Saturday, May 19, 2012

गणित मेधा छात्रवृत्ति को 20 करोड़ की योजना

गणित मेधा छात्रवृत्ति को 20 करोड़ की योजना

भुवनेश्वर :vsk राज्य में गणित मेधा-छात्रवृत्ति के लिए सरकार द्वारा 20 करोड़ रुपये की योजना बनाए जाने की बात मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कही है। प्रदेश में गणित शिक्षा के प्रसार प्रचार के लिए यह मेधा छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि गणित के प्रसार-प्रचार बिना विज्ञान व प्रयुक्ति विद्या का विकास संभव नहीं है। राज्य सरकार के विद्यालय व गण-शिक्षा विभाग की ओर से पहली बार पठाणी सामंत गणित मेधा छात्रवृत्ति प्रदान की गई। इस मौके पर विद्यालय व गण-शिक्षा मंत्री प्रताप जेना विभागीय सचिव राकेश वर्मा, प्राथमिक शिक्षा निदेशक शुकदेव दास, इंस्टि्टयूट आफ मैथमेटिक्स के निदेशक ड़ा स्वाधीन पटनायक, माध्यमिक शिक्षा परिषद के निदेशक श्रीकान्त पृष्टि सहित अनेक मान्यगण उपस्थित थे। इस मेधा छात्रवृत्ति के लिए आयोजित की गई परीक्षा में कुल 1 लाख 93 हजार 560 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। जिसमें से योग्य विवेचित 7500 विद्यार्थियों को गणित मेधा-छात्रवृत्ति के लिए योग्य पाया गया था। राज्य सरकार ने अब से हर साल गणित मेधा-छात्रवृत्ति देने की घोषणा की है।

No comments: