Tuesday, May 22, 2012

आकाश का परीक्षण बुधवार

आकाश का परीक्षण आज
बालेश्वरvsk
संपूर्ण स्वदेशी ज्ञान कौशल से निर्मित जमीन से हवा में मार करने वाला कम दूरी का प्रक्षेपास्त्र आकाश का बुधवार को चांदीपुर के लांचिंग सेंटर (एलसी-2) से परीक्षण किए जाने की संभावना है। प्राप्त खबर के अनुसार स्वदेशी ज्ञान कौशल से निर्मित कम दूरी तक मार करने वाला प्रक्षेपास्त्र आकाश का बुधवार को किसी भी समय जमीन से हवा की ओर उड़ाया जाएगा। प्रक्षेपास्त्र को छोड़े जाने के पहले ही लक्ष्य नामक पायलेट विहीन विमान (पीटीए) को सबसे पहले हवा में उड़ाया जाएगा, इसके चंद मिनट बाद ही आकाश नाम की यह मिसाइल इस लक्ष्य नामक पीटीए को हवा में टारगेट कर छोड़ा जाएगा। सन् 1999 में सबसे पहले आकाश नामक इस मिसाइल का परीक्षण किया गया था। तब से लेकर इसका कई बार सफलता पूर्वक प्रायोगिक परीक्षण किया जा चुका है। आकाश मिसाइल के बारे में कहा जाता है कि यह मिसाइल 35 किमी. के दूरी तक किसी भी दुश्मन के विमान या मिसाइल को मार गिराने की ताकत रखता है।

No comments: