिला व पुरुष सदस्य शामिल हुए। शांतिकुंज के दिशा निर्देश अनुसार परिजनों की नई कमेटी गठित की गई एवं ज्ञान प्रकाश गांव गांव तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया।

व्यक्ति निर्माण, परिवार निर्माण, समाज निर्माण व राष्ट्र निर्माण के तहत नव युग निर्माण के लिए हर गांव में कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने का निर्णय इसमें लिया गया। बैठक में मुख्य ट्रस्टी रवि नारायण पंडा, राजेश राजगडि़या, नित्यानंद दास, सुरेन्द्र अग्रवाल, प्रभात दास उपस्थित थे। इस मौके पर शक्तिपीठ की प्रधान कमेटी, देवालय प्रबंध कमेटी, कानून व वित्त विभाग, आंदोलन प्रबंध कमेटी का गठन किया गया। इसमें प्रशांत नायक, सुशांत कुमार, विचित्रानंद स्वाई, एसएन मित्र, दीप जायसवाल, लालसागर चौहान, फूलो देवी, पुष्पा देवी, दौलती देवी, प्रज्ञामित्र, नीलम सिंह, विवेकानंद सिंह, पीके राय, राममोहन साहू आदि सक्रिय सदस्य शामिल किये गये हैं। गायत्री परिवार के किसी सदस्य को रक्त की जरूरत होने पर हर हालत में रक्त की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया। जिले भर के गायत्री परिवार के सदस्यों का पंजीकरण व सूचि तैयार की जायेगी। वेद मूर्ति श्रीराम शर्मा आचार्य के सद्साहित्य को हर घर तक पहुंचाने झोला पुस्तक अभियान चलाने पर जोर दिया गया। नारी जागरण, शिक्षा जागरण को विशेष अभियान चलाया जायेगा इसकी जिम्मेदारी कल्पना साहू, निर्मला सिंह, मंजू अग्रवाल, फूलो देवी आदि को सौंपी गई है। नशा निवारण के लिए योगाचार्य अजय शर्मा, शिक्षा आंदोलन के लिए दिगर बाबू, विचित्रा स्वाई व राममोहन साहू को कार्यभार दिया गया है।

भजन सम्राट भिकारी बल का 83 जन्म उत्सव

कटक, vsk

भिकारी बल स्मृति संसद की ओर से भजन सम्राट भिकारी बल का 83 जन्म उत्सव कटक श्रीरामचन्द्र भवन में शुक्रवार शाम को मनाया गया। उत्कल साहित्य समाज के अध्यक्ष डॉ रत्‍‌नाकर चइनी के अध्यक्षता में चले इस उत्सव में विधायक देवाशीष सामन्तराय, पूर्व सांसद अनादि साहू, विश्व भारती शांति निकेतन के पूर्व प्रो. डॉ वैष्णव चरण सामल प्रमुख अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। इस मौके पर अतिथियों ने भिकारी बल जयंती को भक्ति दिवस के तौर पर मनाने के लिए आम लोगों से आह्वान किए। उत्सव में स्मृति संसद के सचिव डॉ सुनामणि राउत संपादकीय विवरण पढ़े जिसमें भिकारी बल के नाम से एक रास्ता एवं काठजोड़ी किनारे नव निर्मित पार्क को उनके नाम से नामित करने के लिए मांग किए। उत्सव के दौरान भजन सम्राट के लोकप्रिय भजन को पेश किया गया।

गुरु अर्जन देव की शहीदी दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम

राउरकेला,vsj
सिख पंथ के पांचवें गुरु अर्जन देव की शहीदी पर शुक्रवार को शहर के सिख समुदाय एवं विभिन्न सेवाभावी संगठनों की ओर से मुख्य मार्ग समेत विभिन्न गली व चौराहों पर लोगों के बीच ठंडा पानी, शर्बत तथा चना आदि का प्रसाद बांटा गया। बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा पांचवें गुरु अर्जन देव की शहीदी दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। परंपरा अनुसार श्रद्धालुओं के बीच मीठा पानी और चने का प्रसाद बांटा गया। ऐसा मानना है कि जब मुगल शासक के हाथों गुरु अर्जन देव शहीद हुए थे तब गर्मी का समय था। लोग भूख प्यास से व्याकुल थे। उन्हें तृप्त करने के लिए पानी व चने का प्रसाद बांटा गया था। तब से यह परंपरा चली आ रही है कि लोगों को दूध व ठंडा पानी पिलाया जाये ताकि उनकी आत्मा को शांति मिले। लोग अपने घरों, चौक चौराहों में अपने अपने ढंग से यह सेवा करते हैं। गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में शुक्रवार की सुबह कीर्तन, सुखमनी साहेब का पाठ एवं पानी चने का प्रसाद बांटा गया। दोपहर 11 बजे तक यहां यह कार्यक्रम चला।

सिटी सुपर बाजार के निकट टैक्सन क्लब की ओर से लोगों के बीच मीठा पानी व चना बांटा गया। इसमें सरबजीत सिंह, कांके सिंह, पाली सिंह, बिल्ले सिंह, सोनू सिंह, जीतू सिंह, अवतार सिंह, जोनी सिंह, जोगेन्द्र सिंह, सन्नी सिंह, अखिलेश सिंह, वंटी सिंह, बिट्टू सिंह, टिंकू सिंह, डिडे पाजी आदि ने अहम भूमिका निभाई। नया बस स्टैंड शिव मंदिर, टैंपो स्टैंड, होटल रेनुमेनु, होटल चंद्रलोक, नागपुर गली, होटल मौर्या, उदितनगर पेट्रोल पंप, बिसरा चौक में श्रद्धालुओं के बीच चना, शर्बत बांटा गया।

बालुंकेश्वर बाबा की बारात नगर परिक्रमण

संबलपुर, vsk
शुक्रवार की आधी रात के बाद निकली भगवान शिव की बारात भव्य बारात के साथ माता पार्वती के द्वार पर पहुंची और शुभ लग्न में रीति रिवाज के साथ देव दंपति का विवाह संपन्न हो गया। भगवान शिव की इस भव्य बारात में देश-प्रदेश के विभिन्न स्थानों से आए सात हजार से अधिक सांस्कृतिक कलाकार और किन्नरों की टोली शामिल रही। देव दंपति के इस अलौकिक विवाह के बाद शनिवार की आधी रात भगवान शिव और माता पार्वती भव्य शोभायात्रा के साथ मंदिर वापसी के लिए निकलेंगे। देव दंपति के इस युगल दर्शन और भव्य शोभायात्रा को देखने संबलपुर में लाखों का जन-सभागम हो चुका है। शनिवार की रात और रविवार की शाम तक अगर मौसम का मिजाज ठिकठाक रहा और तापमान कम हुआ तो दर्शनर्थियों की संख्या और अधिक बढ़ सकती है। गौरतलब है कि शुक्रवार का दिन संबलपुर देश का सर्वाधिक तपता शहर रहा। बावजूद इसके देव दंपति के विवाहोत्सव में लाखों लोग जुटे।

शुक्रवार की आधी रात नंदपाड़ा के बम बराड़ बालुंकेश्वर बाबा की बारात नगर परिक्रमण करते बस्ती स्थित मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला पहुंची, जबकि झाडुआपाड़ा के लोकनाथ बाबा की बारात कमली बाजार स्थित पाटणेश्वरी कल्याण मंडप, मोदी पाड़ा के जागेश्वर बाबा की बारात दानीपाली, बड़ाबाजार के शीतलेश्वर बाबा की बारात लक्ष्मी टाकिज चौक के निकटस्थ ठाकुरपाड़ा के गुप्तेश्वर बाबा की बारात अईठापाली, दुर्गापाली के गुंडेश्वर बाबा की बारात पटनायकपाड़ा, बुढ़ाराजा के पहाड़ेश्वर बाबा की बारात कल्याण नगर और बालीबंधा के सोमनाथ बाबा की बारात मोदीपाड़ी पहुंची। भगवान शिव की बारात मंडप तक पहुंचने के बाद माता पार्वती के धर्मपिता-धर्ममाता और उनके परिवारवालों ने बारातियों को स्वागत कर मंडप तक ले गए, जहां शुभ लग्न में यह अलौकिक विवाह संपन्न रहा।

भगवान शिव के इस बारात शोभायात्रा में किन्नरों समेत पारंपरिक संबलपुरी नृत्य, असम का बिहु, राजस्थान का घूमर औश्र कालबेलिया, बिहार का नौटंकी, छत्तीसगढ़ का दंडपाठ का दर्पण नृत्य, पश्चिम बंगाल के पुरुलिया के छऊ नृत्य अन्य दल शामिल रहे। देव दंपति की वापसी शोभायात्रा में विभिन्न झांकियों का प्रदर्शित किया जाएगा।

Friday, May 25, 2012

देश में एक बार फिर आपातकाल लागू किया जा सकता है

मुंबई। vsk- भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को आशंका जताई कि देश में एक बार फिर आपातकाल लागू किया जा सकता है, क्योंकि यहां के मौजूदा हालात वर्ष 1974 के आपातकाल के पूर्व के दिनों जैसे ही हैं।

भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी नेता गोपीनाथ मुंडे ने यह आशंका जताई। उन्होंने कहा कि वर्ष 1974 जैसे हालात पैदा कर दिए गए हैं।

मुंडे ने कहा कि उस समय बेरोजगारी व गरीबी की समस्या थी। सरकार इन परिस्थितियों पर नियंत्रण नहीं कर पाई और उसने वर्ष 1975 में देश पर आपातकाल थोप दिया।

उन्होंने कहा कि उसी तरह की स्थिति आज भी पैदा हो गई है। सरकार महंगाई, भ्रष्टाचार, नक्सलवाद तथा आतंकवाद को काबू नहीं कर पा रही है। कार्यकारिणी की बैठक के दूसरे दिन भाजपा ने एक राजनीतिक प्रस्ताव भी पारित किया जिसमें आरोप लगाया गया है कि यूपीए सरकार की नीतियां पंगु हो गई हैं।

प्रस्ताव में कहा गया है कि यदि आम आदमी महसूस करता है कि उसके साथ धोखा हुआ है, किसान आत्महत्या कर रहे हैं, औद्योगिक उत्पादन कम हो रहा है, बेरोजगारी बढ़ रही है, भ्रष्टाचार जारी है, यूपीए के कुशासन के कारण अनिश्चितता तथा निराशा बढ़ रही है तो यह भाजपा की जिम्मेदारी है कि वह लोगों की इन चिंताओं को दूर करे और पार्टी ऐसा करती रहेगी।

एनडीए द्वारा 31 मई को भारत बंद


भुवनेश्वर,vsk
एनडीए द्वारा 31 मई को भारत बंद का एलान के बाद शुक्रवार को बीजू जनता दल के अध्यक्ष नवीन पटनायक के अनुपस्थिति में बीजद द्वारा एक पत्रकार सम्मेलन बुलाया। बीजू जनता दल के उपाध्यक्ष तथा वित्तमंत्री प्रफुल्ल चन्द्र घड़ेई ने कहा कि ओड़िशा में पहले से ही पेट्रोल डीजल पर 4 प्रतिशत टैक्स कम कर दिया गया था। इसी कारण ओड़िशा में अन्य राज्यों से पेट्रोल का मूल्य कम है। लेकिन कांग्रेस शासित राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा अभी भी 42 प्रतिशत तक टैक्स पेट्रोल पर वसूला जाता है। इसी कारण राज्यों को सलाह देने के बदले केंद्र पहले अपना टैक्स कम कर जनता के ऊपर बोझ कम करे। पेट्रोल की कीमत 7:50 रुपये बढ़ाने का विरोध कर गुरुवार को बीजू युवा जनता दल द्वारा राजभवन के सामने धरना दिया गया था। शहर में पेट्रोल मूल्य वृद्धि को लेकर केंद्र सरकार के विरुद्ध रैलियां भी निकाली जा रही हैं। अब लोगों को 31 मई को ओड़िशा बंद करने का आह्वान बीजू जनता दल द्वारा दिए जाने के कारण उसी दिन बंद को काफी मात्रा में सफलता मिलने की उम्मीद है। यदि शासक दल द्वारा बंद नहीं किया जाता तो भाजपा द्वारा सरकारी कार्यालयों को बंद करने के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ता। लेकिन अब सरकार द्वारा बंद का आह्वान किए जाने के कारण यदि कोई सरकारी कर्मचारी आफिस नहीं पहुंचता है तो पहले की तरह अब भी उनके विरुद्ध कार्रवाई नहीं होगी। दूसरी ओर 31 मई को ही कुछ नक्सली इलाके में भी पहले से बंद का आह्वान किया गया है। एक दिन में ही तीन तीन संगठन द्वारा ओड़िशा में बंद का पालन किए जाने से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। इस पत्रकार सम्मेलन में बीजद के मंत्री सूर्य नारायण पात्र, रघुनाथ महान्ति, बीजू युवा जनता दल के अध्यक्ष संजय दासवर्मा, विधायक अरुण साहू, बीजद उपाध्यक्ष तथा पूर्व मंत्री दामोदर राउत प्रमुख उपस्थित थे।

Thursday, May 24, 2012

पेट्रोल दर वृद्धि का विरोध


झारसुगुड़ा-vsk- गुरुवार शाम को भाजपा द्वारा झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन पर पेट्रोल दर वृद्धि का विरोध करने सहित अपनी दस मांगों के समर्थन में रेल रोको आंदोलन किया गया। भाजपा के इस आंदोलन के कारण प्लेटफार्म पर सवारी गाडि़यों सहित मालगाडि़यां पूरे डेढ़ घंटे तक खड़ी रहीं। इन गाडि़यों में हावड़ा-टिटिलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस तथा राउरकेला-संबलपुर सवारी गाड़ी शामिल हैं। पेट्रोल की कीमत में साढ़े सात रुपये प्रति लीटर बढ़ोतरी एवं आकाश छूती महंगाई के विरोध में यह आंदोलन किया गया था। इस अवसर पर स्थानीय नेताओं ने बढ़ती महंगाई के लिए केंद्र की यूपीए सरकार जमकर कोसा एवं केंद्र सरकार की आलोचना की। भाजपा की अन्य मांगों में चौकीपाड़ा में ओवर ब्रिज का निर्माण, सभी प्लेटफार्म पर कोच डिस्पले सिस्टम लागू करना, ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस का झारसुगुड़ा में ठहराव, इलाहाबाद के लिए झारसुगुड़ा से सीधी ट्रेन सेवा प्लेटफार्म नंबर पांच पर टिकट विक्रय केंद्र खोलना, बेहरामाल तथा सरबहाल में सिटी बुकिंग आफिस खोलना इत्यादि मांगे शामिल हैं। इस आदोलन में दल के जिला अध्यक्ष प्रमोद सेनापति पूर्व जिला अध्यक्ष तथा राज्य कार्यकारिणी सदस्य दिनेश जैन, नरेश नायक, दीपक पटेल, हृदानंद मांझी तथा प्रशांत महाराणा सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अंश ग्रहण किया। इस अवसर पर रेलवे से संबंधित मांगों के लिए डीआरएम के लिखित तथा महंगाई के विरोध में जिलाधीश को एक ज्ञापन प्रदान किया गया।

State burns on petrol price hike

Bhubaneswar: vsk-The atrocious, unbelievable steepest hike in petrol price by oil marketing companies is a cruel blow on the people. The Bharatiya Janata Party condemns it. People will not tolerate this move.

The Congress led United Progressive Alliance government says the hike was caused by the depreciation of Rupee but it is not the fault of the people. The petrol price hike will increase to the common man's burden, who is already reeling under high inflation rates.

The current crisis in our economy is due to the wrong economic policies of the Manmohan Singh government which has failed to check price rise in the country.

“We demand immediate roll back of the petrol price hike. The Odisha unit of BJP has already launched agitation today in the state. It will continue its protests until the rollback is done. People will not tolerate the scandal-ridde

पायलट विहीन विमान लक्ष्य पर सटिक निशाना साधते हुए उसे मार गिराया।

बालेश्वर,VSK

चांदीपुर के लांचिंग सेंटर दो से (एलसी-2) गुरुवार सुबह 11:06 बजे आकाश नामक मिसाइल ने पायलट विहीन विमान लक्ष्य पर सटिक निशाना साधते हुए उसे मार गिराया। जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह 10:53 बजे पायलट विहीन विमान (पीटीए) लक्ष्य को सबसे पहले हवा में उड़ाया गया था तथा करीब 11:09 बजे संपूर्ण स्वदेशी ज्ञान कौशल से निर्मित जमीन से हवा में मार करने वाले कम दूरी का प्रक्षेपास्त्र आकाश को हवा में उड़ाया गया। करीब 5.8 मीटर लम्बा, 35 सेंटीमीटर चौड़ा व 720 किलोग्राम वजन का यह मिसाइल 55 किलोग्राम वजन तक विस्फोटक ढोने की क्षमता रखता है। 35 किलोमीटर तक मार करने की ताकत रखता है। आज पहले लक्ष्य को हवा में उड़ाया गया तथा इसे टारगेट करके आकाश को छोड़ा गया। अपने सटिक निशाने के तहत आकाश से हवा में ही पीटीए लक्ष्य को मार गिराया है। इसका पहला परीक्षण 1999 में किया गया था तथा आज तक इसका कई कई बार प्रायोगिक परीक्षण किया जा चुका है। आकाश नामक मिसाइल को आने वाले एक सप्ताह के भीतर आधा दर्जन से ज्यादा बार परीक्षण किए जाने की सम्भावना है। जिसमें पीटीए लक्ष्य व पैरासूट को हवा में ही निशाना बनाया जाएगा। सन् 2007 में वायुसेना की ओर से लगातार 10 बार आकाश मिसाइल का चांदीपुर में परीक्षण किया जा चुका है। आज इसके परीक्षण के मौके पर रक्षा अनुसंधान व विकास संगठन (डीआरडीओ) व अंतरिम परीक्षण परिषद (आईटीआर) से जुड़े वैज्ञानिक व अधिकारी मौजूद थे।

भगवान शिव और माता पार्वती के अलौकिक विवाह को अब एक दिन बाकी बचा है

संबलपुर,VSK-

भगवान शिव और माता पार्वती के अलौकिक विवाह को अब एक दिन बाकी बचा है। नगर भर में उत्साह का माहौल है। दूरदराज से इस अलौकिक विवाह को देखने और इसका साक्षी बनने यहां जुटने लगे हैं। बुधवार की रात, स्थानीय झाड़ुआपाड़ा के लोकनाथ बाबा और मोदीपाड़ा के जागेश्वर बाबा समेत बड़ाबाजार के शीतलेश्वर बाबा, बालीबंधा के सोमनाथ बाबा, दुर्गापाली के गुड़ेश्वर बाबा, ठाकुरपाड़ा के गुप्तेश्वर बाबा, बुढ़ाराजा के पहाड़ेश्वर बाबा आदि की सगाई हुई। शुक्रवार की रात नगर के विभिन्न स्थानों पर भगवान शिव और माता पार्वती का अलौकिक विवाह होगा।

बुधवार की रात, झाडुआपाड़ा के लोकनाथ बाबा के धर्मपिता संतोष सूपकार मुहल्ले के वरिष्ठ व बुजुर्ग लोगों के साथ लेकर नाच-गीत, गाजे-बाजे के साथ लोकनाथ बाबा के लिए एक योग्य वधू की तलाश में निकले। यह भव्य शोभायात्रा झाडुआपाड़ा से निकलकर नगर परिक्रमा करते हुए साक्षीपाड़ा न्यू कालोनी पहुंची, जहां एक योग्य वधू के होने की सूचना मिली। माता पार्वती के धर्मपिता हरिशंकर नंद और धर्ममाता राधिका नंद ने अपनी सर्व गण संपन्न लाडली बेटी पार्वती के बारे में वरपिता संतोष सूपकार को बताया तब उन्होंने लोकनाथ बाबा के लिए पार्वती का हाथ मांगा। भगवान शिव के गुण आचरण के बारे में जानने के बाद माता पार्वती धर्ममाता-धर्मपिता के लोकनाथ बाबा के साथ माता पार्वती के विवाह से इंकार कर दिया। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच काफी देर तक विचार विमर्श हुआ और इसके बाद भगवान शिव और माता पार्वती की विधिवत सगाई संपन्न रही। वरपिता संतोष सूपकार सप्तऋषी की उपस्थिति में वधूपक्ष को सर्गी-पत्र, बेलपत्र और फूल प्रदान कर सगाई की रश्म को पूरा किया।

उधर, मोदीपाड़ा के जागेश्वर बाबा के लिए एक योग्य वधू की तलाश में निकले उनके धर्मपिता राम प्रसाद कर, मुहल्ले के लोगों के साथ गाजे-बाजे के साथ नगर परिक्रमा करते हुए गोपालमाल पहुंचे, यहां सुरेश नायक और गितांजली नायक के घर विवाह योग्य कन्या होने की सूचना मिली। जागेश्वर बाबा की धर्म पिता रामप्रसाद ने उस कन्या के साथ जागेश्वर बाबा के विवाह का प्रस्ताव माता पार्वती के धर्ममाता-पिता को दिया। थोड़ी ना नकूर करने के बाद नायक दंपत्ति ने अपने धर्म पुत्री माता पार्वती का विवाह जागेश्वर बाबा के साथ करने को राजी हो गए। सप्तऋृषियों की उपस्थिति में भगवान शिव और माता पार्वती की यह सगाई संपन्न हुई।

इसी तरह, बड़ा बाजार के के शीतलेश्वर बाबा की सगाई सरोज दास व प्रणति दास की धर्मपुत्री, ठाकुर पाड़ा के गुप्तेश्वर बाबा की सगाई प्रदीप अग्रवाल व इंदु देवी अग्रवाल की धर्मपुत्री, बालीबंधा के के सोमनाथ बाबा की सगाई मोदीपाड़ा के डॉ. आश्विनी नायक व अनीता नायक की धर्मपुत्री और बुढ़ाराजा के पहाड़ेश्वर बाबा की सगाई कल्याण नगर निवासी अभय कुमार नायक व नयना नायक की धर्मपुत्री माता पार्वती के साथ संपन्न रही।

Sudden Price Hike On Petrol Condemned by BMS

Sudden Price Hike On Petrol Condemned by BMS

New Delhi:( vsk)May 24: The abnormal price hike on petrol around Rs. 7.50 per litre from the midnight on 23rd May 2012 has strongly effected common people.

Shri B.N. Rai, General Secretary, Bharatiya Mazdoor Sangh (BMS) said in a press release that this is the direct effect of devaluation of Indian money in the market for which the Central Government is alone responsible.

This UPA Govt. has no care for people of India. They are taking unilateral and whimsical decision against the citizens of our country.

BMS strongly condemn the such action of UPA Govt. It is surprising that other political parties of the UPA are also criticizing the policies of the Govt. but they are not taking any effective action.

Therefore BMS call upon the people of India to lodge strong protest by different democratic agitional programmes.

Considering the gravity of the situation all Central Trade Union Organisations are going to meet on 26th May 2012 for finalising nation wide democratic agitation programme.

कोणार्क-बालूखंड संवेदनशील इलाका

भुवनेश्वर, vsk
कोणार्क-डमपड़ा, कोणार्क-बालूखंड एवं नंदनकानन अभयारण्य को इको सेनसिटिव जोन (यानी) संवेदनशील इलाका के तौर पर घोषित किया गया है। इसे लेकर जंगल व परिवेश विभाग की ओर से गुरुवार को एक विज्ञप्ति जारी की गई है। जंगल व परिवेश मंत्री देवी प्रसाद मिश्र ने बताया कि उक्त 3 अभयारण्य में पशु-पक्षियों के अनुकूल परिवेश बनाने के लिए जंगल व परिवेश मंत्रालय के नई निर्देशावली के मुताबिक यह नया सेनसिटिव जोन घोषित किया गया है। उन्होंने कहा कि कितने इलाके को लेकर जोन बनेगा एंवं इसमें किस प्रकार की रोक लगाई जाएगी। इसके लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। मंत्री ने कहा कि चंदका-डमपड़ा इको सेनसिटिव जोन के लिए चंदका डीएफओ के नेतृत्व में एक कमेटी बनाई गई है। इसमें बीएमसी के कर्मचारी, जटनी व कटक बीडीए एवं अन्य पदाधिकारियों को शामिल किया गया है। उसी तरह नंदनकानन जोन के लिए नंदनकानन निदेशक के नेतृत्व में एक कमेटी बनाई गई है और कोणार्क-बालूखंड जोन के लिए बालूखंड डीएफओ के नेतृत्व में कमेटी बनाई गई है। यहां उल्लेखनीय है कि सुप्रीमकोर्ट के निर्देशानुसार केंद्र जंगल व परिवेश मंत्रालय छोटे छोटे अभयारण्य के लिए इको सेनसिटिव जोन बनाने के लिए राज्य को निर्देश दिया है। उसी के अनुसार राज्य के चारों तरफ छोटे छोटे अभयारण्य बनाए जाएंगे एंवं अन्य कार्यधारा पर रोक लगाई जाएगी।

श्री जगन्नाथ मंदिर की प्रतिष्ठा

झारसुगुड़ा : झारसुगुड़ा जिला के कोलबीरा ब्लाक अंतर्गत आनेवाले परमाणपुर गांव में नव निर्मित श्री जगन्नाथ मंदिर की प्रतिष्ठा व मंदिर में मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव गत तीन दिनों से पूरे विधि-विधान के साथ किया गया।। स्व. झाडेश्वर झाकर व उनकी धर्म पत्नी यज्ञ सेनी को स्मृति में उनके पुत्र एकादशिया भुए ने मंदिर में निर्माण में विशेष भूमिका निर्वाह किया है। गत 35 वर्ष से भगवान जगन्नाथ, बलभ्रद व सुभद्रा जी अस्थाई रूप से पूजा किया जा रहा है और मंदिर की स्थापना व मूर्ति की प्रतिष्ठा हो जाने से अंचलवासियों में अत्याधिक खुशी देखी जा रही है।

श्री जगन्नाथ मंदिर की प्रतिष्ठा व भगवान जगन्नाथ, बलभद्र व सुभद्रा की मूर्तियों की मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के लिए आयोजित तीन दिन पूजा उत्सव में हजारों की संख्या में गांव के अलावा, कोलबीरा, लैयकरा व किरमिरा ब्लाक के लोगों के साथ झारसुगुड़ा अंचल के भक्तगण भी उपस्थित थे।

शीतल षष्ठी पर भव्य बारात निकाली जायेगी

राउरकेला, vsk

भगवान शिव के रौद्र रूप को शांत करने शहर के शिव भक्तों की ओर से मुक्तेश्वर मंदिर टिंबर कालोनी, मां भुवनेश्वरी मंदिर गोपबंधुनगर तथा नील कंठेश्वर मंदिर नया बाजार आदि में शिव पार्वती विवाह की तैयारी शुरू की गई है। शीतल षष्ठी पर भव्य बारात निकाली जायेगी। इस मौके पर मंदिरों में विश्व शांति यज्ञ, हरि नाम संकीर्तन, भजन एवं अन्य धार्मिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है।

टिंबर कालोनी स्थित मुक्तेश्वर मंदिर कमेटी की ओर से शीतल षष्ठी पर पांच दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है। 23 मई को अंकुर रोपण, 24 मई को कलशयात्रा के बाद विश्व शांति महायज्ञ पुरी के पंडितों की टोली के द्वारा संपन्न कराया जायेगा। 25 मई को शिव जी बारात निकालने के साथ धूमधाम से शादी संपन्न कराई जायेगी। इस वर्ष वर पिता अनादि दास व माता प्रमिला दास हैं जबकि कन्या पिता कुम्हारपाड़ा उदितनगर निवासी सनातन नायक व माता नमिता नायक हैं। यज्ञ स्थल पर 26 मई को आहूति चंडी पाठ व आरती होगी। 27 मई को सूर्य पूजा शिव सहस्र नाम आहूति एवं प्रसाद सेवन के साथ इसका समापन होगा। नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर नया बाजार में शिव विवाह का आयोजन किया गया है। इस वर्ष कन्या पिता सेंट्रल एक्साइज कालोनी निवासी प्रभाकर साहू व वर पिता यूबीआई कालोनी निवासी निरंजन मिश्र चुने गये हैं। 25 मई की शाम बारत निकलेगी एवं रात को विवाह संपन्न होगा। गोपबंधुनगर छेंड कालोनी स्थित भुवनेश्वरी मंदिर शीतल षष्ठी पर शिव विवाह संपन्न होगा। कन्या पिता नीलमाधव पाणीग्राही व प्रणति पाणग्राही तथा वर पिता अशोक मिश्र व अनिता मिश्र होंगे। 25 मई की शाम को बारात निकलेगी एवं रात को विवाह संपन्न कराया जायेगा।

लोगों को यह भी समझ में नहीं आ रहा है कि किस कारण दाम बढ़ रहा है-भाजपा

राउरकेला,VSK :

केंद्र की यूपीए सरकार ने एक बार फिर न केवल पेट्रोल दाम बढ़ाया बल्कि प्रति लीटर साढ़े सात रुपये बढ़ना अब तक का सबसे अधिक बढ़ोत्तरी कर जनता की सब्र की परीक्षा ली। इस दर वृद्धि के खिलाफ राजनीति दलों के साथ साथ प्रबुद्ध लोगों में आक्रोश है और जन हित में इसे वापस लेने की मांग की।

भाजपा नेता व सीए बालगोपाल महापात्र ने कहा कि लोगों को यह भी समझ में नहीं आ रहा है कि किस कारण दाम बढ़ रहा है। अर्थशास्त्री प्रधानमंत्री के शासन में अर्थव्यवस्था ठीक नहीं है तो और क्या कहा जा सकता। सरकार धीरज रखने की अपील बार बार कर रही है पर जनता कब तक सहन करेगी। जनता को यह बताना होगा कि महंगाई क्यों बढ़ाई जा रही है। अर्थव्यवस्था किसके हाथ में है यह खुद सरकार को मालूम नहीं है।

व्यवसायी व चैंबर के सचिव टैक्स विभाग महेश वजीर ने कहा कि इतना अधिक दाम एक साथ बढ़ाना ठीक नहीं है। सरकार को टैक्स में कटौती दाम पर नियंत्रण रखना चाहिए। रुपये का दाम घट रहा है जिससे सरकार पर दबाव है पर संतुलन बनाने के लिए अन्य विकल्प पर विचार करना चाहिए था।

वेदव्यास ट्रक आनर एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मेन्द्र दूबे ने कहा कि एक साथ इतना अधिक बढ़ाना उचित नहीं है। पेट्रोल दाम बढ़ने से आम आदमी पर इसका बोझ बढ़ेगा। बिना पूर्व सूचना के एक साथ इतना अधिक दाम बढ़ाकर कांग्रेस सरकार ने यह साबित कर दिया है कि यह गरीब का हितैषी नहीं बल्कि गरीब विरोधी है। एसोसिएशन की ओर से इसका विरोध किया जयेगा।

पानपोस निवासी व श्रेया ज्योतिष केन्द्र के संस्थापक पंडित विनोद शास्त्री ने पेट्रोल के दाम में अब तक की सबसे अधिक बढ़ोत्तरी को जन विरोधी बताते हुए इसे वापस लेने की मांग की।

मारवाड़ी महिला मंच की अध्यक्ष ललिता अग्रवाल ने कहा कि महंगाई के साथ पेट्रोल का दाम एक साथ बढ़ाना उचित नहीं है। भारत के आम नागरिकों पर शनि का साढ़े साती दशा चढ़ गया है और लोग परेशान हो रहे। महंगाई बढ़ने से अपराध बढ़ेगा। हर परिवार पर इसका बुरा प्रभाव पड़ेगा।

युवा अधिवक्ता व भाजपा नेता इरशाद खान कांग्रेस जब तक सत्ता में आई है तब तब महंगाई बढ़ी है। पेट्रोल का दाम एक बार 7.50 रुपये बढ़ाकर हद पार कर दिया है। सोनिया और मनमोहन को जनता की चिंता नहीं है, गठबंधन के नेताओं को उनका हिस्सा मिल रहा है इस लिए चुप हैं, सबसे अधिक परेशान आम जनता है।

युवा व्यवसायी सरफराज तारिक उर्फ गुड्डू ने कहा कि पेट्रोल का दाम एक साथ इतना अधिक बढ़ाना परमाणु बम से आग लगाने जैसा है। भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल में महंगाई को रोक रखा था पर यूपीए सरकार ने महंगाई बढ़ाकर आम लोगों की कमर तोड़ दी है। इसका हर स्तर पर विरोध होना चाहिए। बंडामुंडा रिजनल डेवलपमेंट सोसाइटी के अध्यक्ष परमजीत सिंह संधू ने कहा कि पेट्रोल का दाम बढ़ाना उचित नहीं है। सरकार को आम आदमी के बजट पर ख्याल रखना चाहिए। पेट्रोल का दाम कम रखकर अन्य श्रोत से राजस्व जुटाने की कोशिश करना चाहिए। युवा व्यवसायी प्रदीप जैन ने पेट्रोल दर वृद्धि पर क्षोभ जताते हुए केन्द्र की यूपीए सरकार को जन विरोधी बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में रहने का नैतिक अधिकार खो दिया है।