Thursday, May 24, 2012

श्री जगन्नाथ मंदिर की प्रतिष्ठा

झारसुगुड़ा : झारसुगुड़ा जिला के कोलबीरा ब्लाक अंतर्गत आनेवाले परमाणपुर गांव में नव निर्मित श्री जगन्नाथ मंदिर की प्रतिष्ठा व मंदिर में मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव गत तीन दिनों से पूरे विधि-विधान के साथ किया गया।। स्व. झाडेश्वर झाकर व उनकी धर्म पत्नी यज्ञ सेनी को स्मृति में उनके पुत्र एकादशिया भुए ने मंदिर में निर्माण में विशेष भूमिका निर्वाह किया है। गत 35 वर्ष से भगवान जगन्नाथ, बलभ्रद व सुभद्रा जी अस्थाई रूप से पूजा किया जा रहा है और मंदिर की स्थापना व मूर्ति की प्रतिष्ठा हो जाने से अंचलवासियों में अत्याधिक खुशी देखी जा रही है।

श्री जगन्नाथ मंदिर की प्रतिष्ठा व भगवान जगन्नाथ, बलभद्र व सुभद्रा की मूर्तियों की मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के लिए आयोजित तीन दिन पूजा उत्सव में हजारों की संख्या में गांव के अलावा, कोलबीरा, लैयकरा व किरमिरा ब्लाक के लोगों के साथ झारसुगुड़ा अंचल के भक्तगण भी उपस्थित थे।

No comments: