Sunday, May 27, 2012

राष्ट्र सेविका समिति का प्रशिक्षण शिविर संपन्न




राष्ट्र सेविका समिति का प्रशिक्षण शिविर संपन्न
भुवनेश्वर vsk राष्ट्र सेविका समिति के ओड़िशा शाखा की ओर से आयोजित प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में अखिल भारतीय राष्ट्र सेविका समिति की सह-संपादक सुलभा ताई देश पांड़े मुख्य अतिथि की रूप में उपस्थित थीं। उन्होंने कहा कि नारी शक्ति की उपेक्षा करने वाला समाज पतन की ओर जाता है। नारी शक्ति का युगों-युगों से बोलबाला रहा है। भारतीय समाज में नारी शक्ति को सदैव सम्मान का स्थान दिया गया है। आधुनिक समाज में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाली नारी का प्रदर्शन स्थानीय निलाद्री बिहार में आयोजित राष्ट्र सेविका समिति के प्रशिक्षण शिविर में देखने को मिला। इस शिविर में भाग लेने वाले प्रशिक्षार्थियों में से अधिकतर ने माना कि ऐसे आयोजन नारी शक्ति की महत्ता को उजागर करने के साथ उनमें आत्म विश्वास भरते हैं। राष्ट्र सेविका समिति की सदस्यों ने पथ संचालन में हिस्सा लिया।

No comments: