Monday, May 14, 2012

स्वच्छ छवि के लोग राजनीति में आएं : पृथ्वीराज

स्वच्छ छवि के लोग राजनीति में आएं : पृथ्वीराज
भुवनेश्वर : सच्चे लोगों द्वारा राजनीति से घृणा एवं संपन्न व प्रतिष्ठित लोगों में साहस के अभाव के कारण भ्रष्ट व अपराधी किस्म के लोग राजनीति को अपने कब्जे में रखे हुए है। इसी कारण इन्हें बाबा रामदेव के साथ हाथ मिलाकर भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने व उनका साथ देने के लिए ओड़िशा पतंजलि योग समिति द्वारा जनता का आह्वान किया गया है। समिति के प्रमुख कार्यकर्ता पृथ्वीराज प्रधान ने कहा कि तीन जून को भुवनेश्वर विधानसभा के समक्ष करीब पांच हजार लोग धरना पर बैठकर चार लाख करोड़ के काले धन की वापसी के लिए बाबा रामदेव द्वारा चलने वाले कार्यक्रम के साथ ओड़िशा के तहसील स्तर पर भी यह कार्यक्रम चलेगा। सरकार में बैठे लोगों को सद्बुद्धि देने के लिए इसी बीच बुद्धि शुद्धि यज्ञ का भी आयोजन किया जाएगा। बाबा को पागल कहने वाले नेताओं को वरिष्ठ नेता सीताकांत पंडा ने कहा कि देश के भ्रष्ट नेता पैसे के लिए पागल है तो स्वामी राष्ट्र के लिए। वर्ष 1857 के सिपाही विद्रोह के 90 साल बाद भारत स्वतंत्र हुआ, लेकिन पिछले एक वर्ष पहले रामलीला मैदान में भ्रष्टासुरों द्वारा बाबा एवं उनके समर्थकों को जिस तरह कुचलने की कोशिश की गई, इसकी जोरदार निंदा की गई और ठीक एक वर्ष के अंदर भ्रष्टाचाररियों को जवाब देने के लिए बाबा पुन: आंदोलन कर रहे हैं। दिल्ली में पांच हजार लोगों के साथ लाखों लोग एक साथ धरना पर बैठेंगे। इसमें साथ देने के लिए अनुरोध किया गया है।

No comments: